Home Blog Page 6

30+ Village Business Ideas in Hindi / गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 30 बेस्ट बिजनेस [2024]

Village Business Ideas in Hindi: यदि बिजनेस के नजरिये से देखें तो आज हमारे ग्रामीण इलाको में बिजनेस के नए-नए अवसर पैदा हो रहे है. जिन्हें पहचान कर यदि बिजनेस शुरू किया जाए तो लाखों की आमदनी किया जा सकता है.

आज के इस पोस्ट में मैं इन्ही बांतो को ध्यान में रखकर गाँव के लिए 30 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस लेकर आया हु जिसे आप अपने गाँव में शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है. गाँव के इन 30 बिजनेस में कुछ बिजनेस को बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है साथ ही कई बिजनेस ऐसे है जिन्हें बिना लागत के शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है.

Best Village Business ideas in Hindi

1. टेंट हाउस का बिजनेस – Tent Business Ideas in Hindi

इस आधुनिक यूग में टेंट हाउस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बन चूका है. वर्तमान में होने वाले शादी, व्याह, बर्थडे, पार्टी इत्यादि में टेंट हाउस का डिमांड खूब जोर सोर से किया जाता है. जिसके चलते टेंट की डिमांड 12 महिना चलते रहता है. यदि आप टेंट हाउस के बिजेनस को अपने गाँव में शुरू करना चाहते है तो इसमें मिनिमम 1 से 2 लाख की लागत लगाने की जरुरत पढ़ सकती है.

tent house business ideas in Hindi

टेंट हाउस के बिजनेस की ख़ास बात यह है इसके लिए आपको दुकान या शॉप की जरुरत नहीं है. इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने नजदीक के शहर में जाकर टेंट के सामान को खरीद सकते है. यदि आप इस बिजनेस में 5 गाँव को भी कवर करते है तो आप इनसे 20 से 30 हजार की आमदनी जरुर ले सकते है. टेंट हाउस का बिजनेस गाँव में चलने वाला एक बेस्ट बिजनेस आइडियाज (
gav me chalne wala business) है.

2. कबाड़ी का बिजनेस – Best Village Business Ideas

आज के समय में गांव के लिए कबाड़ी व्यापार बहुत ही लाभदायक है। कबाड़ी व्यापार एक यूनिक व्यवसाय है जिसे बहुत कम लोग करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, वे बहुत अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

scrap business ideas in Hindi

अगर आप कबाड़ी व्यापार को पिकअप या किसी भी 3 व्हीलर या 4 व्हीलर के माध्यम से करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि आपके पास बजट कम है, तो आप गाड़ी को किराए पर ले सकते हैं या सेकंड हैंड खरीदकर व्यापार शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों, कबाड़ी व्यापार में 50% से 60% तक का मुनाफा मार्जिन होता है। यदि आप रोज़ाना एक गांव को भी कवर करते हैं, तो महीने में 10 से 15 गांवों को आसानी से कवर कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। कबाड़ी का बिजनेस गाँव के लिए बेस्ट बिजेनस आइडियाज (Village Business Ideas in Hindi) है.

3. कपडा का बिजनेस – Cloth Shop Business in Hindi

ग्रामीण इलाको में अक्सर लोग कपडा की खरीदारी के लिए शहर में जाते है. ऐसे में यदि आप अपने गाँव में छोटा सा कपड़े का दुकान खोलते है तो एक अच्छा मुनाफा ले सकते है. कपड़े की बिजनेस की शुरुवात आप केवल 20 से 30 हजार रूपये में कर सकते है.

आप अपने घर में ही इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीक के शहर से होलसेल में कपड़े में 20 से 30 हजार रूपये में खरीदना होगा. होलसेल में कपड़े को खरीदकर आप चिल्हर में कपड़े को बेचकर एक अच्छा मुनाफा ले सकते है.

यह भी देखें:

शुरुवात में इस बिजनेस से आप 10 से 15 हजार की आमदनी ले सकते है. जैसे जैसे बिजनेस ग्रो होने लगे आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते है.

4. वेल्डिंग की दुकान – Welding shop in Hindi

वेल्डिंग शॉप का व्यवसाय एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति शुरू करके अच्छा आमदनी ले सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल वेल्डिंग वर्क का ज्ञान होना आवश्यक है. वेल्डिंग शॉप को आप केवल 10 से 20 हजार के लागत में शुरू कर सकते है.

Welding shop in Hindi

वेल्डिंग शॉप को शुरू करने के लिए आपको एक पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन, कटर और कुछ टूल्स की जरुरत होगी. जिसे आप अपने नजदीक के हार्डवेयर शॉप से खरीद सकते है. कम कीमत में ये मशीन केवल 5 से 6 हजार में आपको मिल जायेगा.

आजकल गाँव में भी लोहे के सामान जैसे खिड्खी, दरवाजे, पैनेल बॉक्स, पलंग इत्यादि का उपयोग जोर शोर से उपयोग किया जाता है. जिसके चलते वेल्डिंग वर्क और रिपेयरिंग वर्क की डिमांड हमेशा बना रहता है. आप इस बिजनेस को शुरू करके 15 से 20 हजार की आमदनी प्रति माह असानी से ले सकते है.

5. सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस – Cement Bricks Business in Hindi

आज के इस आधुनिक युग में सभी पक्के मकान में रहे है. चाहे शहर हो या गाँव सभी जगह सीमेंट ईट का उपयोग जोर सोर से किया जा रहा है. ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को अपनाते है तो आप एक अच्छा इनकम ले सकते है.

cement bricks business ideas in hindi

यदि आप ऐसा कोई व्यवसाय ढूंढ़ रहे हैं, जिसमें निवेश कम होता है और लाभ अधिक होता है, तो सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस आपके लिए उपयुक्त हो सकता है।

आज के समय में हर कोई पक्के घरों में रहने की इच्छा रखता है और प्रत्येक व्यक्ति घर निर्माण करना चाहता है। इन निर्माण कार्यों के लिए ईंटों की आवश्यकता होती है। यदि आप ईंट बनाने के व्यवसाय में कदम रखते हैं, तो सिर्फ 50,000 रुपये की मशीन के साथ आप सीमेंट ब्रिक्स निर्माण व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।

हम आपको यहां सिर्फ 50,000 रुपये की सीमेंट ब्रिक्स निर्माण मशीन दिखा रहे हैं, जिसे आप खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह व्यवसाय आप गांव में आसानी से शुरू कर सकते हैं और प्रारंभिक दिनों में महीने में 50,000 से 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

6. सब्जी क बिजनेस – Vegetable Business Ideas in Hindi

सब्जी व्यापार हमेशा चलने वाला व्यापार होता है जिसकी मांग साल भर बारह महीने तक बनी रहती है। इस व्यापार की विशेषता यह है कि आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं। यदि आपके पास बजट कम है, तो आप सब्जी ठेले के माध्यम से व्यापार कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बाजार में सब्जी बिक्री करके भी व्यापार कर सकते हैं।

Vegetable Business Ideas in Hindi

और यदि आपके पास अच्छी बजट है, तो आप सब्जी व्यापार को पिकअप या 4 व्हीलर गाड़ी के माध्यम से कर सकते हैं। इसमें आप अपने गाँव के साथ-साथ आसपास के 5 से 10 गाँवों को भी कवर कर सकते हैं। यह तुरंत मुनाफा देने वाला व्यापार होता है जो कभी भी मंदी नहीं होता है। इस व्यापार में 30 से 40% की मार्जिन का लाभ होता है।

7. ऑर्गनिक फार्मिंग – Organic Farming in Hindi

यदि आपके घर में एक बहुत बड़ा सा बगीचा है और आपको बागवानी करने में रुचि है, तो आप अपने घर में ही ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों को असानी से उगा सकते हैं और ऑर्गनिक फार्मिंग के बिजनेस को शुरू करके मोटा कमाई कर सकते हैं। आर्गेनिक फार्मिंग के इस व्यवसाय के लिए आपको खाली जमीन, खाद, मिट्टी, बीज, पानी, धूप, आदि की व्यवस्था करनी होगी।

Village Business Ideas in Hindi

आजकल वर्तमान में ऑर्गेनिक फल और सब्जियों की मांग बहुत अधिक बढ़ गया है। आप इन्हें अपने घर में आसानी से उगा सकते हैं। आप कुछ सब्जी विक्रेताओं के साथ समझौता करके सब्जियां बेचने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस व्यापार के माध्यम से आप प्रतिमाह 20 से 30,000 रुपये की कमाई बहुत आसानी से कर सकते हैं।

8. यूट्यूबर – Best Village Business in Hindi

आजकल गाँव में कई ऐसे यूट्यूबर हैं जो घर में रहकर ही अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आपके पास भी किसी विषय पर अच्छी जानकारी है, तो आप एक यूट्यूब चैनल बना कर इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस काम के लिए आपको एक अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होगी। आप इस काम की शुरुआत मोबाइल से भी कर सकते हैं।

Village Business Ideas in Hindi

अपने कौशल के अनुसार वीडियो बनाकर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करके काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप इस काम को घर से ही बैठकर कर सकते हैं और इसकी शुरुआत आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं। इसमें आप अपने रुचि को पूरा करते हुए साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

9. स्क्रीन प्रिंटिग बिज़नस – Screen Printing Business in Hindi

गाँव और छोटे कस्बों में स्क्रीन प्रिंटिंग व्यापार की शुरुआत करके अच्छी कमाई की जा सकती है। पिछले कुछ सालों में इसकी मांग में बहुत वृद्धि हुई है। आजकल गाँव में भी लोग शादी कार्ड, निमंत्रण पत्र, व्यापारिक पत्र, टी-शर्ट, पॉलिथीन, बैग आदि पर स्क्रीन प्रिंटिंग करवाते हैं।

स्क्रीन प्रिंटिंग व्यापार शुरू करने के लिए आपको स्क्रीन प्रिंटिंग के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति को बस 2 से 3 दिन की प्रशिक्षण से यह कार्य सीखना संभव है। हमारे चैनल ‘computervidya’ में स्क्रीन प्रिंटिंग के पूरे प्रशिक्षण वीडियो उपलब्ध हैं, आप हमारे चैनल पर जाकर इसे सीख सकते हैं।

स्क्रीन प्रिंटिंग व्यापार को आप केवल 5,000 रुपये की निवेश में शुरू कर सकते हैं। अगर आप अपने गाँव और आपके आस-पास के 4 से 5 गाँवों को कवर करते हैं, तो आप इस व्यापार से मासिक 20,000 से 30,000 रुपये की आय प्राप्त कर सकते हैं। स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस गाँव के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Village Business Ideas in Hindi) है

10. सिलाई सेंटर – Tailoring Business Ideas in Hindi

Village Business Ideas in Hindi: आजकल गांव में महिलाओं के लिए टेलरिंग कार्य बहुत लाभदायक साबित हो रहा है। महिलाएं सिलाई-कढ़ाई में रुचि रखती हैं और अपनी टेलरिंग दुकान खोल सकती हैं। यह व्यापार अत्यंत लाभप्रद हो सकता है और रोजगार का अच्छा विकल्प हो सकता है।

Tailoring Business Ideas in Hindi

मित्रों, सिलाई मशीन के द्वारा अनेक प्रकार का व्यापार किया जा सकता है, जैसे कि बैग की सिलाई, शर्ट-पैंट की सिलाई, सलवार सूट की सिलाई, पर्दे की सिलाई आदि, और इससे अच्छी आमदनी हासिल की जा सकती है।

यदि आपको पहले से सिलाई का कार्य आता है, तो यह कार्य आपके लिए और भी फायदेमंद साबित होगा। सिलाई कार्य शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी।

वैसे तो मित्रों, विभिन्न बजट की कई मशीनें उपलब्ध हैं, लेकिन हमने आपके लिए कम बजट में इस सर्वश्रेष्ठ मशीन का चयन किया है, जिसकी कीमत केवल 9,000 रुपये है। दोस्तों, आप इस मशीन को इंडिया मार्ट वेबसाइट पर खोजकर अपने घर मंगाकर इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते है.

11. पापड़ मेकिंग बिजनेस – Papad business ideas in Hindi

आमतौर पर पापड़ का उपयोग नाश्ते और भूख जगाने वाले खाद्य पदार्थों के रूप में किया जाता है। वर्तमान समय में घरेलू पापड़ की बहुत अधिक मांग है, और आज भी लोग हाथ से बने पापड़ खाना पसंद करते हैं। आप एक सरल घरेलू रेसिपी के माध्यम से पापड़ बना सकते हैं। इसके लिए आपको बनाने के लिए आवश्यक सामग्री किसी भी किराना दुकान से आसानी से मिल जाएगी।

Village Business Ideas in Hindi

पापड़ का व्यवसाय काफी पुराना है, लेकिन आजकल इस मॉडर्न युग में घरेलू व्यापार काफी बढ़ चुका है, इसलिए आप भी पापड़ का व्यापार करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

12. चॉइस सेंटर – Village Business in Hindi

मित्रों! यदि आप किसी गाँव, पंचायत या कस्बे में निवास करते हैं और वहाँ रहकर व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा अवसर है कि कॉमन सर्विस सेण्टर खोलकर हर महीने 20 से 30 हजार रुपये बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। भारत सरकार ने पिछले साल इस लक्ष्य को निर्धारित किया है कि देश के सभी क्षेत्रों में नए कॉमन सर्विस सेण्टर खोले जाएं, और इसी के तहत नए सीएससी खोले जा रहे हैं। इस परिस्थिति में, आप भी अपने गाँव में ही नए कॉमन सर्विस सेण्टर खोलकर इस व्यवसाय को कर सकते हैं।

30+ Village Business Ideas in Hindi / गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 30 बेस्ट बिजनेस [2024] computervidya

चॉइस सेण्टर एक ऐसी दुकान है जहाँ कंप्यूटर से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। चॉइस सेण्टर के सभी कार्यों के अलावा फोटोकॉपी, प्रिंटिंग, ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य भी किया जा सकता है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर सेटअप, ऑल इन वन प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको लगभग 30 से 40 हजार लागत आएगी. इस बिजनेस को शुरू करके आप 15 से 20 हजार की आमदनी ले सकते है.

13. ब्यूटी पार्लर बिजनेस – Beauty Parlor Business In Hindi

Village Business Ideas in Hindi: आजकल गाँव की महिलाएं अपने आस-पास के शहर या कस्बों में ब्यूटी पार्लर के लिए जाती हैं। लेकिन यदि आप इस व्यवसाय को अपने गाँव में ही शुरू करें, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद व्यापार साबित हो सकता है।

इस बिजनेस को आप घरेलू कार्यक्रमों के साथ-साथ पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं। इस व्यवसाय के लिए आपको मेकअप और ब्यूटी टिप्स की मूलभूत जानकारी होनी आवश्यक है। आप अपने नजदीकी शहर से ट्रेनिंग प्राप्त करके इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर का व्यापार आप 20 हजार रुपये के न्यूनतम निवेश से शुरू कर सकते हैं। प्रतिमाह आपकी कमाई 15 से 20 हजार रुपये तक हो सकती है।

14. आटा चक्की का बिजनेस – Ata Chakki Business ideas

दोस्तों आटा चक्की का व्यापार एक शानदार ग्रामीण व्यवसाय है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है और एक अच्छा मुनाफा ले सकते है. इस बिजनेस की ख़ास बात यह है इसे आप अपने घरेलु काम को करते हुए असानी से मैनेज कर सकते है.

Village Business Ideas in Hindi

यह एक सर्विस-आधारित व्यापार है और इसमें केवल एक बार ही निवेश की जरूरत होती है। वर्तमान में, मल्टी पर्पज आटा चक्की उपलब्ध है जिनकी कीमत 20 हजार से शुरू होती है, और वर्तमान में उपलब्ध आटा चक्की मशीन में गेहूं, चावल, दाल, हल्दी, धनिया आदि को पीसा जा सकता है। आटा चक्की मशीन की लागत 30 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके लिए दुकान के लाइसेंस और इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

हमने हमारे वीडियो में आटा चक्की व्यापार की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है, आप अधिक जानकारी के लिए उन वीडियो को देख सकते हैं।

15. चाट और गुपचुप सेंटर – Panipuri Business in Hindi

Village Business Ideas in Hindi: चाट और गुपचुप ऐसी वस्तु है जिसको देखते ही खाने का मन करने लगता है। विशेष रूप से बच्चे और महिलाएं जब इसे देखते हैं, तो वे बिना खाए नहीं रहते है। गुपचुप बनाने और बेचने का व्यापार बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह किसी भी मौसम और किसी भी स्थान पर असानी से चल सकता है। वर्तमान में गांव में भी गुपचुप और चाट खाने का प्रचलन बढ़ गया है, जिसके कारण गांव में भी इस व्यापार की बहुत मांग है।

आप 10,000 रुपये की शुरुआती निवेश से इस व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। इस व्यापार से प्रतिमासिक 20 से 30 हजार रुपये की कमाई हो सकती है।

16. वर्मी कम्पोस्ट का बिजनेस – Warmi Compost Business

गोबर खाद को केंचुआ खाद के रूप में भी जाना जाता है, जिसे 6-7 दिन पुराने गोबर को डेढ़ से दो फीट गड्ढे में सजाकर केंचुआ की सहायता से केंचुआ खाद बनाने की प्रक्रिया के अनुसार तैयार किया जाता है। जैविक और आर्गेनिक खादों में इसे सबसे उत्तम खाद माना जाता है।

30+ Village Business Ideas in Hindi / गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 30 बेस्ट बिजनेस [2024] computervidya
30+ Village Business Ideas in Hindi / गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 30 बेस्ट बिजनेस [2024] 10

यदि आपके पास खुद का एक एकड़ जमीन भी है, तो आप मात्र ₹10,000 से इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं और कंपोस्ट तो हर किसान की आवश्यकता होती है। साथ ही, आप ऑर्गेनिक खेती करने वालों को खाद की आपूर्ति करके इससे अच्छा लाभ उठा सकते हैं।

17. आचार का बिजनेस – Pickle Business in Hindi

आजकल हर घर में खाने में आचार का उपयोग किया जाता है, और बाजार में भी कई ब्रांड के आचार उपलब्ध होते हैं। लेकिन यदि आप किसी नए ब्रांड के उत्कृष्ट आचार को बाजार में लाने का प्रयास करें, तो वह आराम से बिक जाएगा। खासकर घर में बनाए गए देशी आचार की मांग काफी अधिक होती है। इस प्रकार, यदि आप अपने घर से ही आचार बनाकर बेचने का व्यापार शुरू करें, तो आप उनसे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Pickle Business in Hindi

आचार बनाने के लिए मार्केट में मशीनें भी उपलब्ध हैं, लेकिन आप शुरुआत में हाथों से ही आचार बनाकर व्यापार करें। आचार व्यापार को 30 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है, और इस व्यापार की शुरुआत में आप 10 से 20 हजार रुपये की आसानी से कमाई कर सकते हैं।

18. फैंसी स्टोर बिजनेस – Fancy Store Business in Hindi

Village Business Ideas in Hindi: आधुनिक जीवनशैली के कारण इस व्यवसाय की मांग हमेशा बनी रहती है। गांव में सोहाग भण्डार या फैंसी स्टोर की एक बड़ी मांग होती है। 30 हजार रुपये के निवेश से इसे शुरू किया जा सकता है। यह सूची में सबसे अच्छा व्यवसाय है जिससे आपको 30% तक की मार्जिन की लाभ प्राप्त हो सकती है। मासिक आय 20 से 30 हजार रुपये तक हो सकती है।

फैंसी स्टोर को गाँव और शहर सभी जगह शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस की ख़ास बात इसे आप अपने घर से मैनेज कर सकते है. इन बिजनेस में निवेश आप अपनी मर्जी से कर सकते है.

19. स्नेक्स कार्नर – Snacks Corner Business in Hindi

स्नेक्स कार्नर खाने पिने का एक उत्तम बिजनेस है जिसे कही भी कभी भी शुरू किया जा सकता है. स तरह के कारोबार में लगने वाला खर्च बहुत कम होता है और मुनाफा भी अच्छा होता है। दोस्तों, आपको इसे सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन कई लोग चाय बेचकर ही लाखों कमा रहे हैं। इसका एक उदाहरण आप कैफे कॉफी डे और टाटा कॉफी के आउटलेट में देख सकते हैं, जहां केवल कॉफी बेचकर ही करोड़ों का व्यापार हो रहा है।

यदि आप इतना बड़ा निवेश नहीं कर सकते, तो आप छोटे स्तर पर निवेश करके इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। यह व्यापार तत्परता से मुनाफा देने वाला व्यापार है और आप इसे 20 हजार रुपये में आसानी से शुरू कर सकते हैं। यह एक निःशुल्क लाभदायक व्यापार है और सबसे सरल तरीका है धन कमाने का। स्कूल, दफ्तर और चौक में इस व्यापार की बढ़ती हुई मांग होती है।

20. अगरबत्ती मेकिंग बिज़नस – Agarbatti Making Business in Hindi

हमारे देश में सभी समुदायों द्वारा अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है और अगरबत्ती एक ऐसा उत्पाद है जिसका प्रतिदिन घरों में उपयोग होने के कारण, इसकी मांग साल भर बनी रहती है। विशेष रूप से त्योहारों और धार्मिक स्थलों में इसकी मांग बहुत अधिक होती है।

अगरबत्ती व्यवसाय की शुरुआत के लिए आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन की आवश्यकता होगी, जो विभिन्न प्रकार की उपलब्ध होती हैं। यदि हम मैनुअल मशीन की बात करें, तो इसे 10 से 12 हजार रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, बाजार में बहुत सारे विभिन्न प्रकार की मशीनें उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीदकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Village Business Ideas in Hindi

दोस्तों, इस व्यवसाय के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल “computervidya” पर आइए। वहां पर हमने अगरबत्ती व्य

21. मछली पालन – Fish Farming in Hindi

Village Business Ideas in Hindi: आज के समय में मछली पालन का बिजनेस गाँव के लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है. जिसे पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों रूप से किया जा सकता है.

वर्तमान में केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसमें मछली पालन को सम्मिलित किया है। इस योजना के तहत बिजनेस करने वाले को 75% तक का ऋण दिया जायेगा और इसके साथ ही कुछ सब्सिडी भी उपलब्ध है। अगर आप कम खर्च में मछली पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें केवल ₹25,000 तक का खर्च आएगा और आप इससे ₹1,50,000 तक का लाभ कमा सकते हैं।

आप मार्केट में मछली को आसानी से ₹200 से ₹300 के बीच बेच सकते हैं। मछली पालन व्यवसाय में रोहू, कतला, भाकुर, सिल्वर, और नैना जैसे उन्नत जातियां शामिल हैं। आप अपने जिले के मछली पालन विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त करके इस शानदार बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

22. मशरुम की खेती – Mushroom Farming in Hindi

गाँव में मशरुम की खेती बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) है. मशरूम की फार्मिंग को आप अपने घर के छोटे से कमरे से शुरू कर सकते है. कमरे का आकार 10 फीट x 10 फीट या उससे बड़ा होना चाहिए. कमरे में हवा और प्रकाश की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. जिससे कमरे के तापमान को असानी से नियंत्रित किया जा सके।

Village Business Ideas in Hindi

यदि आप मशरूम फार्मिंग के व्यवसाय को शुरू करना चाहते है और केवल 50 से 60 हजार के लागत में शुरू कर सकते है तो उत्पादित मशरूम को बेचने पर आप 3,00,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

हमारे देश में मुख्यतः मशरूम की खेती को 2 प्रकार से किया जाता है जिसमे पहला है बटन मशरूम और दूसरा है छतरी मशरूम। मशरूम फार्मिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे YouTube चैनल “कंप्यूटर विद्या” पर जाएं। वहां पर हमने मशरूम फार्मिंग के लिए पूरी प्रशिक्षण वीडियो अपलोड की है, जिसे देखकर आप इस व्यवसाय को और अधिक अच्छी तरीके से समझ सकते हैं।

23. मुर्गी पालन – Hen Farming in Hindi

मुर्गी पालन भारत में दो प्रकार से किया जाता है। पहला है बायलर और दूसरा है देसी मुर्गी पालन। देसी मुर्गी पालन में बायलर के मुकाबले रख-रखाव और बीमारियों की शिकायत कम होती है। चाहे आप किसी भी प्रकार के मुर्गी पालन में रुचि रखें, आपको संबंधित प्रकार की मुर्गी फार्म में जाकर किसान के अनुभव सहित पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

अलग-अलग क्षेत्रों में मुर्गी पालन की विभिन्न नस्लें पाली जाती हैं, जो उस क्षेत्र के अनुसार उपयुक्त होती हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर में 6 दिनों का मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसकी शुल्क विभिन्न श्रेणियों के अनुसार 1000 से 2000 रुपये तक होती है। इसके साथ ही, आप पशुपालन निदेशालय के तहत मुर्गी पालन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देसी मुर्गी के लिए आपको 2.5 वर्ग फीट के जगह की आवश्यकता होती है।

एक चूजे की मूल्य ₹15 से ₹20 तक होती है और चूजे को 20 ग्राम से लेकर 2 किलो तक विकसित करने में चार से पांच महीने का समय लगता है। और दोस्तों, देसी मुर्गी की कीमत बायलर की कीमत से तीन गुना तक अधिक होती है। इसमें श्यामा, असल और स्वर्ण जैसी उन्नत नस्लें शामिल होती हैं। आप इस शानदार व्यवसाय को अपने क्षेत्र में शुरू करके 30 से 40,000 रुपये की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।

24. बकरी पालन – Got Farming in Hindi

बकरी पालन व्यवसाय में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 25-33 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाता है। बकरी पालन के लिए एक बकरी के लिए 12 वर्ग फुट और उसके बच्चों के लिए आठ वर्ग फुट का स्थान आवश्यक होता है। दूध और मांस उत्पादन के आधार पर, विभिन्न प्रजातियों की बकरियों का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में, विभिन्न प्रजातियों की बकरी का पालन उपयुक्त होता है, और व्यापार शुरू करने के लिए इसे ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है।

बकरी पौधों की हरी पत्तियों को खाना पसंद करती है। उनके बच्चे सात से बारह महीनों में पूरी तरह बढ़ जाते हैं। दुधवाली नस्ल में जखराना, सुरती, बरबरी, जमुनापारी और मांस उत्पादन करने वाली नस्लें मी, मारवाड़ी, उस्मानी, वाड़ी और सिरोही शामिल होती हैं।

25. प्लांट नर्सरी का बिजनेस – Plant Nursery Business in Hindi

Village Business Ideas in Hindi: प्लांट नर्सरी के व्यापार के लिए आपके पास जमीन और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए और यदि यह जमीन सड़क किनारे है, तो आप इस व्यापार में अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह व्यापार मात्र 10 हजार रुपये से भी कम निवेश पर शुरू किया जा सकता है।

Village Business Ideas in Hindi

इस व्यापार में फूलों, फलों और औषधीय पौधों की उन्नत विधि के द्वारा बीज या पौधों की खेती की जाती है, जिसे पौधों के अनुकूल खाद, मिट्टी और वातावरण में विकसित किया जाता है।

26. सैलून की दुकान – Salon Shoo Business in Hindi

हेयर सेलून का बिजनेस वर्तमान समय का सबसे डिमांडिंग बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप ग्रामीण इलाके में शुरू कर सकते है और एक अच्छा मुनाफा ले सकते है. वैसे तो सैलून का व्यापार ग्रामीण के साथ साथ सिटी के लिए भी अच्छा विकल्प है.

हेयर सेलून का बिजनेस करने के लिए आपको हेयर कटिंग, फेशियल, मेकअप, मसाज इत्यादि का ज्ञान होना आवश्यक है. इस काम को आप अपने नजदीक के सेलून में काम करके भी सिख सकते है. इस बिजनेस को आप केवल 20 से 30 हजार के मिनिमम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. इस बिजनेस से प्रतिमाह 20 से 25 हजार की आमदनी असानी से ले सकते है.

27. खाद और बीज की दुकान – Fertilizer & Seed Store in Hindi


Village Business Ideas in Hindi: ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की संख्या अत्यधिक होती है। उन्हें खेती के लिए खाद और बीज की आवश्यकता होती रहती है। अगर किसान को गांव में खाद और बीज उपलब्ध हो जाएं, तो वे शहर में जाकर इनकी खरीदारी करना पसंद नहीं करेंगे। यदि आप अपनी दुकान में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का लाभ किसानों को पहुंचाएंगे, तो अधिक से अधिक किसान आपसे ही खरीदारी करेंगे।

खाद और बीज की दुकान खोलने के लिए आपको कृषि में बीएससी की डिग्री होना आवश्यक होगी। छोटे स्तर पर खाद और बीज की दुकान शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये का निवेश की जरूरत होगी। खाद और बीज व्यापार से आप महीने में 20 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

28. कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस – Cold Storage Business

Village Business Ideas in Hindi: गांव और छोटे कस्बों में शहर की तुलना में फल और सब्जियों की खेती अत्यधिक मात्रा में होती है। हालांकि, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा की कमी के कारण फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। इस प्रकार, यदि कोल्ड स्टोरेज व्यवसाय गांव या छोटे कस्बों में शुरू किया जाए, तो इससे काफी अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। कोल्ड स्टोरेज की लागत अन्य व्यापारों की तुलना में अधिक होती है, हालांकि इससे प्राप्त होने वाला मुनाफा भी अत्यधिक होता है। कोल्ड स्टोरेज को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 5 से 10 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। इस व्यवसाय से आप मासिक रूप में 50 से लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं।

29. लाइवस्टोक फार्मिंग – Livestock Farming in Hindi

village best business in hindi: यदि आप पशुधन से जुड़े व्यापार करते हैं, जैसे गाय, भैंस, बकरी, खरगोश और मुर्गी इत्यादि का व्यापार करते हैं, तो इसे लाइवस्टॉक फार्मिंग कहा जाता है। इस व्यवसाय में पशुओं को बालकपन में कम पैसे में खरीदा जाता है। पशुओं को पालन-पोषण करने के बाद उन्हें अच्छे दामों में बेचा जाता है।

छोटे गांव या कस्बों के लिए यह व्यापार बहुत ही लाभदायक होता है। आप अपनी मर्जी के अनुसार बजट के अनुसार इस व्यापार को शुरू करके अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी लाइवस्टॉक फार्मिंग बढ़ने लगे, आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करके बहुत अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। लाइवस्टोक फार्मिंग गाँव के लिए बेस्ट विलेज बिजनेस आइडियाज (Village Business Ideas in Hindi) है.

30. साउंड सिस्टम का बिज़नस – Sound System Business in Hindi

Village Business Ideas in Hindi: साउंड सर्विस का बिजनेस गाँव में रहकर पार्ट टाइम में करने के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडियाज है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है. गाँव में होने वाले शादी, ब्याह, रामायण, उत्सव और छोटे-छोटे कार्यक्रमों में साउंड सिस्टम की आवश्यकता होती है।

इस प्रकार, आप इस व्यापार के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस व्यापार की प्रारंभिक लागत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक होती है। यह एक सेवा-आधारित व्यापार है, इसलिए इसमें एक बार निवेश करने की आवश्यकता होती है। इस व्यापार से आप महीने में 10 से 20 हजार रुपये की आसानी से कमाई कर सकते हैं।

31. चाय और नास्ता सेंटर

खाने पिने का बिज़नस ऐसा सदाबहार बिज़नस है. जिसे आप कही भी या कभी भी स्टार्ट कर सकते है. इस प्रकार के काम में लगने वाले लागत भी बहुत कम तथा मुनाफा अच्छा होता है. दोस्तों आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन कई लोग केवल चाय बेचकर ही लाखो कमा रहे है. इसका एक उदाहरण आप कैफे कॉफी डे और टाटा कॉफी के आउटलेट से लगा सकते है. जो केवल कॉफी बेचकर ही करोडो का बिज़नस कर रहे है. आप अगर इतना बड़ा निवेश नहीं कर सकते तो छोटे लेवल पर निवेश करके इस बिज़नस को शुरू कर सकते है.

यहबिज़नसतुरंतमुनाफादेनेवालाबिज़नसहैइसेआप 20 हजार रूपये में आसानी से शुरू कर सकते है. यह एक Risk Free Profitable Business है. पैसा कमाने का सबसे आसान बिज़नस है. स्कूल, दफ्तर, चौक में इस बिज़नस की अच्छी डिमांड रहती है.

भारत में नंबर 1 व्यवसाय कौन सा है?

यदि मुझे पूछा जाए की भारत का नम्बर 1 बिजनेस कौन सा है तो मैं कहूँगा की ऑनलाइन सेक्टर से जुड़े, टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस जैसे ई कॉमर्स, ड्राप शिपिंग बिजनेस आज के समय में भारत का नम्बर 1 बिजनेस बन गया है. इन बिजनेस की ख़ास बात इसे आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है. इन बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है.

इस बिजनेस के लिए ऑफिस या जगह मायने नहीं रखता है. इसमें बिजनेस 24 घंटे चलता रहता है. एक पर्टिकुलर एरिया नहीं पुरे विश्व को कवर करता है. अतः आज के समय में भारत का नम्बर 1 बिजनेस ई कॉमर्स बिजनेस है.

5 लाख में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

भारत में 5 लाख रूपये में बहुत से बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. 5 लाख रूपये में सर्विस बिजनेस, मैन्युफैक्चरिंग और डीलरशिप सभी प्रकार के बिजनेस किये जा सकते है. जिनकी सूची निचे दे रहा हु.

  • नोट बुक का व्यापार
  • अगरबत्ती का बिजनेस
  • होटल एंड रेस्ट्रोरेन्ट का व्यापार
  • होलसेल का बिजनेस
  • कपड़े का शॉप
  • फैंसी की शॉप
  • जूता चप्पल की दुकान
  • ब्रेड का व्यवसाय
  • पापड़ का व्यवसाय
  • कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस
  • इलेक्ट्रॉनिक शॉप
  • रेडीमेड कपडा का दूकान

दुनिया की सबसे सफल कंपनी कौन सी है?

दुनियाँ की सबसे सफल कंपनी में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन, टेस्ला इत्यादि का नाम आता है. इसके साथ भारत के सफल कंपनी में रिलायंस, एयरटेल, टाटा इत्यादि का नाम उभर के आता है.

गाँव में कौन सा बिजनेस करें – Village me Konsa Business kare


गाँव में किस व्यापार को शुरू किया जाए, यह एक व्यक्तिगत और स्थानिक फैसला है। गाँव के आवासीयों की आवश्यकताओं, स्थानीय पर्यावरण, रुचियों और योग्यताओं पर निर्भर करेगा। हालांकि, कुछ व्यापारिक विचारों को ध्यान में रखकर कुछ उदाहरण दिए जा सकते हैं:

  1. कृषि उत्पादों की खेती: गाँव में कृषि व्यापार एक अच्छा विचार हो सकता है, जहां आप फसलों की खेती और उत्पादों को मंडी में बेचकर कमाई कर सकते हैं।
  2. पशुधन व्यापार: पशुओं की खेती और दूध, मांस, अंडे, चर्म और अन्य उत्पादों की विपणन करके आप गाँव में पशुधन व्यापार कर सकते हैं।
  3. स्वदेशी उद्योग: गाँव में हाथ से बनाए जाने वाले उत्पादों का विपणन करने का विचार भी उचित हो सकता है। इसमें मिट्टी के बर्तन, गर्मी से बचाने वाले जूते, बंदरगाह के उत्पाद आदि शामिल हो सकते हैं।
  4. प्रशिक्षण संस्थान: यह गाँव के लिए बेस्ट बिजनेस है आप अपने घर में कोचिंग सेण्टर का काम करके अच्छा मुनाफा ले सकते है.

FAQ

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) में खाद बीज की दुकान, आटा चक्की, किराना दुकान, फैंसी शॉप, गुपचुप सेण्टर, कपडा दुकान और टेंट हाउस का व्यवसाय शामिल है. आप एरिया के हिसाब से और बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी ग्रामीण व्यवसाय को शुरू करके आमदनी ले सकते है.

गांव में कौन सा धंधा करना चाहिए?

गाँव में धंधा करने के लिए बहुत से विकल्प है जिनकी सूची निम्न है:
1. टेंट हाउस का बिजनेस
2. स्क्रीन प्रिंटिंग का बिजनेस
3. ई मित्र
4. कपड़े की दुकान
5. फैंसी शॉप
6. साउंड सर्विस क बिजनेस
7. आटा चक्की का व्यवसाय
8. सब्जी का बिजनेस
9. चॉइस सेण्टर
10. खाद बिज भंडार

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाला बिजनेस में बहुत से विकल्प है जिसे आप अपने एरिया में स्टार्ट करके मोटी आमदनी ले सकते है.
1. टेंट हाउस का बिजनेस
2. किराना की दुकान
3. सोहाग भंडार
4. डेली नीड्स
5. सब्जी की दुकान
6 . कपड़े का व्यापार
7. सिलाई सेण्टर
8. ब्यूटी पार्लर
9. सेलून की दुकान
10. नास्ता शॉप

कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले धंधे में निम्न विकल्प है [सूची]
1. खाने पिने से जुड़े बिजनेस
2. होटल एवम् रेस्ट्रोरेन्ट का बिजनेस
3. बच्चो से जुड़े बिजनेस
4. नए फैशन, कपडा से जुड़े बिजनेस
5. स्कूल का बिजनेस
6. सुपर मार्किट का बिजनेस
7. ऑनलाइन ई कॉमर्स का बिजनेस

सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?

भारत में बहुत से ऐसे व्यापार है जो बहुत ही सस्ते और टिकाऊ है जिनकी सूची निचे दे रहा हु.
1. चाय की दुकान
2. सब्जी का बिजनेस
3. गुपचुप की शॉप
4. फ़ास्ट फ़ूड शॉप
5. डेली नीड्स
6. पोहा जलेबी का बिजनेस
7. फल का बिजनेस
8. नास्ता सेंटर
9. जूस की दुकान

सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

सबसे तेज चलने वाला बिजनेस जो तुरंत मुनाफा देते है ऐसे बिजनेस की सूची आपको निचे दे रहे है.
1. जनरल स्टोर
2. फ़ास्ट फ़ूड शॉप
3. आइसक्रीम पार्लर
4. गोलगप्पे सेंटर
5. चाय नास्ता की बिजनेस
6. सब्जी का व्यपार
7. फल का व्यापार

सबसे तगड़ा बिजनेस कौन सा है?

आज के समय में सबसे तगड़ा बिजनेस में ई कॉमर्स, सुपर मार्किट, रेडीमेड कपड़े की शॉप, फ़ास्ट फ़ूड स्टोर, होटल और रेस्ट्रोरेन्ट बिजनेसम, ट्रांसपोर्ट सर्विस इत्यादि है.

बेस्ट बिजनेस क्या है?

बेस्ट बिजनेस वे बिजनेस है जो सभी सीजन में सभी जगह में चलता है आइये बेस्ट बिजेनस की कुछ सूची देता हु जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके खूब मुनाफा ले सकते है.
1. टेंट हाउस का बिजनेस
2. सब्जी का बिजनेस
3. डेली नीड्स का बिजनेस
4. होटल का बिजनेस
5. सुपर मार्किट
6. ई कॉमर्स स्टोर
7. फ़ास्ट फ़ूड का शॉप

आज आपने जाना :-

तो मुझे पूरी आशा है आज का यह मेंरा लेख 30+ Village Business Ideas in Hindi / गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 30 बेस्ट बिजनेस [2024] आपको जरुर पसंद आया होगा. यदि आपका इस लेख 30+ Village Business Ideas in Hindi [2024] से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट जरुर करें. यदि आप भी गाँव में बेस्ट बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) शुरू करना चाहते है तो आप मुझे कमेंट करें.

इसी प्रकार के न्यू बिज़नस आइडियाज, ग्रामीण बिज़नस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस इन विलेज, गाँव के लिए बेस्ट बिज़नस आइडियाज के लिए आप मेरे YouTube चैनल Computervidya और मेरा दूसरा वेबसाइट Nayabusiness.in विजिट जरुर करें. इसी प्रकार के ग्रामीण बिज़नस आइडियाज को अपनाकर अपना भविष्य उज्जवल करें! धन्यवाद !……

पॉपुलर पोस्ट्स