Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? – ChatGPT in Hindi

Chat GPT एक एडवांस चैटबॉट है जिसने लांच होते ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में बूम कर दिया है. चैट जीपीटी ने 3 से 4 महीने ही करोडो यूजर बना लिए है. यह कंप्यूटर साइंस के लिए एक नया परिवर्तन है. लोगो का यह भी कहना है यह टेक्नोलॉजी गूगल को ख़त्म कर सकता है तो दोस्तों अतः आज के इस पोस्ट में हम आपको चैट जीपीटी क्या है और कैसे काम करता है – What is ChatGPT in Hindi के बारें में विस्तार से बताएँगे.

चैट जीपीटी की जानकरी के साथ साथ Open AI Kya Hai Hindi, Chat GPT के विशेषताएं और सीमाएं, गूगल सर्च इंजन, Chat GPT के मालिक इत्यादि के बारें में विस्तार से बताएँगे.

अनुक्रम --दिखाएँ --

चैट जीपीटी क्या है? – What is Chat GPT in Hindi

Chat GPT एक चैटबॉट (chatbot) है. जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है. चैट जीपीटी विभिन्न भाषाओं में यूजर से बात करता है उसके प्रश्नों का उत्तर देता है. Chat GPT का पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है.

ChatGPT in Hindi

Chat GPT सामान्य भाषा में गूगल की तरह सर्च इंजन का काम करता है. गूगल के माध्यम से हमें इनफार्मेशन के लिए वेबसाइट के लिंक प्राप्त होते है जबकि Chat GPT हमें डायरेक्ट उत्तर दे देता है. यह वेबसाइट का लिंक नहीं देता है.

नामचैट जीपीटी (ChatGPT)
डेवलपरOpenAI (USA)
प्रकारचैटबॉट Chatbot
लाइसेंसProprietary
लॉच30th November, 2022
CEOSam Altman
वेबसाइटchat.openai.com

चैटजीपीटी का फुल फॉर्म (Chat GPT Full Form)

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म “चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर” (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है. यह नए ज़माने का AI चैटबोट है जिससे सभी प्रकार के प्रश्न का उत्तर लिया जा सकता है.

Chat GPT को 22 नवम्बर 2022 को लांच किया गया है. यह एक OpenAI से बनया गया है. इसका ऑफिसियल साईट https://chat.openai.com/ है जिसमे आप अपने GMail से लॉग इन करके उपयोग कर सकते है. अभी तक 4 मिलियन से भी अधिक लोग इसका उपयोग शुरू कर चुके है.

चैट जीपीटी का मालिक कौन है?

चैट जीपीटी किसी भी व्यक्ति या संगठन का संपत्ति नहीं है. यह एक बहुत बड़ा language model है जिसे OpenAI के द्वारा बनाया गया है. यह एक AI रिसर्च लैब है. यह लैब गैर लाभकारी OpenAI इकाई के अन्दर कार्य करता है.

चैट जीपीटी को OpenAI के टॉप लैंग्वेज मॉडल 3.5 और GPT-4 से बनाया गया है.

Chat GPT को किसने बनाया? 

Chat GPT को बनाने वाली कंपनी का नाम OpenAI है जो बहुत बड़े लेवल में मशीन लर्निंग पर काम करता है. Chat GPT को 22 नवम्बर 2022 को लांच किया गया है. चैट जीपीटी को OpenAI ने अपने टॉप लैंग्वेज मॉडल 3.5 और GPT-4 से बनाया गया है.

OpenAI क्या है?

OpenAI एक अमेरिकी AI रिसर्च लैब है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लेटेस्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में काम करता है. Open AI को गैर लाभकारी (OpenAI Incorporated) और लाभकारी सहायक निगम (Open AI Limited) मिलकर चलते है.

Open AI विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस को चलाते है जिसमे चैट जीपीटी (Chat GPT) भी शामिल है. जो एक AI चैटबॉट है जो यूजर के सभी सवालो के जवाब देता है.

Open AI संगठन की स्थापना सन 2015 में इल्या सुतस्केवर (Ilya Sutskever) और ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने किया था. ओपन एआई सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट के Azure-based supercomputing platform पर चलाया जाता है. इसमें सैम ऑल्टमैन और एलोन मस्क की सह-अध्यक्षता थी और सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, रीड हॉफमैन, जेसिका लिविंगस्टन, एलोन मस्क, इल्या सुतस्केवर, वोज्शिएक ज़रेम्बा फाइनेंस घोषित किया था.

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

चैट जिपीटी एक ऑनलाइन सर्विस है जिसका उपयोग आप अपने वेबसाइट या मोबाइल एप्प में कर सकते है. चैट जिपीटी से आप अपने घंटो के काम को चुटकी में कर सकते है. चैट जिपीटी से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसकी जानकरी निचे दे रहे है:

  • सेवा प्रदान करना: चैट जिपीटी के मदद से आप विभिन्न काम को चुटकी में कर सकते है. यदि आप अपने ग्राहक को चैट जिपीटी से सर्विस देकर अच्छा मुनाफा ले सकते है.
  • YouTube विडियो से: चैट जिपीटी के मदद से आप अपने youtube चैनल के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते है. विडियो के टाइटल, टैग और कीवर्ड की रिसर्च कर सकते है. जिससे आप जल्दी से जल्दी seo फ्रेंडली विडियो तैयार कर सकते है.
  • ब्लॉग्गिंग से: चैट जिपीटी के माध्यम से आप ब्लॉग लिख सकते है जहाँ एक अच्छे ब्लॉग लिखने में 3 से 4 दिन का समय लगता था आज चैट जिपीटी की मदद से आप मिनट में आर्टिकल लिख सकते है.
  • वेब डेवलपमेंट & कोडिंग से: चैट जिपीटी के मदद से आप असानी से किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कोडिंग कर सकते है. जिसका उपयोग आप अपने डेवलपमेंट के कार्य में असानी से कर सकते है.
  • फ्रीलांसिंग करके: चैट जिपीटी के माध्यम से आप फ्रीलांसिंग वर्क को असानी से कर सकते है. 

चैट जीपीटी क्या क्या काम कर सकता है?

चैट जीपीटी (Chat GPT) एक एडवांस्ड AI सिस्टम है जो विभिन्न प्रकार के काम को कर सकता है. यह लगातार विकसित हो रहा है जिससे इसकी क्षमता लगातार बढ़ रहा है. इसके द्वारा किये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण काम की जानकरी निचे दे रहे है:

  • निबंध लिखना: चैट जीपीटी विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट जैसे एजुकेशन, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, विज्ञानं और सामाजिक विषय पर निबंध लिख सकता है.
  • प्रश्न के उत्तर देना: चैट जीपीटी से आप विभिन्न सवाल के उत्तर पा सकते है. आप चैट जीपीटी से लगभग सभी विषय पर प्रश्न के उत्तर पा सकते है.
  • YouTube विडियो स्क्रिप्ट: यह Youtube विडियो के लिए स्क्रिप्ट लिख के दे सकता है आप अपने Youtube चैनल के अनुरूप विषय पर चैट जीपीटी से विडियो स्क्रिप्ट लिखवा सकते है. विडियो के स्क्रिप्ट के अलावा आप यूट्यूब चैनल के लिए कीवर्ड, डिस्क्रिप्शन, टैग इत्यादि काम भी ले सकते है.
  • ब्लॉग आर्टिकल: आप चैट जीपीटी से ब्लॉग आर्टिकल, कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते है. इसके माध्यम से आप ब्लॉग के लिए टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग, पैराग्राफ इत्यादि असानी से लिखवा सकते है.
  • बायोग्राफी: चैट जीपीटी के माध्यम से प्रमुख और प्रसिद्ध लोगो की बायोग्राफी लिखवा सकते है. यह व्यक्ति के जीवन से जुड़े तथ्य, कार्य और योगदान की जानकारी लिख सकता है.
  • कवर लेटर: यह नौकरी और आवेदन के लिए रिज्यूम, बायोडाटा के लिए प्रोफेशनल कवर लेटर को लिख सकता है.
  • SEO: चैट जीपीटी के माध्यम से ब्लॉग, Youtube चैनल और वेबसाइट इत्यादि की SEO कर सकता है.
  • भाषा: चैट जीपीटी से सभी काम को आप विभिन्न लैंग्वेज में काम ले सकते है. आपके कल्चर और भाषा के अनुरूप चैट जीपीटी काम करके दे सकता है.

चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी AI पर आधारित एक भाषा मॉडल है. जो मानव के तरीके से शब्द और अर्थ को समझता है और भावनाओं के साथ उत्तर को प्रस्तुत करता है. चैट जीपीटी टेक्स्ट इनपुट लेकर AI के माध्यम से जवाब देता है.

चैट जीपीटी में एक लम्बा शब्दों का सीरिज उपलब्ध है जिसे “गेनरेटिव प्री-ट्रेनिंग” भी कहा जाता है. अर्थात Chat GPT में पहले से बहुत सारें टेक्स्ट डाटा को स्टोर करके रखा गया है. जिसमे उपलब्ध जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी प्रश्नों के उत्तर देता है.

चैट जीपीटी को अच्छे से काम करने के लिए उसमे “रीइन्फोर्समेंट लर्निंग विद ह्यूमन फीडबैक” (आरएलएचएफ) तकनीक का उपयोग किया जाता है. जिसमे मानव आधारित दिशा निर्देश के लिए RLHF मानव प्रदर्शन और वरीयता  तुलना का उपयोग किया जाता है. इस प्रशिक्षण में ChatGPT को GPT-3.5 को उपयोग किया गया है.

चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें- How to use Chat GPT

चैट जीपीटी (Chat GPT) को वेबसाइट या मोबाइल एप्प में उपयोग किया जा सकता है. वेबसाइट में इसका उपयोग करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://chat.openai.com/ में विजिट कर सकते है. इसमें आप जीमेल के माध्यम से अकाउंट बना सकते है.

चैट जीपीटी में अकाउंट बनाकर आप चैट बॉक्स में प्रश्न डाल सकते है जिसके आधार पर चैट जीपीटी उत्तर देता है. चैट जीपीटी का उपयोग आप नई जानकारी लेने, प्रश्न का जवाब लेने, सुझाव लेने या किसी प्रकार के समस्या को ठीक करने में हेल्प ले सकते है.

Chat GPT को कब लांच किया गया?

चैट जीपीटी (Chat GPT) का पहला वर्शन 30 नवम्बर 2022 को लांच किया गया था. इसे अमेरिका के Open AI नमक संगठन से बनाया है. जिसे गैर लाभकारी (OpenAI Incorporated) और लाभकारी सहायक निगम (Open AI Limited) मिलकर चलाते है.

चैट जीपीटी किस देश का है?

चैट जीपीटी को सयुक्त राज्य अमेरिका के एक रिसर्च संगठन ने बनाया है जिसका नाम Open AI है. Open AI रिसर्च संगठन को सन 2015 में Elon Musk, Greg Brockman, Ilya Sutskever, Wojciech Zaremba, और Sam Altman ने स्थापित किया था.

चैट जीपीटी (Chat GPT) एक भाषा मॉडल है जिसके चलते यह किसी विशेष देश या राज्य तक सिमित नहीं है. वर्तमान में Open AI रिसर्च संगठन ने चीन और रूस सहित कुछ देश को इसके उपयोग से बाहर रखा है. इन देशो के यूजर चैट जीपीटी (Chat GPT) का उपयोग करने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल में VPN का सहारा ले सकते है.

आतः आप समझ सकते है चैट जीपीटी (Chat GPT) किसी भी देश से संबधित नहीं है लेकीन इसे अमेरिका के Open AI नमक संगठन ने बनाया है.

चैटबॉट और चैट जीपीटी में क्या अंतर है?

कन्वर्सेशन-बेस्ड टेक्नोलॉजीज का उपयोग चैट जीपीटी और चैटबॉट दोनों ही करते है. लेकिन इन दोनों के बिच में काफी अंतर है जिसकी जानकरी निचे दे रहे है:

Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? - ChatGPT in Hindi computervidya

ChatBot

चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो इनपुट किये जाने वाले टेक्स्ट के जरिये उपयोगकर्ता से बातचीत करता है. चैटबॉट में पहले से डिफाइन किये गए नियम और रिस्पांस को स्टोर किया जाता है जिसके जरिये वह यूजर से कम्यूनिकेट करता है. इसका मुख्य काम केवल यूजर को विशिष्ट जांनकारी देना होता है.

Chat GPT

चैट जीपीटी एक एडवांस्ड AI भाषा मॉडल है. जो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और जेनरेशन जैसे कार्य करता है. यह AI चैटबॉट लार्ज स्केल डेटाबेस से इनफार्मेशन लेता है. यह विभिन्न कल्चर, लैंग्वेज और भावनाओं को समझता है. चैटबॉट के तुलना में चैट जीपीटी (Chat GPT) अधिक फ्लेक्सिबल और इंटेलिजेंट है. यह यूनिक रिस्पोंस को जनरेट करता है.

Chat GPT कैसे Download करे?

OpenAI के द्वारा बनाये गए ChatGPT को डाउनलोड (chat gpt download) नहीं किया जा सकता है. यह सीधे Open AI के सर्वर से चलता है. यह एक ऑनलाइन सर्विस है जो वेब ब्राउज़र में कार्य करता है.

आप कंप्यूटर या मोबाइल में ChatGPT का उपयोग किसी वेब ब्राउज़र या मोबाइल एप्लीकेशन (chat gpt app) के जरिये कर सकते है. आप ओपन एआई का वेबसाइट में जाकर इसके API विवरण और दिशा निर्देश को देख सकते है.

Open AI की ऑफिसियल ववेबसाइट का लिए “https://www.openai.com” है जिसे आप मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में डालकर ओपन कर सकते है और ChatGPT का उपयोग कर सकते है.

चैट जीपीटी और गूगल में क्या अंतर है?

चैट जीपीटी और गूगल दोनों अलग-अलग टेक्नोलॉजी है. दोनों की कंपनी अलग-अलग है. गूगल एक सर्च इंजन है जो यूजर द्वारा दिए गए इनपुट से जुड़े वेबसाइट की लिंक प्रस्तुत करता है जबकि चैट जीपीटी एक लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल है जो AI बेस्ड है. यह यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट का सीधे सीधे उत्तर देता है.

chat gpt vs google in hindi

Chat GPT

  • यह अमेरिका के Open AI रिसर्च संगठन द्वारा विकसित है.
  • चैट जीपीटी AI पर आधारित टेक्नोलॉजी है.
  • कल्चर और लैंग्वेज के अनुसार काम करता है.
  • दिए गए इनपुट के उत्तर देता है.
  • स्क्रिप्ट और कंटेंट राइटिंग कर सकता है.

Google

  • इसे गूगल इंक. ने बनाया है.
  • यह सर्च इंजन है जो वेबसाइट या वेब पेज की लिस्ट शो करता है.
  • यूजर के दिए गए इनपुट के अनुसार वेबसाइट की लिस्ट देता है.
  • इनफार्मेशन का उपयोग करता है, खोज करता है और उससे जुड़े सर्विस देता है.
क्या चैट जीपीटी गूगल को ख़त्म कर देगा? – Will Chat GPT Kill Google

अमेरिका के Open AI संगठन द्वारा निर्मित Chat GPT एक एडवांस्ड पावरफुल लैंग्वेज मॉडल है. लेकिन चैट जीपीटी को गूगल को समाप्त करने के लिए नहीं बनाया है. गूगल एक सर्च इंजन है जो बहुत ही पावरफुल और एडवांस्ड है. दोनों टेक्नोलॉजी अलग अलग कार्य को सम्पादित करते है और इनके अनेक फायदे है.

गूगल का मुख्य कार्य सर्च इंजन है जो इन्टरनेट में उपस्थित जानकारी के वेबसाइट को एक लिस्ट प्रोवाइड करता है. यह स्वयं जानकारी नहीं देता है. जबकि चैट जीपीटी स्वयं ही आंसर देता है. चैट जीपीटी का मुख्य काम कंटेंट राइटिंग, अनुवाद, स्क्रिप्ट राइटिंग और यूजर से कम्यूनिकेट करना है.

चैट जीपीटी के विशेषताएं (Advantage of Chat GPT)

चैट जीपीटी में बहुत से विशेषताएं है जिसकी जानकरी निचे दे रहे है:

  • विस्तृत और व्यापक इनफार्मेशन
  • बातचीत में निपुण
  • पूर्व संवाद प्रणाली
  • कंटेंट राइटिंग
  • स्क्रिप्ट राइटिंग
  • प्रश्नों के जवाब

चैट जीपीटी के सीमाएं (Disadvantage of Chat GPT)

  • उपलब्ध डाटा के हिसाब से जवाब – नया लेटेस्ट डाटा नहीं
  • विचारशीलता की सीमा
  • निर्णय या विचार करने की क्षमता नहीं
  • कभी कभी गलत और असंगत उत्तर
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें :

FAQ

Chat GPT क्या है?

Chat GPT एक बड़ा लैंग्वेज मॉडल है जो AI बेस्ड काम करता है. Chat GPT यूजर के दिए इनपुट का जवाब विभिन्न भाषा में भावनात्मक तरीके से देता है. इसे ओपन ए आई ने बनाया है.

Chat GPT का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?

Chat GPT का उपयोग बातचीत आधारित ऐप्स, सेवाएं और विक्रेता ऐप्स में किया जाता है। इसके माध्यम से निबंध, अनुवाद, कम्युनिकेशन और कंटेंट राइटिंग में किया जाता है.

Chat GPT की विशेषताएँ क्या हैं?

Chat GPT एक बड़े लेवल में ट्रेंड भाषा मॉडल है जो AI पर आधारित है यह किसी भी इनपुट को उसके लैंग्वेज और भाव के हिसाब से जवाब देता है.

Chat GPT के फायदे क्या हैं?

Chat GPT के माध्यम से उसे निबंध, स्क्रिप्ट, कंटेंट, टैग, SEO इत्यादि असानी से कर सकता है.

क्या चैट जीपीटी डाटा स्टोर करता है?

चैट जीपीटी ऑनलाइन सर्वर से चलता है यह डाटा को स्टोर नहीं करता है.

चैट जीपीटी के बाकी विकल्पों से कैसे अलग है?

चैट जीपीटी बहुत बड़े आकार के भाषा मॉडल है जिसे ओपनएआई द्वारा प्रशिक्षित किया है. इसके बड़े आकर और ग्लोबल संवाद यूनिट (जीएसयू) अन्य विकल्प से बेहतर बनाता है.

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे आशा है मेरा यह प्रयास की  Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है? आपको पसंद आया होगा. आज के इस लेख में हमने ChatGPT Kya Hai, what is chat GPT in Hindi, chat gpt login, chat gpt kaise use kare, चैट GPT ओपन एआई, how Chat GPT works?, how to use chat gpt, चैट जीपीटी के गुण और सीमाएं के बारें में विस्तार से जानकरी दिया है.

यदि आपको इस Chat GPT Kya Hai में कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट करना ना भूले. इसी प्रकार के नए टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर नोट्स की हिन्दी में जानकारी और नए बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप आइडियाज के लिए मेरे YouTube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

यह भी पढ़े:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here