Microprocessor क्या है? और इसके विकास, भाग, कार्य, प्रकार और जनरेशन के हिन्दी नोट्स / Processor in Hindi

प्रोसेसर एक प्रकार का चीप (chip) होता हैं जो की मोबाइल, computer, लैपटॉप आदि गैजेट्स में प्रयोग किया जाता हैं और सभी गैजेट्स का प्रोसेसर एक प्रमुख अंग होता हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रोसेसर क्या है?(What is Processor in Hindi) प्रोसेसर के इतिहास, विकास, भाग, कार्य और जनरेशन के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे। यदि आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो माइक्रो प्रोसेसर का यह हिन्दी नोट्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

प्रोसेसर क्या हैं (what is processor in Hindi?)

प्रोसेसर एक प्रकार का चीप (chip) होता हैं जो की मोबाइल, computer, लैपटॉप आदि गैजेट्स में प्रयोग किया जाता हैं और सभी गैजेट्स का प्रोसेसर एक प्रमुख अंग होता हैं। ये हार्डवेयर और software के बीच होने वाले गतिविधियों को समझाता हैं। प्रोसेसर हमारे और computer के बीच होने वाली हर गतिविधियों को समझता हैं तब जाकर computer हमारी दो हुई commands को समझ पाता हैं और उस पपर काम करके हमें जो जानकारी चाहिए उसे screen पर show करता हैं।

micro processor in hindi

हमारे और computer के बीच का माध्यम हैं प्रोसेसर , हमारे दिए गए commands को computer को इसके भाषा में समझाता हैं और फिर हमारा काम computer सॉफ्टवेयर की मदद से करके देता हैं। जो हम माउस या keyboard के द्वारा निर्देश देते हैं उसके आधार पर, करके देता हैं। इसीलिए प्रोसेसर को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते हैं यानी CPU कहते हैं। और इसे computer, Mobile का दिमाक भी कहा जाता हैं।

प्रोसेसर का इतिहास (History)

प्रोसेसर का इतिहास नीचे दिया गया हैं यह बहुत अर्से से चला आ रहा हैं बहुत सारी कंपनियों ने बहुत सारे प्रोसेसर बनाए तथा नए नए तकनीकों का इस्तेमाल किया जिससे कार्य करने की क्षमता को बढ़ाया जा सके और आज भी बहुत सारे नए नए प्रोसेसर लॉन्च किए जा रहे है आज के उपयोग के आधार पर design किया हुआ। नीचे प्रोसेसर के इतिहास की सूची हैं जिससे पता लगाया जा सकता हैं की कैसे प्रोसेसर continue upgrade होते जा रहा हैं समय के साथ साथ चल रहा हैं।

  1. 1823 : बैरन जॉन्स जैकब बर्जेलियस ने सिलिकॉन (सी) की खोज की, जो आज प्रोसेसर का मूल घटक है।
  2. 1903 : निकोला टेस्ला ने 1903 में “गेट्स” या “स्विच” नामक इलेक्ट्रिकल लॉजिक सर्किट का पेटेंट कराया।
  3. 1948 : 1948 में जॉन बार्डीन , वाल्टर ब्रेटन और विलियम शॉक्ले ने पहले ट्रांजिस्टर का पेटेंट कराया।
  4. 1958 : फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर के रॉबर्ट नॉयस और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के जैक किल्बी द्वारा पहला कामकाजी एकीकृत सर्किट विकसित किया गया था । पहले आईसी का प्रदर्शन 12 सितंबर, 1958 को हुआ था।
  5. 1965 : 19 अप्रैल, 1965 को, गॉर्डन मूर ने एकीकृत परिपथों के बारे में एक अवलोकन किया जिसे मूर के नियम के रूप में जाना गया ।
  6. 1968 : Intel Corporation की स्थापना 1968 में रॉबर्ट नोयस और गॉर्डन मूर द्वारा की गई थी।
  7. 1969 : एएमडी (एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस) की स्थापना 1 मई, 1969 को हुई थी।
  8. 1971 : टेड हॉफ की मदद से इंटेल ने 15 नवंबर, 1971 को दुनिया का पहला माइक्रोप्रोसेसर , इंटेल 4004 पेश किया। 4004 में 2,300 ट्रांजिस्टर थे, 60,000 ओपीएस (ऑपरेशन प्रति सेकंड) किए, 640 बाइट्स मेमोरी को संबोधित किया, और लागत $200.00 थी।
  9. 1972 : इंटेल ने 1 अप्रैल, 1972 को 8008 प्रोसेसर पेश किया।
  10. 1974 : मोटोरोला ने अपना पहला प्रोसेसर 1974 में पेश किया, MC6800, एक 8-बिट प्रोसेसर जिसमें 1-2 मेगाहर्ट्ज क्लॉक फ्रीक्वेंसी होती है।
  11. 1974 : इंटेल की बेहतर माइक्रोप्रोसेसर चिप को 1 अप्रैल, 1974 को पेश किया गया था; 8080 कंप्यूटर उद्योग में एक मानक बन गया ।
  12. 1975 : MOS Technology 6502 प्रोसेसर को 1975 में Intel 8080 के तेज और कम खर्चीले संस्करण के रूप में पेश किया गया था। 6502 का उपयोग वीडियो गेम कंसोल में किया गया था, जैसे अटारी 2600 और निंटेंडो एंटरटेनमेंट सिस्टम, और कंप्यूटर, जैसे Apple II और कमोडोर 64।
  13. 1975 : MN1610 प्रोसेसर 1975 में Panafacom द्वारा जारी किया गया था। MN1610 पहला सिंगल-चिप 16-बिट प्रोसेसर था, जैसा कि Fujitsu द्वारा रिपोर्ट किया गया था ।
  14. 1976 : Intel ने मार्च 1976 में 8085 प्रोसेसर पेश किया।
  15. 1978 : Intel 8086 को 8 जून 1978 को पेश किया गया था।
  16. 1979 : इंटेल 8088 को 1 जून 1979 को जारी किया गया था।
  17. 1979 : मोटोरोला 68000, एक 16/ 32 -बिट प्रोसेसर, 1979 में जारी किया गया था और बाद में इसे Apple Macintosh और Amiga कंप्यूटरों के लिए प्रोसेसर के रूप में चुना गया था।
  18. 1982 : Intel 80286 को 1 फरवरी 1982 को पेश किया गया था।
  19. 1985 : Intel ने अक्टूबर 1985 में पहला 80386 पेश किया।
  20. 1988 : इंटेल 80386SX को 1988 में पेश किया गया था।
  21. 1991 : AMD ने मार्च 1991 में AM386 माइक्रोप्रोसेसर परिवार की शुरुआत की।
  22. 1991 : Intel ने Intel 486SX चिप को अप्रैल में $258.00 में बेचने वाले पीसी बाजार में कम लागत वाले प्रोसेसर लाने में मदद करने के लिए पेश किया।
  23. 1992 : इंटेल ने 2 मार्च, 1992 को 486DX2 चिप जारी की, जिसमें क्लॉक डबलिंग क्षमता थी जो उच्च परिचालन गति उत्पन्न करती थी।
  24. 1993 : इंटेल ने 22 मार्च, 1993 को पेंटियम प्रोसेसर जारी किया। प्रोसेसर एक 60 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर था, जिसमें 3.1 मिलियन ट्रांजिस्टर शामिल थे, और यह 878.00 डॉलर में बिकता है।
  25. 1994 : इंटेल ने 7 मार्च, 1994 को इंटेल पेंटियम प्रोसेसर की दूसरी पीढ़ी जारी की।
  26. 1995 : इंटेल ने नवंबर 1995 में इंटेल पेंटियम प्रो पेश किया ।
  27. 1996 : इंटेल ने 4 जनवरी, 1996 को 60 मेगाहर्ट्ज बस के साथ पेंटियम 150 मेगाहर्ट्ज और 66 मेगाहर्ट्ज बस के साथ 166 मेगाहर्ट्ज की उपलब्धता की घोषणा की ।
  28. 1996 : AMD ने K5 प्रोसेसर को 27 मार्च, 1996 को 75 MHz से 133 MHz की गति और 50 MHz, 60 MHz, या 66 MHz की बस गति के साथ पेश किया। K5 AMD द्वारा पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया पहला प्रोसेसर था।
  29. 1997 : एएमडी ने अप्रैल 1997 में 166 मेगाहर्ट्ज से 300 मेगाहर्ट्ज की गति और 66 मेगाहर्ट्ज बस गति के साथ अपनी के6 प्रोसेसर लाइन जारी की।
  30. 1997 : Intel Pentium II को 7 मई 1997 को पेश किया गया था।
  31. 1998 : AMD ने 28 मई, 1998 को अपनी नई K6-2 प्रोसेसर लाइन पेश की, जिसमें 266 MHz से 550 MHz की गति और 66 MHz से 100 MHz की बस गति थी। K6-2 प्रोसेसर AMD के K6 प्रोसेसर का एक उन्नत संस्करण था।
  32. 1998 : Intel ने जून 1998 में पहला Xeon प्रोसेसर, Pentium II Xeon 400 (512 K या 1 M कैश, 400 MHz, 100 MHz FSB) जारी किया।
  33. 1999 : Intel ने 4 जनवरी, 1999 को Celeron 366 MHz और 400 MHz प्रोसेसर जारी किए।
  34. 1999 : AMD ने अपना K6-III प्रोसेसर 22 फरवरी, 1999 को 400 MHz या 450 MHz की गति और 66 MHz से 100 MHz की बस गति के साथ जारी किया। इसमें एक ऑन-डाई L2 कैश भी शामिल है।
  35. 1999 : इंटेल पेंटियम III 500 मेगाहर्ट्ज को 26 फरवरी, 1999 को जारी किया गया था।
  36. 1999 : इंटेल पेंटियम III 550 मेगाहर्ट्ज को 17 मई, 1999 को जारी किया गया था।
  37. 1999 : एएमडी ने 23 जून, 1999 को एथलॉन प्रोसेसर श्रृंखला की शुरुआत की। एथलॉन का उत्पादन अगले छह वर्षों के लिए 500 मेगाहर्ट्ज से 2.33 गीगाहर्ट्ज तक की गति में किया जाएगा।
  38. 1999 : इंटेल पेंटियम III 600 मेगाहर्ट्ज को 2 अगस्त 1999 को जारी किया गया था।
  39. 1999 : Intel Pentium III कॉपरमाइन श्रृंखला को पहली बार 25 अक्टूबर, 1999 को पेश किया गया था।
  40. 2000 : Intel ने 4 जनवरी 2000 को 66 MHz बस प्रोसेसर के साथ Celeron 533 MHz जारी किया।
  41. 2000 : एएमडी ने पहली बार 19 जून, 2000 को 600 मेगाहर्ट्ज से 1.8 गीगाहर्ट्ज की गति और 200 मेगाहर्ट्ज से 266 मेगाहर्ट्ज की बस गति के साथ ड्यूरॉन प्रोसेसर जारी किया। Duron को उसी K7 आर्किटेक्चर पर एथलॉन प्रोसेसर के रूप में बनाया गया था।
  42. 2000 : इंटेल ने 28 अगस्त को घोषणा की कि वह अपने 1.3 GHz पेंटियम III प्रोसेसर को एक गड़बड़ी के कारण वापस बुलाएगा। इन प्रोसेसर वाले उपयोगकर्ताओं को रिकॉल के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए अपने वेंडर से संपर्क करना चाहिए।
  43. 2001 : 3 जनवरी 2001 को, Intel ने 100 MHz बस के साथ 800 MHz Celeron प्रोसेसर जारी किया।
  44. 2001 : 3 जनवरी 2001 को, इंटेल ने 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पेंटियम 4 प्रोसेसर जारी किया।
  45. 2001 : एएमडी ने 9 अक्टूबर, 2001 को एक नई ब्रांडिंग योजना की घोषणा की। प्रोसेसर को उनकी घड़ी की गति से पहचानने के बजाय, एएमडी एथलॉन एक्सपी प्रोसेसर 1500+, 1600+, 1700+, 1800+, 1900+, 2000+, आदि के मोनिकर धारण करेंगे। प्रत्येक उच्च मॉडल संख्या एक उच्च घड़ी की गति का प्रतिनिधित्व करती है।
  46. 2002 : Intel ने Celeron 1.3 GHz को 100 MHz बस और 256 kB लेवल 2 कैश के साथ रिलीज़ किया।
  47. 2003 : इंटेल पेंटियम एम को मार्च 2003 में पेश किया गया था।
  48. 2003 : AMD ने 22 अप्रैल, 2003 को 1.4 GHz से 2.4 GHz और 1024 KB L2 कैश की गति के साथ पहला सिंगल-कोर ओपर्टन प्रोसेसर जारी किया।
  49. 2003 : AMD ने पहला Athlon 64 प्रोसेसर, 3200+ मॉडल और पहला Athlon 64 FX प्रोसेसर, FX-51 मॉडल 23 सितंबर, 2003 को जारी किया।
  50. 2004 : AMD ने 28 जुलाई, 2004 को 1.5 GHz से 2.0 GHz क्लॉक स्पीड और 166 MHz बस स्पीड के साथ पहला Sempron प्रोसेसर जारी किया।
  51. 2005 : AMD ने 21 अप्रैल, 2005 को अपना पहला डुअल-कोर प्रोसेसर, एथलॉन 64 X2 3800+ (2.0 GHz, 512 KB L2 कैश प्रति कोर) जारी किया।
  52. 2006 : AMD ने 9 जनवरी, 2006 को अपना नया Athlon 64 FX-60 प्रोसेसर जारी किया, जिसमें 2x 1024 KB L2 कैश शामिल है।
  53. 2006 : इंटेल ने 22 अप्रैल, 2006 को कोर 2 डुओ प्रोसेसर E6320 (4 M कैशे, 1.86 GHz, 1066 MHz FSB) जारी किया।
  54. 2006 : Intel ने 27 जुलाई, 2006 को Intel Core 2 Duo प्रोसेसर को Core 2 Duo प्रोसेसर E6300 (2 M कैश, 1.86 GHz, 1066 MHz FSB) के साथ पेश किया।
  55. 2006 : Intel ने अगस्त 2006 में लैपटॉप कंप्यूटर के लिए Intel Core 2 Duo प्रोसेसर को Core 2 Duo प्रोसेसर T5500 और अन्य Core 2 Duo T सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश किया।
  56. 2007 : Intel ने जनवरी 2007 में कोर 2 क्वाड प्रोसेसर Q6600 (8 M कैशे, 2.40 GHz, 1066 MHz FSB) जारी किया।
  57. 2007 : Intel ने 21 जनवरी, 2007 को Core 2 Duo प्रोसेसर E4300 (2 M कैशे, 1.80 GHz, 800 MHz FSB) जारी किया।
  58. 2007 : Intel ने अप्रैल 2007 में कोर 2 क्वाड प्रोसेसर Q6700 (8 M कैशे, 2.67 GHz, 1066 MHz FSB) जारी किया।
  59. 2007 : Intel ने 22 अप्रैल, 2007 को Core 2 Duo प्रोसेसर E4400 (2 M कैशे, 2.00 GHz, 800 MHz FSB) जारी किया।
  60. 2007 : AMD ने Athlon 64 X2 प्रोसेसर लाइन का नाम बदलकर Athlon X2 कर दिया और 1 जून, 2007 को ब्रिसबेन सीरीज़ (1.9 से 2.6 GHz, 512 KB L2 कैश) में उस लाइन में पहला रिलीज़ किया।
  61. 2007: Intel ने 22 जुलाई, 2007 को Core 2 Duo प्रोसेसर E4500 (2 M कैशे, 2.20 GHz, 800 MHz FSB) जारी किया।
  62. 2007: Intel ने 21 अक्टूबर, 2007 को Core 2 Duo प्रोसेसर E4600 (2 M कैशे, 2.40 GHz, 800 MHz FSB) जारी किया।
  63. 2007 : एएमडी ने 19 नवंबर, 2007 को पहला फिनोम एक्स4 प्रोसेसर (2 एम कैश, 1.8 गीगाहर्ट्ज से 2.6 गीगाहर्ट्ज, 1066 मेगाहर्ट्ज एफएसबी) जारी किया।
  64. 2008 : Intel ने मार्च 2008 में Core 2 Quad प्रोसेसर Q9300 और Core 2 Quad प्रोसेसर Q9450 जारी किया।
  65. 2008 : Intel ने 2 मार्च, 2008 को Core 2 Duo प्रोसेसर E4700 (2 M कैशे, 2.60 GHz, 800 MHz FSB) जारी किया।
  66. 2008 : AMD ने 27 मार्च, 2008 को पहला Phenom X3 प्रोसेसर (2 M कैश, 2.1 GHz से 2.5 GHz, 1066 MHz FSB) जारी किया। 
  67. 2008 : इंटेल ने 19 अक्टूबर, 2008 को कोर 2 डुओ प्रोसेसर E7400 (3 M कैश, 2.80 GHz, 1066 MHz FSB) जारी किया।
  68. 2008 : Intel ने नवंबर 2008 में पहला Core i7 डेस्कटॉप प्रोसेसर जारी किया: i7-920, i7-940, और i7-965 एक्सट्रीम एडिशन।
  69. 2009 : AMD ने 8 जनवरी, 2009 को पहला Phenom II X4 (क्वाड-कोर) प्रोसेसर (6 M कैश, 2.5 से 3.7 GHz, 1066 MHz, या 1333 MHz FSB) जारी किया।
  70. 2009 : AMD ने 9 फरवरी, 2009 को पहला Phenom II X3 (ट्रिपल-कोर) प्रोसेसर (6 M कैश, 2.5 से 3.0 GHz, 1066 MHz, या 1333 MHz FSB) जारी किया।
  71. 2009 : Intel ने अप्रैल 2009 में कोर 2 क्वाड प्रोसेसर Q8400 (4 M कैश, 2.67 GHz, 1333 MHz FSB) जारी किया।
  72. 2010 : Intel ने जनवरी 2010 में कोर 2 क्वाड प्रोसेसर Q9500 (6 M कैशे, 2.83 GHz, 1333 MHz FSB) जारी किया।
  73. 2011 : इंटेल ने जनवरी 2011 में चार कोर, i5-2xxx श्रृंखला के साथ सात नए कोर i5 प्रोसेसर जारी किए।
  74. 2011 : AMD ने 7 सितंबर, 2011 को अपनी A4 लाइन, A4-3300 और A4-3400 में पहला डेस्कटॉप प्रोसेसर जारी किया।
  75. 2012 : AMD ने 1 अक्टूबर, 2012 को अपनी A10 लाइन, A10-5700 और A10-5800K में पहला डेस्कटॉप प्रोसेसर जारी किया।
  76. 2013 : AMD ने 28 जनवरी, 2013 को Athlon II X2 280 जारी किया। इसमें दो कोर हैं और यह 3.6 GHz पर चलता है।
  77. 2013 : Intel ने BGA-1364 सॉकेट का उपयोग करने के लिए अपना पहला प्रोसेसर जारी किया और इसमें Iris Pro ग्राफ़िक्स 5200 GPU शामिल है। जून 2013 में जारी किया गया, यह 3.2 गीगाहर्ट्ज पर चलता है और इसमें 6 एमबी एल3 कैश है।
  78. 2014 : AMD ने अप्रैल 2014 में सॉकेट AM1 आर्किटेक्चर और संगत प्रोसेसर पेश किया, जैसे Sempron 2650।
  79. 2014 : एएमडी ने जून 2014 में अपना पहला प्रो ए सीरीज एपीयू प्रोसेसर, ए6 प्रो-7050बी, ए8 प्रो-7150बी और ए10 प्रो-7350बी जारी किया। वे एक या दो कोर पर फीचर करते हैं और 1.9 गीगाहर्ट्ज से 2.2 गीगाहर्ट्ज तक चलते हैं।
  80. 2017 : AMD ने 2 मार्च, 2017 को अपना पहला Ryzen 7 प्रोसेसर, 1700, 1700X और 1800X मॉडल जारी किया। उनके पास आठ कोर हैं, जो 3.0 से 3.6 GHz पर चल रहे हैं, और 16 एमबी L3 कैश की सुविधा है।
  81. 2018 : Intel ने अप्रैल 2018 में पहला Core i9 मोबाइल प्रोसेसर, i9-8950HK जारी किया। यह BGA 1440 सॉकेट का उपयोग करता है, जो 2.9 GHz पर चलता है, इसमें छह कोर हैं, और इसमें 12 MB L3 कैश है।
  82. 2020 : NVIDIA ने 13 सितंबर, 2020 को $40 बिलियन में आर्म का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

प्रोसेसर का कार्य (work of processor)

प्रोसेसर computer में बहुत सारे इनपुट आउटपुट operation perform करता हैं वो इनपुट लेता हैं और उसे आगे प्रोसेस कर सही आउटपुट provide करता हैं। computer ऑन होने से लेकर बंद करने तक जितने भी कार्य करता हैं सभी को कंट्रोल करता हैं प्रोसेसर। सभी काम शुरू होने से लेकर पुरा होने तक पूरी जिम्मेदारी प्रोसेसर की होती हैं। प्रोसेसर एक समय में बहुत सारे task perform कर सकता हैं billions of instructions को ऑपरेट कर सकता हैं एक समय में प्रोसेसर। इसकी स्पीड बहुत तेज़ होती हैं इनपुट देते साथ ये तुरंत उसको समझ के computer को आगे कमांड देता हैं जिससे हमे तुरंत आउटपुट मिल जाता हैं।

micro processor in hindi

कौन कौन से company प्रोसेसर बनाते हैं?

आज के समय में बहुत सारी कंपनी processor बनाती हैं लेकिन कुछ प्रमुख कंपनियां हैं। जिनके नाम हम निचे दे रहे है।

  • Intel
  • ADM
  • Qualcomm
  • NVIDA
  • IBM
  • Samsung
  • Hewlett Packard (HP)
  • Motorola

इनके अलावा भी बहुत सारी कंपनीज़ है जो processor बनाती हैं। दोस्तो इन सारी कम्पनियों में से intel और AMD की सबसे ज्यादा डिमांड होती हैं। क्योंकि ये कंपनी अच्छा प्रोसेसर बनाती हैं। और निरंतर प्रोसेसर की बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं। इसलिए इसकी डिमांड market में बहुत ज्यादा रहती हैं साथ ही ये reliable होते हैं। इनका प्रोसेसर शुरुआत से चलते आ रहा हैं और कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिली अभी तक इसलिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं ये दोनो कंपनीज़।

CPU in hindi

Intel के कुछ प्रोसेसर I series के उदाहरण हैं :- i3,i5,i7,i9 etc.

प्रोसेसर के भाग (parts of processor)

दोस्तो हम देखते हैं प्रोसेसर के कितने भाग होते हैं जिससे वो basic ऑपरेशन perform करता हैं या कोई भी तरह के काम को करने के लिए सक्षम होता हैं। प्रोसेसर के अंदर भी बहुत सारे डिवीज़न होते है जो की अलग अलग कामों को करने में सक्षम होते है।

cpu part in hindi

1. ALU (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट)

इसका पुरा नाम हैं आरिथमेटिक लॉजिक यूनिट, ये computer में होने वाली सभी मैथेमेटिकल operation को perform करती हैं जैसे प्लस +, माइनस – , मल्टीप्लिकेशन*, डिवीजन/ जैसे और भी बहुत सारे काम करता हैं ALU को दो पार्ट में बाटा जाता हैं एक हैं आरिथमैटिक यूनिट और दूसरा हैं लॉजिक यूनिट । यहां पर आरिथमेटिक यूनिट तो मैथेमेटिकल काम करता हैं और लॉजिकल यूनिट सारे लॉजिकल काम करता हैं जैसे comparison less than, greater than, equal ये सारे काम करता हैं।

2. CU (कंट्रोल यूनिट)

इसका पुरा नाम हैं कंट्रोल यूनिट । ये प्रोसेसर का एक बहुत ही important part हैं ये सारे प्रोसेस को कंट्रोल करने का काम करता हैं।डाटा कहां से लेना है उसको स्टोरेज डिवाइस में कब डालना है एलयू को एक बार डेटा कब लेना है और डेटा का क्या करना है और अंतिम परिणाम को आउटपुट डिवाइस तक कैसे भेजना है यह सारे काम कंप्यूटर सिस्टम के कंट्रोल यूनिट (CU) से ही संभव होते हैं वह प्रोग्राम निर्देशों को सेलेक्ट करता है उनका समझता है तथा कंट्रोल यूनिट पूरी सिस्टम की कार्यप्रणाली को निर्देशित करने का काम करता है और प्रोग्राम का पालन करने में सक्षम होता है।

3. Registers (रजिस्टर)

यह एक स्टोरेज डिवाइस होते है जिनके अंदर तुरंत use किया जाने वाला डाटा स्टोर करके रखते हैं ये बहुत फास्ट मेमोरी होते हैं तथा इनकी स्टोरेज क्षमता कम होती हैं। प्रोसेसर में बहुत सारे रजिस्टर्स लगे होते हैं जो अभी current प्रोग्राम या डाटा को स्टोर करने का काम करते हैं।

प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड क्या है? (clock speed)

यहां पर क्लॉक स्पीड से ये मतलब हैं की प्रोसेसर को किसी एक इंस्ट्रक्शन को ready करने में कितना समय लगता हैं जितना समय लगता हैं उसे ही उसकी क्लॉक स्पीड कहते हैं इसे गीगाहर्ट्ज में मापते हैं ।यहां पर जितना अधिक क्लॉक स्पीड होगा उतना ही अच्छा होगा क्योंकि उतने ही जल्दी instruction तैयार होगा और यदि जल्दी तैयार हुआ तो जल्दी आउटपुट देगा जिससे प्रोसेसर की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ेगी। और ये हमारे सिस्टम के परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा।

Note: प्रोसेसर के ताकत को गीगाहर्टज (GHz) से मापा जाता है अर्थात प्रोसेसर जितने ज्यादा गीगाहर्टज (GHz) का होगा वह उतना ही शक्तिशाली और महंगा होगा।

प्रोसेसर मे core क्या हैं? (what is core in processor)

प्रोसेसर में कोर प्रोसेसर की पावर को दर्शाता हैं कितनी क्षमता का हैं अगर सिंगल कोर हैं तो या डबल कोर हैं तो कितनी क्षमता का है मतलब यह capacity बताता हैं प्रोसेसर की जो की कोर के माध्यम से decide किया जाता हैं यदि प्रोसेसर single core का होगा तो वो heavy काम नहीं कर पाएगा  और आपका computer या फिर मोबाइल फोन hang हो जायेगा।

इसीलिए दोस्तों महंगे computer में मोबाइल में 4core, 6 core, 8core प्रोसेसर होता हैं जिसके कारण इसके काम करने की क्षमता बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। तो आइए जानते हैं कोर कितने प्रकार के होते हैं।

  • Dual core processor – dual core प्रोसेसर  इसका मतलब है 2 कोर प्रोसेसर।
  • Quad core processor – quad core processor का मतलब होता है 4 कोर प्रोसेसर ।
  • Hexa core processor – hexa core processor का मतलब हैं 6 कोर प्रोसेसर।
  • Octa core processor – octa core processor का मतलब हैं 8 कोर प्रोसेसर।
  • Deca core processor – deca core processor का मतलब हैं 10 कोर प्रोसेसर।

जैसे जैसे ये प्रोसेसर की size बढ़ती जाती हैं इसकी capacity या कार्य करने की क्षमता भी बढ़ जाती हैं। जिस तरह से पानी को लीटर में, बिजली को वाट में मापते हैं उसी प्रकार प्रोसेसर को गीगाहर्ट्ज में मापते हैं । जिस processor में जितने अधिक गीगाहर्ट्स होंगे वह प्रोसेसर उतना ही ज्यादा better होगा।

प्रोसेसर कैसे काम करता हैं? (work)

प्रोसेसर एक हार्डवेयर हैं जो की कंप्यूटर का एक अभिन्न हिस्सा है इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क कहते हैं ये बहुत सारे काम करता हैं जब हम अपने computer को कोई कमांड देते हैं ये तुरंत उसे समझकर computer को देता हैं तथा प्रोसेस होने के बाद तुरंत आउटपुट भेज देता हैं। ये इसी प्रकार सभी इनपुट आउटपुट का काम को करता हैं। ये सारे काम को करने के लिए इसे कुछ steps की हेल्प लेनी पड़ती हैं –

  • Fetch – इस स्टेज में जब कोई इनपुट दिया जाता हैं computer को तो ये प्रोसेसर उसे सबसे पहले fetch करता हैं या कहें तो उसे receive करता हैं और पूरे इंस्ट्रक्शन को अच्छे से देखता हैं और समझने की कोशिश करता हैं। Fetch करने के बाद ये अगले स्टेज में जाता हैंइन्हें ये एक IR यानी Instruction register में रखते हैं।
  • Decode – fetch करने के बाद डाटा को decode करता हैं ये decoder इन instruction को signals’ या Binary form (0,1) convert करके CPU के दूसरे पार्ट arithmatic logic unit के पास action लेने के लिये भेज देता है।
  • Execute – डिकोड करने के बाद ये instruction को एक्जिक्यूट करता हैं।और ये instruction को execute करके output generate करता है फिर उसे दुबारा मेमोरी में भेजा जाता है जो इसे कंट्रोल और मैनेज करती है।

प्रोसेसर के जेनरेशन क्या हैं? (generations)

प्रोसेसर का जेनरेशन अर्थात् हर साल प्रोसेसर अलग अलग क्वालिटीज के साथ अपग्रेट होकर मार्केट में आता हैं कुछ नए फीचर्स के साथ इसे ही हम प्रोसेसर का जेनरेशन कहते हैं जैसे की intel हर साल नए नए फीचर्स डालके प्रोसेसर अपग्रेड करते जा रहा हैं 2010 से अभी तक, जिसमे हर वर्जन पहले वाले प्रोसेसर से कई गुना तेज और विश्वसनीय हैं आइए जानते हैं कौन कौन से प्रोसेसर आए हैं।

  • Intel i3 1st generation
  • Intel i3 2nd generation
  • Intel i3 3rd generation
  • Intel i3 4th generation
  • Intel i3 5th generation
  • Intel i3 6th generation
  • Intel i3 7th generation
  • Intel i5 1st generation

ये सारे पप्रोसेसर के जेनरेशन लॉन्च किए हैं जो हर साल अपग्रेड होते हैं, जितना ज्यादा अपग्रेड होगा उतना ही अच्छा काम करेगा प्रोसेसर और बहुत सारे फीचर्स के साथ काम करेगा। यही प्रोसेसर के जेनरेशन h जो दिन ब दिन विस्तृत होते जा रहें हैं।

FAQ

माइक्रोप्रोसेसर क्या है समझाइए

Microprocessor क्या है? और इसके विकास, भाग, कार्य, प्रकार और जनरेशन के हिन्दी नोट्स / Processor in Hindi computervidya

माइक्रो प्रोसेसर एक प्रकार का चिप है जो कंप्यूटर में प्रोसेसिंग के लिए उपयोग किया जाता है. यह विभिन्न प्रकार के होते है जैसे इंटेल i3,i5,i7,i9 इत्यादि.

माइक्रो प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं?

Microprocessor क्या है? और इसके विकास, भाग, कार्य, प्रकार और जनरेशन के हिन्दी नोट्स / Processor in Hindi computervidya

माइक्रो प्रोसेसर विभिन्न प्रकार के होते है जैसे
4 बिट के प्रोसेसर ( intel 404 4004),
8 बिट के प्रोसेसर(Motorola 6800, intel 008,8080,8085),
16 बिट के प्रोसेसर(Intel 8086,8088,80186,80286),
32 बिट के प्रोसेसर(Intel PENTIUM, 80386,80486,80387),
64 बिट के प्रोसेसर(Intel Pentium, dual-core, core to duo, Core i3, Core i5, and Core i7),

माइक्रोप्रोसेसर के क्या कार्य हैं?

माइक्रो प्रोसेसर को प्रोसेसिंग डिवाइस कहा जाता है कंप्यूटर में इसका मुख्य कार्य किसी भी टास्क की प्रोसेसिंग करना इसका मुख्य कार्य है. माइक्रो प्रोसेसर को ही cpu या प्रोसेसर भी कहा जाता है.

सबसे पावरफुल प्रोसेसर कौन सा है?

सबसे पावरफुल प्रोसेसर की श्रेणी में एप्पल का A सीरीज का A13 प्रोसेसर को माना जाता है.

माइक्रोप्रोसेसर के तीन मुख्य घटक क्या हैं?

माइक्रो प्रोसेसर के तिन महत्वपूर्ण घटक में ALU, CU और ALU शामिल है.

आज आपने क्या सिखा

आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया की माइक्रोप्रोसेसर क्या है? (Processor in Hindi) माइक्रो प्रोसेसर का विकास, भाग, कार्य, प्रकार और जनरेशन के हिन्दी नोट्स / Processor in Hindi . दोस्तों उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा. यदि आपका कोई सवाल है तो पोस्ट में कमेंट जरुर करें.

कंप्यूटर के विभिन्न सब्जेक्ट के हिन्दी नोट्स और बिज़नस आइडियाज / स्टार्टअप आइडियाज की जानकारी के लिए आप हमारे Youtube चैनल computervidya और nayabusiness.in वेबसाइट में विजिट कर सकते है. धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here