साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें? / Start Saree Business in Hindi

Start Saree Business in Hindi / साड़ी का बिजनेस

साड़ी की बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमारे देश में प्रति दिन और हमेशा रहता हैं. त्यौहार हो, तीज का पर्व हो, छट माता की पूजा, नवरात्री, दीपावली, शादी, पार्टी, तथा अनेक प्रकार की फंक्शन और कार्यक्रमो या किसी जगह बहार घुमने जाना हो तो ऐसे में लडकियाँ हो या फिर महिलाएँ सभी रंग –बिरंगे फैंसी तथा चमकदार साड़ियाँ पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में आप समय के हिसाब से चलने वाली साड़ियाँ ला कर स्वयं साड़ी शॉप खोल कर बिजनेस कर सकते हैं.

Start Saree Business in Hindiइस बिजनेस को कर के आप अपने लिए एक सुनहरा भविष्य बना सकते है. इस बिजनेस को कर के आप अच्छी खासी पैसा कमा सकते है. यह बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत अच्छी बिजनेस है. महिलाएँ इस बिजनेस को कर के अच्छी खासी कमाई कर सकती है तथा इस शानदार बिजनेस को आप कम बजट से साथ शुरू कर के मोटी कमाई कर सकते है.

साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें? / Saree Business Ideas IN Hindi

साड़ी की दूकान कैसे शुरू करें? साड़ी की होलसेल दूकान कैसे शुरू करें? या साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें? साड़ी की दुकान कैसे चलाएं? तथा साड़ी की व्यपार कैसे करें? इस तरह के सवाल लोगो के मन में बिजनेस शुरू करने से पहले आता ही रहता हैं. तथा बिजनेस की सही जानकारी न मिलने के कारण तथा बिना जानकारी के बिजनेस शुरू करने से बिजनेस में नुक्सान वहन करना पड़ सकता हैं. इसलिए बिजनेस करने से पहले सही जानकारी होना आवश्यक हैं.

यदि आप साड़ी की बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो पहले बिजनेस के लिए अपना एक प्लान बना ले जिससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके. आइये हम इसी बिजनेस प्लान के बारे में चर्चा करें जिससे आपको साड़ी की बिजनेस से अधिक से अधिक मुनाफा हो.

art-saree-business-ideas-in-hindi
art-saree-business-ideas-in-hindi

दोस्तों यदि आप साड़ी का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप जिस जगह बिजनेस करना चाहते हैं उस स्थान को निर्धारित कर लें की आप जिस स्थान पर साड़ी की बिजनेस करना चाहते हैं. वहाँ की लोकेशन कैसी हैं. तथा जनसँख्या कितनी हैं. क्योंकि किसी भी बिजनेस के लिए स्थान और जनसँख्या बहुत मायने रखता हैं. जितनी बड़ी जनसंख्या होगी उतना ज्यादा उस एरिया में आपकी बिजनेस चलेगा.

आप किसी एरिया के लोकेशन और जनसँख्या और मार्केटिंग एरिया के हिसाब से उस जगह पर अपना साड़ी की शॉप या साड़ी की होलसेल या फिर साड़ी की मेन्युफेक्चरिंग यूनिट डाल कर भी बिजनेस कर सकतें हैं.

साड़ी की बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले ऐसे जगह का चुनाव करे जो रिहायसी इलाका हो लोगों का आना-जाना लगे रहे जिससे लोगो को जानकारी होगी जिससे आपकी साड़ी की बिजनेस अच्छे से चले. साड़ी शॉप की ज्यादातर कस्टमर लडकियाँ और महिलाएँ होती हैं. जिनको आकर्शित करने हेतु भारी मात्रा में डिस्काउंट का ऑफर दे कर कस्टमर की मन को लुभाया जा सकता है जिससे वह आपकी रेगुलर कस्टमर बने रहे.

साड़ी की शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

साड़ी की शॉप खोलने में पैसा की बात करे तो शुरुवाती दौर में कम बजट से बिजनेस करना चाहते हैं. तो आपको साड़ी की दूकान खोलने के लिए ज्यादा पैसा लगाने की जरुरत नहीं पड़ती आप अपने बज़ट के हिसाब से भी कम इन्वेस्टमेंट से भी साड़ी की बिजनेस की शुरूवात कर सकते हैं. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से तो आप अपने गावं के किसी बीच चौक–चौराहा में भी अपना साड़ी की दूकान छोटे स्तर में भी खोल सकते हैं. आप अपने गावं या क़स्बा में 50 हजार रुपए की कम इन्वेस्टमेंट से भी छोटा सा साड़ी की शॉप खोल सकते हैं.

यदि आप किसी बड़े शहर से हैं और वहाँ साड़ी की बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस कर सकते हैं. शहरों में ज्यादा जनसँख्या होने के कारण आपकी साड़ी की बिजनेस बहुत अच्छा से चलेगा. इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 2 से 4 लाख के इन्वेस्टमेंट से आप साड़ी का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं. और अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं.

साड़ी की बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए?

साड़ी की दूकान की बात करे तो यदि आप छोटे से साड़ी की दूकान खोलना चाहते हैं तो 10 बाई 10 के एक कमरे से भी दूकान डाल कर शुरुवात कर सकते है. यदि आप बड़े स्तर पर साड़ी की शॉप या साड़ी की होलसेल दूकान खोलना चाहते है तो 300 से 500 स्कवायर फिट तक की जमींन से साड़ी का बिजनेस अच्छा से कर सकते हैं.

साड़ी की दूकान कहाँ पर खोलना चाहिए?

साड़ी की बिजनेस कहाँ करना चाहिए? यदि आप साड़ी की शॉप खोलना चाहते है तो आपको लोकेशन का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. जिससे की आपकी बिजनेस ज्यादा से ज्यादा चले और आपकी मुनाफा भी अधिक हो इसके लिए आपकी शॉप की लोकेशन रिहायसी जगह में होना चाहिए जिससे की लोगो को आपकी साड़ी की शॉप की जानकारी हो और आपकी कस्टमर की जनसंख्या तेजी से बढ़े. साड़ी की दूकान को आप ऐसे मार्केटिंग एरिया में खोले जहाँ लोगों की आना –जाना लगे हो और बहुत सारे छोटे से बड़े विभिन्न प्रकार के अन्य दुकाने भी हो.

साड़ी की दूकान को आप शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाको में शुरू कर के अच्छी आमदानी ले सकते है. आप साड़ी की दूकान के लिए निम्न इलाकों का चयन कर सकते हैं.

      • मॉल व टॉकीज के आस-पास वाले जगहों में.जहाँ महिलाएँ अक्सर आती–जाती रहती हैं.
      • शहर के रोड के किनारे जहाँ लोग आते-जाते हो.
      • एयर पोर्ट के बाहर.
      • मार्केट प्लेस के अन्दर.
      • रेलवे स्टेशन के आस-पास.
      • बस स्टैण्ड के सामने.

इन सभी जगहों में अपनी साड़ी की बिजनेस कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

साड़ी की बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

साड़ी की बिजनेस या साड़ी की शॉप में प्रॉफिट की बात करे तो इसमें मार्जिन बहुत अच्छी रहती है. साड़ी की दुकान से कस्टमर को सेलिंग करने पर 50% तक की मार्जिन मिल जाती है इस तरह से आप इस बिजनेस से बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

कस्टमर द्वारा किसी फंक्शन, त्यौहार जैसे– दिपावली, तीज त्यौहार, छट पूजा और शादी में तो पुरे घर तथा मेहमान सभी के लिए साड़ी ख़रीदा जाता हैं. किसी भी छोटे बड़े इवेंट पार्टी, बर्थडे पार्टी, और कॉलेज में होने वाली फंक्शन इत्यादि कार्यो में नयी–नयी फैशन डिजाईनिंग साड़ियाँ पहनी जाती हैं ऐसे में यदि आपका साड़ी की दूकान किसी अच्छे जगह पर खोले हैं जहाँ की मार्केट भी काफी बड़ा हो तो आप महीना के 1 लाख से 3 लाख रुपए या इससे अधिक की मुनाफा साड़ी की बिजनेस से कमा सकते हैं.

साड़ी की शॉप के लिए डिसप्ले

साड़ी शॉप की डिस्प्ले को बहुत ही शानदार और आकर्षक होना चाहिए. जिससे कस्टमर साड़ी की दूकान को देखते आकर्षित हो जाय और आपके शॉप खिचे चले आए जी हाँ दोस्तों यदि आप अपने शॉप में ग्लास फेम की वाल दीवाल बनवाते हैं जिसमे फैशन डिजाइन की साड़ी को तथा तरह–तरह के डिजाईनिंग वर्क किये हुवे साड़ी को डिस्प्ले ग्लास में सामने में रखते हैं तथा स्टेच्यु को साड़ी पहना कर शॉप के बाहर भी खड़ा रखते हैं तो कस्टमर आपके शॉप से आकर्षित होकर आपके ही शॉप में शोपिंग करने आएंगे और आप बहुत अधिक मुनाफा कमा सकेंगे. इस तरह साड़ी की शॉप के लिए डिस्प्ले बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं.

अपने साड़ी की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

अधिक मुनाफा कमाने और बिजनेस को ग्रो करने के लिए मार्केटिंग करना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि यदि आप अपने साड़ी की बिज़नस की मार्केटिंग नहीं करेंगे तो आपकी बिजनेस की जानकारी लोगो तक नहीं पहुच पाएगी. वर्तमान में मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे सुविधाएँ उपलब्ध है. आप सही मार्केटिंग आप्शन का चुनाव करके अपने साड़ी की बिजनेस को ऊँचाइयों तक पंहुचा सकते हैं.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :-

      • आप अपने घर या गली-मोहल्ला के आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. ताकि किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग करना बहुत महत्वपूर्ण होता है.
      • यदि आप साड़ी की शॉप खोले हैं तो आप साड़ी की शॉप में आकर्षक डिस्काउंट रखे ताकि महिलाएँ आकर्षित हो कर रेगुलर आपकी साड़ी की दूकान में आएं .
      • अपने साड़ी की दूकान के आस-पास में वाल पेंटिंग करायें ताकि आपके नजदीकी लोगो को जानकारी रहे क्योंकि लोग अपने आस-पास में ज्यादा खरीददारी करना पसंद करते है.
      • जहाँ पर आप साड़ी की बिजनेस कर रहें हैं वहाँ के लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे रस्ते में चलने वाले लोगों को पता चले
      • सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि में साड़ी की बिजनेस की जानकारी लोगो तक पहुचाएं जिससे आपकी बिजनेस में ग्रोथ आए.

साड़ी बिजनेस की मार्केटिंग में निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है.

      • ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर रखे तथा अपने नियमित ग्राहक के लिए विशेष ऑफर जरुर रखना चाहिए.
      • अलग-अलग त्यौहार में नवरात्री के उपलक्ष में, दीपावली के उपलक्ष में, शादी सीजन में छोटे-छोटे ऑफर जरुर लांच करें. ताकि आपकी साड़ी की दूकान से कस्टमर आकर्षित हो.
      • अपने सभी ग्राहकों के लिए विशेस सेवा रखना चाहिए जिससे ग्राहक स्वयं फ़ोन पर आर्डर कर के साड़ी अपने घर पर ही मांगा सके.

साड़ी का बिजनेस कौन कर सकता है?

      • साड़ी की बिजनेस तथा दूकान खोलने के लिए किसी बड़ी डिग्री की जरुरत नहीं होती हैं साड़ी की बिजनेस कोई भी पुरुष या महिला कर सकती है.
      • साड़ी की बिजनेस तथा दूकान खोलने के लिए किसी बड़ी डिग्री की जरुरत नहीं होती हैं साड़ी की बिजनेस कोई भी पुरुष या महिला कर सकती है.
      • कोई भी लड़की व महिलाएँ या पुरुष भी जो 10वी या 12वी भी पास है असानी से साड़ी की बिजनेस कर सकती हैं.

साड़ी की बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल

Q. 1) साड़ी की बिजनेस कहाँ पर शुरू करें?

उत्तर– साड़ी की दूकान को ऐसे जगह से शुरू करें जो रिहायसी स्थल हो लोगो की जनसंख्या अधिक हो और चौक- चौराहे में शुरू करना चाहिए. यदि आसपास सब्जी की मार्केट या कोई अन्य मार्केट हो तो बहुत ही अच्छा है जिससे महिलाएं को जानकारी हो क्योंकि महिलाएँ इसकी प्रमुख कस्टमर हैं.

Q. 2) साड़ी की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?

उत्तर– यदि आप अपने गावं या क़स्बा में साड़ी की बिजनेस शुरुवात करना चाहते है तो 50 हजार रुपए की कम इन्वेस्टमेंट से भी साड़ी की शॉप खोल सकते हैं. यदि आप किसी बड़े शहर से हैं और वहाँ साड़ी की बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस कर सकते हैं. शहरों में जनसँख्या ज्यादा होने के कारण आपकी साड़ी की बिजनेस बहुत अच्छा से चलेगा. इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 2 से 4 लाख के इन्वेस्टमेंट से आप साड़ी का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं. और अधिक आमदानी ले सकते हैं.

Q. 3) साड़ी जी बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

उत्तर– लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. साड़ी की बिजनेस के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

Q. 4) साड़ी की बिजने में कितना मुनाफा है?

उत्तर– वर्तमान के समय में फैशन डिजाईनिग साड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है साड़ी की दुकान से कस्टमर को सेलिंग करने पर 40% से 70% तक की मार्जिन मिल जाती है इस तरह से आप इस बिजनेस से बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

तो दोस्तों उम्मींद करता की साड़ी का बिज़नस कैसे करें? (how much does saree business) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह साड़ी का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस साड़ी का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके.

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट nayabusiness एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here