IEEE 802 in Hindi | IEEE 802 क्या है? (IEEE 802 Standard in Hindi)

IEEE 802 in Hindi

दोस्तों आज हम IEEE 802 क्या है (IEEE 802 in Hindi) के बारे में बात करेंगे। आसान भाषा में कहा जाये तो IEEE 802 Project एक स्टैण्डर्ड है। जिसमें नेटवर्क एडाप्टर और नेटवर्क केबल के लिए बनाया गया है। 802 प्रोजेक्ट को IEEE के द्वारा बनाया गया है जिसे फरवरी 1980 को लाया गया था।

दुसरे शब्दों में, LAN में उपयोग होने वाले सभी हार्डवेयर के लिए डिफाइन किये गए स्टैण्डर्ड (मानदंड) के सामूहिक रूप को 802 प्रोजेक्ट कहा जाता है। जब भी आप IEEE 802 kya hai की चर्चा करते है तो बहुत सारें चीजों की बात भी करते है। आज मैं आप लोगो को इस IEEE 802 Project के बारें में पूरी जानकारी देना चाहता हु तो फिर देरी किस बात की आइये शुरू करते है और जानते है की IEEE 802 क्या है?

IEEE in Hindi (IEEE क्या है?)

IEEE का पूरा नाम Institute of Electrical and Electronic Engineers है। यह न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट की एक organization है जिसकी शुरवात 1 जनवरी 1963 को हुआ था। यह बहुत सारें टेक्निकल प्रोफ़ेसनल का ग्रुप है तो विभिन्न एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के उपर कार्य करते है।

IEEE_802_Standard_in_Hindi_computervidya

IEEE स्टैण्डर्ड क्या है – ieee standards in hindi

IEEE स्टैण्डर्ड मुख्य रूप सभी टेक्नोलॉजी के विकास और प्रचार के लिए रेस्पोंसीबल है. IEEE के अंतर्राष्ट्रीय मानक विभाग (IEEE Standards Association) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्टैण्डर्ड डेवेलोप किया जाता है जिसका टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्र में यूज़ किया जाता है.

इस स्टैण्डर्ड को तैयार करने के लिए कंपनी में समिति बनाई जाती है. जिसमे उस क्षेत्र के टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल होते है.

। इन IEEE के अंतर्राष्ट्रीय मानक (IEEE standards) का उपयोग नए और उन्नत तकनीकी उत्पादों के विकास में किया जाता है। IEEE के मानक विभाग के अंतर्गत विभिन्न मानक बनाए जाते हैं जैसे IEEE 802.11 (Wi-Fi), IEEE 802.3 (Ethernet) और IEEE 754 (floating-point arithmetic) आदि।

आईईईई का फुलफॉर्म – IEEE full form in Hindi

आईईईई का पूरा नाम Institute of Electrical and Electronic Engineers है जो अमेरिका के न्यू जर्सी का एक कंपनी है. यह कंप्यूटर के विभिन्न टेक्नोलॉजी के उपर में काम करता है. इस कंपनी की शुरुवात सन 1963 में किया था.

IEEE 802-X Standard kya hai (IEEE 802 in Hindi)

दोस्तों आप सभी को मालूम ही होगा की OSI Reference model में सात लेयर है जिनके दो निचले लेयर फिजिकल लेयर और डाटा लिंक लेयर है जो कि नेटवर्क हार्डवेयर से सम्बंधित है। ये दोनों लेयर प्रायः नेटवर्क एडाप्टर (NIC) और नेटवर्क केबल (Transmission Media) पर कार्य करते है।

अतः इन दोनों लेयर में ऑपरेट होने वाले NIC (Network Interface Card) और कम्युनिकेशन मीडिया को improve करने के लिए एवं इनके नेटवर्क सपोर्ट को बढ़ाने के लिए IEEE (Institute Of Electrical and Electronic Engineers) ने 2 फरवरी 1980 में एक प्रोजेक्ट बनाया। जिसमें फरवरी के 02 और 1980 के 80 को लेकर इस प्रोजेक्ट का नाम IEEE 802 रखा गया।

IEEE 802 प्रोजेक्ट के अन्दर अलग-अलग NIC और नेटवर्क केबल के लिए अलग- अलग मापदंड निर्धारित किया गया है। इन सभी मापदंडों का उपयोग LAN नेटवर्क में किया जाता है और इन सभी मापदंडो को ही IEEE 802 Standards कहा जाता है।

History of IEEE 802 in Hindi

जब 1970 में कंप्यूटर नेटवर्क अर्थात LAN (Local Area Network) का उपयोग बढ़ने लगा तब IEEE (Institute Of Electrical and Electronic Engineers) ने LAN नेटवर्क के स्टैण्डर्ड(मानदंड) को डिफाइन करने की आवश्यकता महसूस की और IEEE ने इसके लिए एक committee का गठन किया। IEEE ने इस committee का गठन 02 फरवरी 1980 में किया था जिसके दिनाँक के आधार पर फरवरी के 02 और 1980 के 80 को लेकर इस प्रोजेक्ट का नाम IEEE 802 रखा गया।

IEEE 802 Specifications

IEEE 802 specification को निम्नलिखित नेटवर्क हार्डवेयर और केबल के लिए निर्धारित किया गया है।

  1. Network Interface Card (NIC)
  2. Hardware Component for WAN
  3. Twisted Pair Cable & Component
  4. Coaxial Cable & Component

IEEE standards in Hindi – IEEE स्टैण्डर्ड क्या है

IEEE ने 802 प्रोजेक्ट को आसानी से मैनेज करने के लिए इन्हें अलग- अलग केटेगरी में बाँट दिया। IEEE ने LAN नेटवर्क के Standard को डिफाइन करने के लिए अलग – अलग Committees का गठन किया, जिन्हें 16 अलग – अलग केटेगरी में बाँटा गया है। अतः IEEE 802 Project की 16 category है जो निम्नलिखित है:-

  1. IEEE 802.1 :- IEEE 802.1 प्रोजेक्ट में ब्रिजिंग और नेटवर्क मैनेजमेंट से संबधित सभी स्टैण्डर्ड को डिफाइन किया गया है। IEEE 802.1 के विभिन्न वर्शन है जो समय के साथ अपडेट होते गए है जैसे :- 802.1D-2004, 802.1BA-2011, 802.1BR-2012, 802.1CB-2017, 802.1Qcy-2019, 802.1X-2020 इत्यादि।
  2. IEEE 802.2 :- यह प्रोजेक्ट मुख्यतः LLC (Logical Link Control) स्पेसिफिकेशन को डिफाइन करता है। चुकी LLC डाटा लिंक लेयर का ऊपरी सब लेयर है। अतः यह कह सकते है की यह OSI मॉडल के डाटा लिंक लेयर के स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  3. IEEE 802.3 :- यह IEEE 802 का सबसे प्रमुख स्टैण्डर्ड है। यह ईथरनेट स्टैण्डर्ड है जो की CSMA/CD को डिफाइन करता है। वर्तमान में इसकी रेंज 10 Mbps से 10 Gbps तक होती है।
  4. IEEE 802.4 :- टोकन बस LAN के MAC लेयर को डिफाइन करता है।
  5. IEEE 802.5 :- यह टोकन रिंग नेटवर्क के लिए MAC लेयर को डिफाइन करता है।
  6. IEEE 802.6 :- यह MAN Network से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  7. IEEE 802.7 :- यह Broadband Technical से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  8. IEEE 802.8 :- यह Fiber Optics से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  9. IEEE 802.9 :- यह Integrity Voice/Data Network से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  10. IEEE 802.10 : – यह Network Security से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  11. IEEE 802.11 : – यह Wireless Network Standards को डिफाइन करता है।
  12. IEEE 802.12 :- यह Demand Priority Access LAN से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  13. IEEE 802.13 :- यह फाइबर ऑप्टिक्स से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  14. IEEE 802.14 :- यह Cable Modem से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  15. IEEE 802.15 :- यह Wireless Personal Area Network स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।
  16. IEEE 802.16 :- यह Wireless Broadband से Related स्टैण्डर्ड को डिफाइन करता है।

IEEE 802 प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी (IEEE 802 in Hindi)

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है जो स्टूडेंट के अलावा इन्टरनेट से जुड़े सभी लोगो के लिए जानना बहुत ज्यादा जरुरी है। अब दोस्तों यदि कोई ये IEEE 802 Project से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है की IEEE 802 क्या है(what is IEEE 802 in Hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे।

आईईईई क्या है – IEEE kya hai in hindi


आईईईई का पूरा नाम “Institute of Electrical and Electronics Engineers” है। यह एक अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन, प्रौद्योगिकी, मानकों और उनके अनुपालन के विकास के लिए विशेषज्ञों की एक बड़ी समुदाय को संचालित करता है।

इस (ieee 802.11 in computer networks in hindi) संगठन का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और यह दुनियाभर में विभिन्न कार्यालयों और समूहों का प्रबंधन करता है।

IEEE 1394 क्या है – ieee 1394 in hindi

IEEE 1394 एक इंटरफ़ेस है जिसका मुख्य रूप से data transfer और power supply में उपयोग होता है. कंप्यूटर के विभिन्न कॉम्पोनेन्ट को आपस में कनेक्ट करने के लिए इसका IEEE 1394 का उपयोग होता है.

IEEE 1394 के माध्यम से डाटा ट्रान्सफर बहुत ही तेज गति से होता है. IEEE 1394 कंप्यूटर से जुड़े सभी डिवाइस को परमिशन देता है की डाटा को दुसरे डिवाइस को ट्रान्सफर करें.

ieee 1394 in hindi
IEEE 802 in Hindi | IEEE 802 क्या है? (IEEE 802 Standard in Hindi) 4

IEEE के उद्देश्य क्या हैं?

IEEE के उद्देश्य टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग को बढ़ावा देना है। इसके लिए, यह टेक्नोलॉजी विकास के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ, संसाधनों और उपलब्धियों को संचालित करता है और अधिकांश तकनीकी विषयों को अध्ययन करने और विकसित करने के लिए संगठित प्रणाली प्रदान करता है।

IEEE membership क्या है?

IEEE membership का मतलब होता है कि आप इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डोमेन की एक प्रमुख संगठन IEEE (Institute of Electrical and Electronics Engineers) के सदस्य बनने के लिए आवेदन करते हैं। यह संगठन विश्व के अधिकतम इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेशेवरों का एक समूह है।

IEEE journals के नाम

कुछ प्रमुख IEEE जर्नल्स के नाम निम्नलिखित हैं:

  1. IEEE Transactions on Computers
  2. IEEE Transactions on Neural Networks and Learning Systems
  3. IEEE Transactions on Industrial Electronics
  4. IEEE Journal of Quantum Electronics
  5. IEEE Transactions on Control Systems Technology
  6. IEEE Transactions on Power Systems
  7. IEEE Transactions on Vehicular Technology
  8. IEEE Transactions on Wireless Communications
  9. IEEE Transactions on Robotics and Automation
  10. IEEE Transactions on Biomedical Engineering

FAQ

आईईईई क्या होता है?

IEEE_802_Standard_in_Hindi_computervidya

आईईईई का पूरा नाम Institute of Electrical and Electronic Engineers है। जो न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट की एक कंपनी है इसकी शुरुवात सन 1963 में हुआ था.

IEEE का क्या काम है?

IEEE का मुख्य काम विभिन्न टेक्नोलॉजी के लिए मानक अर्थात स्टैण्डर्ड तैयार करना होता है. इसमें विभिन्न समिति बनाई जाती है जो इस काम को करते है. इस समिति में उस क्षेत्र के टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल होते है.

IEEE की शुरुवात कब हुआ?

IEEE की शुरुआत 1 जनवरी, 1963 में हुई थी। यह अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ.

IEEE क्या है?

IEEE यानी इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स एक वैश्विक संगठन है जो टेक्नोलॉजी विकास को समर्थन करता है। यह इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा विज्ञान, जनरल इंजीनियरिंग, बायोइंफोर्मेटिक्स और अन्य क्षेत्रों में सक्षम व्यक्तियों की संगठन है।

IEEE के अध्यक्ष कौन होते हैं?

IEEE के अध्यक्ष वर्तमान में करें तकाहिरो मोरियमोटो हैं।

यह भी पढ़े:

यह भी देखें :-

दोस्तों यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। सी प्रकार के नए टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर नोट्स की हिन्दी में जानकारी और नए बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप आइडियाज के लिए मेरे YouTube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here