Computer Network क्या है और इसके प्रकार (हिन्दी नोट्स ) | Computer Network in Hindi

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है (कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार, काम, उपयोग, विशेषताएं, लाभ और कमियाँ) What is computer Network in Hindi, Network types, work, advantage and disadvantage)

Computer Networking in Hindi: दो या दो से अधिक कंप्यूटर के समूह को नेटवर्क कहा जाता है. आज के इस लेख में नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार, Computer Network in Hindi (computer Network Kya Hai) को असान भाषा में बताऊंगा. नेटवर्क के बारें में पूरी जानकरी के लिए आप पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.

अनुक्रम --दिखाएँ --

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है – What is Computer Network in Hindi

जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करने उनके बिच फाइल ट्रान्सफर, कम्युनिकेशन या रिसोर्स शेयरिंग कराया जाता है तो उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है.

Computer Networking in Hindi

“जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर या डिवाइस को किसी कम्युनिकेशन मीडिया (केबल या वायरलेस) से जोड़ दिया जाता है तो उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते है”

कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए कंप्यूटर या डिवाइस को वायर या वायरलेस तरीके जैसे वाई फाई इत्यादि से जोड़ा जाता है. जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर या डिवाइस आपस में जुड़ जाते है तो उनके ग्रुप को ही कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है.

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Network Types in Hindi)

नेटवर्क को मुख्य रूप से 3 प्रकार में बाँटा गया है:

  • लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
  • मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
  • वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network – LAN) एक छोटा कंप्यूटर नेटवर्क है जिससे छोटे से जगह के लिए बनाया जाता है. इसका साइज़ 100 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक होता है. किसी भी बिल्डिंग, ऑफिस या स्कूल के नेटवर्क को लोकल एरिया नेटवर्क कहा जा सकता है.

LAN in Hindi

LAN का उपयोग प्रायः कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करने के लिए किया जाता है ताकि उनके बिच में फाइल और रिसोर्स की शेयरिंग किया जा सके. LAN को बनाने के लिए प्रायः हब या राऊटर का उपयोग किया जाता है. जिसमे वायर या वायरलेस माध्यम से कंप्यूटर या लैपटॉप को जोड़ा जाता है.

Computer Network in Hindi

LAN के लाभ (Advantages)

  • ✅ डिवाइस के बिच फाइल को शेयर कर सकते है.
  • ✅ प्रिंटर को शेयर कर सकते है.
  • ✅ हाई स्पीड डाटा ट्रांसमिट कर सकते है.
  • ✅ रिमोट एक्सेस कर सकते है,
  • ✅ डिवाइस को असानी से मैनेज कर सकते है.

LAN के कमियाँ (Disadvantages)

  • ✅ नेटवर्क का साइज़ छोटा होता है जिससे शहर या कस्बा को कवर नहीं कर सकता है.
  • ✅ नेटवर्क सिक्यूरिटी का खतरा
  • ✅ नेटवर्क के हैक होने की संभावना
  • ✅ महंगा खर्च

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)

एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क जो लोकल एरिया नेटवर्क(LAN) से बड़ा और वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) से छोटा होता है. उसे मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) कहा जाता है. इस प्रकार के नेटवर्क का साइज़ एक मेट्रो सिटी के बराबर होता है. अर्थात यह नेटवर्क एक मेट्रो सिटी को कवर कर सकता है.

metropolitan area network in hindi

एक MAN नेटवर्क में बहुत से LAN का कॉम्बिनेशन होता है. इस प्रकार के नेटवर्क का उपयोग एक ही शहर में उपस्थित एक ही कंपनी के दो या अधिक ब्रांच को आपस में कनेक्ट करने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़े: क्रिप्टोग्राफी हिंदी नोट्स

MAN नेटवर्क के लाभ (Advantages)

  • 🟩 डिवाइसों के बिच फाइल को शेयर कर सकते है.
  • 🟩 एक ही इन्टरनेट से सभी को कनेक्ट कर सकते है.
  • 🟩 रिमोट एक्सेस कर सकते है,
  • 🟩 डिवाइस को असानी से मैनेज कर सकते है.
  • 🟩 प्रिंटर को शेयर कर सकते है.
  • 🟩 हाई स्पीड डाटा ट्रांसमिट कर सकते है.

MAN नेटवर्क के कमियाँ (Disadvantages)

  • 🟩 एक शहर या उतना बड़ा एरिया ही कवर हो सकता है.
  • 🟩 इस नेटवर्क को बनाना बहुत महंगा है.
  • 🟩 नेटवर्क सिक्यूरिटी का खतरा (हैकिंग, अनऔर्थेराईजद एक्सेस )
  • 🟩 महंगा खर्च

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क जो लोकल एरिया नेटवर्क(LAN) और मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) से आकार में बहुत बड़ा होता है. उसे वाइड एरिया नेटवर्क (MAN) कहा जाता है. इस प्रकार के नेटवर्क पुरे वर्ल्ड को कवर करता है.

वाइड एरिया नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो विभिन्न LAN और MAN के कॉम्बिनेशन से बना है. WAN को ही इन्टरनेट कहा जाता है जो पुरे वर्ल्ड को एक साथ कनेक्ट करता है.

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

वाइड एरिया नेटवर्क के लाभ (Advantages)

  • ✅सबसे बड़े नेटवर्क है और पूरी दुनिया को कवर करता है.
  • ✅WAN के द्वारा इनफार्मेशन/डाटा को दुनिया के एक कोने से दुसरे कोने में असानी से पहुचाया जा सकता है.
  • ✅LAN और WAN की तुलना में बहुत सस्ता है.
  • ✅स्ट्रोंग सिक्यूरिटी प्रदान करता है जिसमें डाटा एन्क्रिप्शन, फ़ायरवॉल और नेटवर्क सिक्यूरिटी शामिल है.
  • ✅डाटा, सॉफ्टवेर और रिसोर्स को असानी से शेयर किया जा सकता है.

WAN के कमियाँ (Disadvantages)

  • ✅ बड़े नेटवर्क के कारण डाटा के हैकिंग का खतरा बना रहता है.
  • ✅ लम्बी दुरी में डाटा सेंड करने पर डाटा ट्रांसमिशन में बाधा और नेटवर्क में अस्थिरता होती है.
  • ✅ नेटवर्क को मैनेज करना बहुत ही जटिल है.
  • ✅ WAN नेटवर्क एक संचालन और प्रबंधन बहुत खर्चीला है.

नेटवर्क के अन्य प्रकार

  • कैम्पस एरिया नेटवर्क (Campus Area Network): स्कूल, कैम्पस को कवर करने वाला नेटवर्क
  • ग्लोबल एरिया नेटवर्क (Global Area Network ): पूरी दुनियां को कवर करता है.

कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग (Computer Network Uses)

कंप्यूटर नेटवर्क के अनेक उपयोग है:

  • 🟢 फाइल, डाटा और डॉक्यूमेंट को असानी से शेयर किया जा सकता है.
  • 🟢 हार्डवेयर रिसोर्स जैसे प्रिंटर, स्कैनर, हार्ड डिस्क इत्यादि को असानी से शेयर कर सकते है.
  • 🟢 डाटा को बहुत तेज गति से ट्रांसमिट कर सकते है.
  • 🟢 दुनिया के किसी भी कोने में इनफार्मेशन को पहुचाया जा सकता है.
  • 🟢 डाटा सुरक्षा की सुविधा जैसे डाटा एन्क्रिप्शन, फ़ायरवॉल इत्यादि का समर्थन करता है.
  • 🟢 नेटवर्क को असानी से कण्ट्रोल और मैनेज किया जा सकता है.

कंप्यूटर नेटवर्क का मानदंड (Criteria)

एक अच्छे कंप्यूटर नेटवर्क में निम्लिखित मानदंड होते है:

  • 🔰 परफॉरमेंस (Performance)
  • 🔰 कंसिस्टेंसी (Consistency)
  • 🔰 विश्वनीयता (Reliability)
  • 🔰 रिकवरी (Recovery)
  • 🔰सुरक्षा (Security)

नेटवर्क के कॉम्पोनेन्ट (Component)

एक कंप्यूटर नेटवर्क को बनाने में निम्न कॉम्पोनेन्ट शामिल होते है:

  • 🔰 कंप्यूटर: इसमें लैपटॉप, डेस्कटॉप, वर्कस्टेशन, सर्वर, पामटॉप, इत्यादि शामिल है.
  • 🔰 कम्युनिकेशन मीडिया: इसमें केबल जैसे (ट्विस्टेड पेयर, कोएक्सीयल केबल, फाइबर ऑप्टिक्स) और वायरलेस टेक्नोलॉजी जैसे (ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड, वाई फाई) इत्यादि शामिल है.
  • 🔰 नेटवर्क डिवाइस: इसमें राऊटर, स्विच, हब, रिपीटर, NIC इत्यादि शामिल है.
  • 🔰 नेटवर्क प्रोटोकॉल: इसमें टी सी पी/ आई पी, FTP, एचटीटीपी, DHCP और DNS इत्यादि शामिल है.
  • 🔰 नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम: नेटवर्क को प्रॉपर मैनेज करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्वर वर्शन की जरुरत होती है.

नेटवर्क मॉडल क्या है (Network Model)

नेटवर्क मॉडल (Network Model) का तात्पर्य नेटवर्क के डिजाईन अर्थात आर्किटेक्ट से है. जिस स्ट्रक्चर/डिजाईन में नेटवर्क को क्रिएट किया जाता है उसे उसका नेटवर्क मॉडल कहा जाता है.

नेटवर्क मॉडल के द्वारा कम्युनिकेशन का रुल (नियम), प्रोटोकॉल और डिवाइस को मैनेज किया जाता है.

यह भी देखे:

नेटवर्क मॉडल के प्रकार (Types of Network Model)

नेटवर्क मॉडल को मुख्य रूप से 3 केटेगरी में बाँटा गया है:

  • ✅ पीर टू पीर मॉडल (Peer to Peer Network Model)
  • ✅ होस्ट बेस्ड नेटवर्क (Host Based Network)
  • ✅ क्लाइंट सर्वर मॉडल (Client Server Model)
Computer Network क्या है और इसके प्रकार (हिन्दी नोट्स ) | Computer Network in Hindi computervidya

सर्वर क्या है – What is Server in Hindi

सर्वर नेटवर्क का एक ऐसा कंप्यूटर है जो नेटवर्क में जुड़े अन्य सभी कंप्यूटर को मैनेज करता है. उनके रिक्वेस्ट को रेस्पोंस करता है उन्हें रिसोर्स की शेयरिंग करता है.

यह भी पढ़े: लिनक्स के विशेषताएं – हिन्दी नोट्स

दुसरे शब्दों में सर्वर नेटवर्क का सबसे पॉवरफुल कंप्यूटर है जो नेटवर्क के सभी कंप्यूटर को मैनेज करता है. उनके रिक्वेस्ट का जवाब देता है.

server in Hindi

क्लाइंट कंप्यूटर क्या है (Client)

नेटवर्क का वह कंप्यूटर जो सर्वर के रिसोर्स का उपयोग(utilize) करता है उसे क्लाइंट कंप्यूटर कहा जाता है. क्लाइंट कंप्यूटर की क्षमता सर्वर की तुलना में बहुत कम होता है.

क्लाइंट कंप्यूटर की संख्या सर्वर की तुलना में बहुत अधिक होती है.

Computer Network क्या है और इसके प्रकार (हिन्दी नोट्स ) | Computer Network in Hindi computervidya

पियर कंप्यूटर क्या है (Peer)

नेटवर्क में जो कंप्यूटर क्लाइंट और सर्वर दोनों की तरह कार्य करता है उसे पियर कंप्यूटर (Peer Computer) कहा जाता है. पियर कंप्यूटर का उपयोग नेटवर्क में डाटा शेयरिंग, फाइल शेयरिंग और रिसोर्स शेयरिंग के लिए किया जाता है.

पियर कंप्यूटर के माध्यम से ही पीर टू पीर (P2P) नेटवर्क मॉडल बनाया जाता है.

what is peer computer in hindi

होस्ट कंप्यूटर क्या है (Host Computer)

नेटवर्क के पावरफुल और सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर को होस्ट कंप्यूटर कहा जाता है. यह एक मेनफ्रेम कंप्यूटर की तरह होता है जो मुख्यतः नेटवर्क में उपस्थित सभी डिवाइस और यूजर को सर्विस प्रोवाइड करता है. यह डिवाइस को डाटा शेयर, रिसोर्स शेयर का परमिशन देता है.

host computer kya hai

होस्ट कंप्यूटर मुख्यतः वेब होस्टिंग, फाइल सर्वर, गेम सर्वर, मेल सर्वर जैसे नेटवर्क सर्विस प्रदान करता है.

नेटवर्क टर्मिनल क्या है (Terminal)

होस्ट बेस्ड कंप्यूटर नेटवर्क में टर्मिनल एक ऐसा कंप्यूटर या डिवाइस है जिसके पास खुद की मेमोरी या प्रोसेसर नहीं होते है ये केवल डाटा प्रोसेसिंग और रिजल्ट डिस्प्ले करने का काम करते है.

terminal kya hai

नेटवर्क टर्मिनल के माध्यम से डिवाइस नेटवर्क के बाहर कम्युनिकेशन या शेयरिंग कर सकता है. टर्मिनल एक कंप्यूटर, कस्टमाइज सॉफ्टवेर या कोई उपकरण भी हो सकता है.

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है (Network Topology)

नेटवर्क के लेआउट/ डिजाईन को नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology) कहा जाता है. इसे नेटवर्क का आर्किटेक्चर या फिजिकल डिजाईन भी कहा जा सकता है.

topology in hindi
Computer Network क्या है और इसके प्रकार (हिन्दी नोट्स ) | Computer Network in Hindi 15

नेटवर्क टोपोलॉजी के माध्यम से यह समझा जा सकता है की नेटवर्क में डिवाइस आपस में कैसे कम्यूनिकेट करेंगे उनके बिच ने डाटा का ट्रांसमिशन कैसे होगा.

नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार

नेटवर्क टोपोलॉजी को 5 प्रकार में बाँटा गया है:

  • ✅ बस टोपोलॉजी (Bus Topology)
  • ✅ स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
  • ✅ रिंग टोपोलॉजी (Ring Topology)
  • ✅ मेश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
  • ✅ हाइब्रिड टोपोलॉजी (Hybrid Topology)

FAQ

Network से आप क्या समझते हैं?

network in hindi

कंप्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर का समूह होता है जिसके बिच फाइल ट्रान्सफर, डाटा ट्रान्सफर, रिसोर्स शेयरिंग या कम्युनिकेशन कराया जाता है. इस कम्युनिकेशन सिस्टम को कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है.

नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार?

Computer Networking in Hindi

कंप्यूटर के समूह को नेटवर्क कहा जाता है इसके मुख्य 3 प्रकार होते है:
1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
2. मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
3. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

नेटवर्क का नेटवर्क क्या कहलाता है?

इन्टरनेट को नेटवर्क का नेटवर्क कहा जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके अंदर लाखों छोटे छोटे नेटवर्क है जिसके कारण इसे नेटवर्क का नेटवर्क कहा जाता है.

इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?

इन्टरनेट का पूरा नाम इंटरकनेक्टेड नेटवर्क है.

कंप्यूटर नेटवर्क हिन्दी में – Computer Network in Hindi

तो फ्रेंड! मुझे पूरा आशा है मेरा यह पोस्ट Computer Network क्या है और इसके प्रकार (हिन्दी नोट्स ) | Computer Network in Hindi आपको बहुत अच्छा लगा होगा. यदि आपको इस पोस्ट Computer Network क्या है और इसके प्रकार (हिन्दी नोट्स ) | Computer Network in Hindi में कुछ सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें.

इसी प्रकार के कंप्यूटर नोट्स की हिन्दी नोलेज और बिजनेस आइडियाज की नई जानकारी के लिए आप मेरे youtube चैनल Computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में एक बार विजिट जरुर करें! धन्यवाद् …

यह भी पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here