What is Motherboard in Hindi | मदरबोर्ड क्या है? मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी और कॉम्पोनेन्ट

What is Motherboard in Hindi

नमस्कार दोस्तों! Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको मदरबोर्ड (Motherboard in Hindi) के बारें में विस्तार से बताएँगे। साथ ही दोस्तों हम जानेंगे कि Motherboard क्या होता है? Motherboard को कैसे identify करें? Motherboard के Component एवम् Work के बारें में जानेंगे साथ ही हम बताएँगे के कौन कौन से कंपनी के Motherboard अच्छे होते है जिन्हें आप Personal एवम Commercial उपयोग के लिए खरीद सकते है तो दोस्तों आइये देखते है: –

मदरबोर्ड क्या है? (What is Motherboard in Hindi)

दोस्तों हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में उपस्थित मुख्य सर्किट बोर्ड या इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को Motherboard कहा जाता है। मदरबोर्ड हमारे कंप्यूटर का मुख्य डिवाइस है जो कंप्यूटर में उपस्थित सभी डिवाइसों के बिच इंटरफ़ेस का कार्य करता है अर्थात कंप्यूटर में उपस्थित सभी डिवाइसों के बिच कनेक्शन प्रोवाइड करने का कार्य करते है। दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हमारें विडियो को पूरा देखें।

Motherboard in hindi
What is Motherboard in Hindi | मदरबोर्ड क्या है? मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी और कॉम्पोनेन्ट 5

Motherboard का मुख्य कार्य प्रोसेसररैम और HDD के बिच कम्युनिकेशन को Allow करना होता है इनके अलावा कंप्यूटर में उपस्थित अन्य सभी डिवाइस के बिच में भी कनेक्शन प्रोवाइड करने का कार्य करता है। दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हमारें विडियो को पूरा देखें।

Major Component of Motherboard

रैमBIOSCMOSCPU इत्यादि। कुछ कंपोनेंट motherboard के पोर्ट के माध्यम से कनेक्टेड होते है जैसे मॉनिटरकीबोर्डमाउसप्रिंटरस्कैनर इत्यादि। मदरबोर्ड में उपस्थित सभी कंपोनेंट के अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखें।

What is Motherboard in Hindi | मदरबोर्ड क्या है? मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी और कॉम्पोनेन्ट computervidya
What is Motherboard in Hindi | मदरबोर्ड क्या है? मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी और कॉम्पोनेन्ट 6

कौन से कंपनी का मदरबोर्ड खरीदें?

दोस्तों वैसे तो बहुत सारें कंपनीयां के Motherboard हमारें यहाँ मिलते है। जिनमे से बहुत सारें कंपनी के मदरबोर्ड को मैंने स्वयं उपयोग किया है और मैंने लगभग 7 सालों से कंप्यूटर हार्डवेयर का कार्य कर रहा हु। अतः मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस से मै कुछ कंपनी के नाम दे रहा हु जिनका मदरबोर्ड खरीदकर आप अपने पर्सनल और कमर्शियल कार्य कर सकते है विभिन्न Motherboard Company के नाम जैसे :- GigabyteAsusMSIZebronics इत्यादि। आप अपने बजट के अनुसार इनके बोर्ड को उपयोग कर सकते है। दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हमारें विडियो को पूरा देखे।

सीपीयू और मदरबोर्ड में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के प्रोसेसर को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) कहा जाता है. यह कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्य को प्रोसेसिंग करने का काम करता है जिसके कारण इसे प्रोसेसिंग डिवाइस कहा जाता है.

मदरबोर्ड का मुख्य काम सभी कॉम्पोनेन्ट को आपस में कनेक्शन प्रोवाइड करने का होता है. मदरबोर्ड के माध्यम से सभी कंप्यूटर हार्डवेयर आपस में कम्यूनिकेट कर पाते है.

मदरबोर्ड कहाँ स्थित होता है?

मदरबोर्ड को देखने के लिए आपको कंप्यूटर के कैबिनेट को खोलना होगा. कंप्यूटर कैबिनेट के अन्दर सबसे बड़ा सर्किट बोर्ड को ही मदरबोर्ड कहा जाता है. लैपटॉप में भी बाहरी केस को खोलने पर जो मुख्य सर्किट बोर्ड निकलेगा उसे ही मदरबोर्ड कहा जाता है.

मदरबोर्ड में कितने कंपोनेंट होते हैं?

मदरबोर्ड में कई प्रकार के कंपोनेंट होते हैं जो एक साथ काम करते हुए सही तरीके से सिस्टम को चलाते हैं। इन कंपोनेंट्स में शामिल हो सकते हैं:

  1. सिस्टम कनेक्टर
  2. सिस्टम चिपसेट
  3. प्रोसेसर (CPU)
  4. सीपीयू का कूलर
  5. सिस्टम मेमोरी (RAM)
  6. ग्राफिक्स कार्ड
  7. संग्रहीत डाटा के लिए स्टोरेज (हार्ड डिस्क या एसएसडी)
  8. स्लॉट्स जैसे PCI, AGP या PCIe
  9. वायरलेस नेटवर्क कार्ड (WLAN)
  10. बैटरी या सीएमओएस (CMOS) बैटरी

मदर बोर्ड कितने प्रकार के होते हैं?

मदरबोर्ड दो प्रकार के होते है जो निम्न है.

  • डेस्कटॉप मदरबोर्ड : डेस्कटॉप कंप्यूटर में लगने वाला मदरबोर्ड डेस्कटॉप मदरबोर्ड कहलाता है. ये मदरबोर्ड बहुत बड़े होते हैं और ज्यादातर डेस्कटॉप कंप्यूटर में उपयोग किए जाते हैं। ये मदरबोर्ड विभिन्न प्रकार के कनेक्टर, सॉकेट, स्लॉट आदि के साथ आते हैं जिनकी मदद से आप कंप्यूटर के अन्य सामान्य उपकरणों जैसे हार्ड डिस्क, रैम, ग्राफिक्स कार्ड, साउंड कार्ड, नेटवर्क कार्ड, इत्यादि को संचालित कर सकते हैं।
  • लैपटॉप मदरबोर्ड : डेस्कटॉप कंप्यूटर में लगने वाला मदरबोर्ड लैपटॉप मदरबोर्ड कहलाता है. ये मदरबोर्ड डेस्कटॉप मदरबोर्ड से बहुत छोटे होते हैं। लैपटॉप मदरबोर्ड में सीमित स्थान के कारण ज्यादातर उपकरण और कनेक्टर नहीं होते हैं।

सीपीयू और मदरबोर्ड में क्या अंतर है?

सीपीयू (Central Processing Unit) कंप्यूटर का एक हिस्सा होता है जो विभिन्न प्रकार की गणनाओं को करता है। यह कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है जो सभी गणनाओं को नियंत्रित करता है। सीपीयू में कुछ महत्वपूर्ण भाग होते हैं, जैसे कि एलयू (Arithmetic Logic Unit) जो गणितीय और तार्किक गणनाओं को करता है, रजिस्टर (Registers) जो डेटा को संग्रहित करते हैं और कैश (Cache) जो गणनाओं को तेजी से करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

वहीं, मदरबोर्ड (Motherboard) कंप्यूटर का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो सभी कंपोनेंट्स को एक साथ जोड़ता है और उन्हें एक दूसरे से जोड़ता है। मदरबोर्ड पर सभी प्रमुख कंपोनेंट्स जैसे कि सीपीयू, रैम, हार्ड ड्राइव, एग्जटर्नल पोर्ट, और ग्राफिक्स कार्ड की जगह होती है।

आप कंप्यूटर मदरबोर्ड कैसे खोलते हैं?

कंप्यूटर मदरबोर्ड को खोलने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास उचित उपकरण और जानकारी है। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर को बंद करें और उसके पावर सप्लाई से कनेक्टिविटी को काट दें।
  2. अपने कंप्यूटर को ढंग से रखें जिससे कि आपको उसको सही ढंग से खोलने में मदद मिल सके।
  3. आपको कंप्यूटर का केस खोलने के लिए टूल्स की जरूरत होगी जैसे फिलिप्स स्क्रूड्राइवर, टॉर्क्स स्क्रूड्राइवर इत्यादि।
  4. कंप्यूटर केस के स्क्रू को खोलने के लिए, सबसे पहले उन्हें ढीला करने के लिए उनके स्थान का पता लगाएं। यह स्थान विभिन्न केसों में भिन्न हो सकता है, इसलिए अपने केस के मॉडल के लिए विशेष निर्देशों का पालन करें।
  5. अपने स्क्रूड्राइवर का उपयोग करते हुए, स्क्रू को धीरे से घुमाएं ताकि वह ढीला हो जाए।
  6. जब आपके स्क्रू ढीले हो जाएं, तब आप अपने कंप्यूटर का केस धीरे से हटा सकते हैं।

क्या मदरबोर्ड को बदला जा सकता है?

जी हाँ आप कभी भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के मदरबोर्ड को बदल सकते है. जब आपका कंप्यूटर पुराना हो जाये तो उसे अपडेट करने के लिए मदरबोर्ड सहित बहुत से कंप्यूटर कॉम्पोनेन्ट को बदलने की जरुरत होती है. आप जब चाहे अपने कंप्यूटर के मदरबोर्ड को बदल सकते है.

FAQ

मदरबोर्ड का क्या कार्य होता है?

motherboard in hindi

मदरबोर्ड का मुख्य कार्य कंप्यूटर में उपस्थित सभी कॉम्पोनेन्ट को कनेक्शन प्रोवाइड करना होता है. मदरबोर्ड के जरिये ही सभी कम्पोनेंट आपस में कम्यूनिकेट कर पाते है.

मदरबोर्ड किसे कहते हैं?

MOTHERBOARD-BACK-PANEL

कंप्यूटर के मुख्य सर्किट बोर्ड को ही मदरबोर्ड कहा जाता है इसे सिस्टम बोर्ड भी कहा जाता है.

मदरबोर्ड क्या है और हिंदी में प्रकार

कंप्यूटर में उपस्थित मुख्य सर्किट बोर्ड ही मदरबोर्ड कहलाता है इसके अनेक टाइप होते है जैसे 947, G31, G41, H61 इत्यादि

मदरबोर्ड का दूसरा नाम क्या है?

मदरबोर्ड का दूसरा नाम सिस्टम बोर्ड या मेन सर्किट बोर्ड कहा जाता है.

यह भी पढ़ें:

तो दोस्तों उम्मीद करतें है की यह पोस्ट Motherboard क्या है? (Motherboard kya hai) आपको पसंद आया होगा अगर यह पोस्ट (Motherboard in Hindi) आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो पोस्ट के निचे कमेंट करना न भूले। धन्यवाद्!

इसी प्रकार के नए टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर नोट्स की हिन्दी में जानकारी और नए बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप आइडियाज के लिए मेरे YouTube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here