difference between unicast multicast and broadcast in hindi
दोस्तों आपने Unicast, Broadcast और Multicast के बारें में जरुर सुना होगा. लेकिन दोस्तों आप ये जानते है की ये सब होता क्या है. युनिकास्ट, मल्टीकास्ट और ब्रॉडकास्ट में क्या अंतर है.और इनका उपयोग कहा पर होता है तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़े.
युनिकास्ट, मल्टीकास्ट और ब्रॉडकास्ट में अंतर
SN | UNICAST | MULTICAST | BROADCAST |
---|---|---|---|
1 | One to One ट्रांसमिशन है. | One to Many ट्रांसमिशन है. | One to All ट्रांसमिशन है. |
2 | यह इसमें एक ही Seder और एक ही Receiver होते है. | यह इसमें एक ही Seder और एक से अधिक Receiver होते है. | यह इसमें एक या अधिक Seder और एक या अधिक Receiver होते है |
3 | बैंडविड्थ का पूरा यूटिलाइजेशन नहीं होता है. | बैंडविड्थ का अच्छा यूटिलाइजेशन होता है. | बैंडविड्थ का अच्छा यूटिलाइजेशन होता है. |
4 | यदि एक ही मेसेज को अलग – अलग डिवाइस को ट्रांसमिट करना हो तो मल्टीप्ल unicast की जरुरत होगी. | यदि एक ही मेसेज को अलग – अलग डिवाइस को एक साथ मल्टीकास्ट ग्रुप ट्रांसमिट कर सकता है. | यदि एक ही मेसेज को अलग – अलग डिवाइस को एक साथ ब्रॉडकास्ट ग्रुप ट्रांसमिट कर सकता है. |
5 | Example:- Website को ब्राउज करना. | Example:-ARP Request Message | Example:-टेलीविज़न चैनल |
Unicast, Multicast और Broadcast ये तीनों Simple Method है. जिनका उपयोग एक ही नेटवर्क में डाटा पैकेट को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है.
Unicast Transmission (युनिकास्ट ट्रांसमिशन क्या है?)
unicast एक ऐसा Transmission है जिसमे ट्रांसमिशन केवल दो डिवाइस के बिच होता है. अर्थात डेटा केवल एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ही ट्रान्सफर होता है. युनिकास्ट ट्रांसमिशन में केवल एक सेन्डर और एक रिसीवर होता है. आसान शब्दो में युनिकास्ट ट्रांसमिशन को वन टू वन ट्रांसमिशन भी कहते सकते है.
Multicast Transmission in Hindi
Multicast एक ऐसा Transmission है. जिसमे ट्रांसमिशन एक साथ दो से अधिक डिवाइस में होता है अर्थात डेटा को एक या एक से ज्यादा डिवाइसेस से दुसरे डिवाइसेस में ट्रान्सफर किया जाता है. मल्टीकास्ट ट्रांसमिशन में एक या एक से अधिक सेन्डर और रिसीवर हो सकते है.
Multicast Transmission एक ऐसा ट्रांसमिशन मेथड है जिसमे सर्वर नेटवर्क के किसी Specific डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर करता है जो सर्वर के मल्टीकास्ट ग्रुप का मेम्बर होता है.
यह भी पढ़ें:-
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? और कैसे काम करता है?
- युपीएस क्या है? और कैसे काम करता है?
- स्टोरेज डिवाइस क्या है? इसके प्रकार और उदाहरण
- यूऍसबी क्या है और कितने प्रकार के है?
- CPU क्या है और कैसे काम करता है?
- आउटपुट डिवाइस क्या है?
- SMPS क्या है? इसके कार्य और प्रकार
Broadcast Transmission in Hindi
Broadcast एक ऐसा ट्रांसमिशन है जिसमे एक डिवाइस से बहुत सारे डिवाइसेस में डेटा को एक साथ ट्रांसमिट किया जाता है. इसमें सेंडर तो एक ही होता है लेकिन रिसीवर बहुत सारे होते है. ब्रॉडकास्टिंग में सेन्डर के द्वारा डेटा को केवल एक ही बार भेजा जाता है फिर उस डेटा के कॉपी को बाकि सभी डेटा के साथ ब्रॉडकास्ट कर दिया जाता है. Broadcast Transmission को वन टू आल ट्रांसमिसन भी कहते है.
Broadcast Transmission एक ऐसा ट्रांसमिशन मेथड है जिसमे डाटा नेटवर्क के किसी Source डिवाइस से अन्य सभी डिवाइस में एक साथ ट्रान्सफर किया जाता है.
Broadcast Transmission एक ऐसा ट्रांसमिशन मेथड है जिसमे डाटा नेटवर्क के किसी Source डिवाइस से अन्य सभी डिवाइस में एक साथ ट्रान्सफर किया जाता है.
तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख युनिकास्ट, ब्रॉडकास्ट और मल्टीकास्ट में अंतर ( difference between unicast multicast and broadcast ) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( difference between unicast multicast and broadcast ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।
What is the difference between broadcast and multicast and unicast in hindi
ब्रॉडकास्ट, मल्टीकास्ट और यूनिकास्ट 3 विभिन्न प्रकार के नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसमे विभिन्न भिन्नताएं है जिसकी जानकारी निचे दे रहा हु.
- Broadcast: इस प्रोटोकॉल के माध्यम से नेटवर्क में डिवाइस के मध्य मेसेज भेजा जाता है. एक ही मेसेज को विभिन्न डिवाइस में एक साथ भेजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
- Multiicast: नेटवर्क में किसी ग्रुप को एक साथ मेसेज भेजने के लिए मल्टीकास्ट का उपयोग होता है.
- Unicast: नेटवर्क में किसी एक डिवाइस को मेसेज भेजने के लिए युनिकास्ट प्रोटोकॉल का उपयोग होता है.
यह भी देखें:
अब दोस्तों यदि कोई ये युनिकास्ट, ब्रॉडकास्ट और मल्टीकास्ट में अंतर(difference between unicast multicast and broadcast in Hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है युनिकास्ट, ब्रॉडकास्ट और मल्टीकास्ट में अंतर (difference between unicast multicast and broadcast ) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।