Home Blog Page 8

What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है? Hosting kya hai

What is Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग (Web Hosting) एक “Online Service” है जिसके माध्यम से यूजर या कंपनी अपने वेबसाइट को इन्टरनेट पर अपलोड करता है जिससे कोई भी वर्ल्ड वाइड वेब में एक्सेस कर सके.

अगर आप ब्लॉगिंग टेक्नोलॉजी या वेब डेवलपमेंट रुचि रखते हैं तो आपने वेब होस्टिंग तो नाम सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं वेब होस्टिंग क्या है? इसके कितने प्रकार हैं? होस्टिंग क्या है? इसे कहां से खरीदते हैं?

यदि आप होस्टिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है। तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा क्योंकि होस्टिंग को खरीदने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ते हैं। इसलिए आपको एक सही होस्टिंग का चुनाव करना होगा तथा आप होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं? यह सब भी इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं।

वेब होस्टिंग क्या है?  What is Web Hosting

वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह प्रदान करता है। यह वेब सर्वर होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके वेबसाइट को इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया में देखा जाए, तो आपको अपने वेबसाइट को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करना होगा।

“किसी भी वेबसाइट को इन्टरनेट में उपलोड करने की प्रक्रिया वेब होस्टिंग कहलाती है. वेब होस्टिंग के माध्यम से कोई भी अपने वेबसाइट को इन्टनेट पर अपलोड करवाते है.”

web hosting in Hindi

आपके वेबसाइट में जितने भी डाटा होते हैं जैसे video file, image आदि सभी प्रकार डाटा होस्टिंग में save होता है। यह डाटा जिस जगह पर रहता है वह कंप्यूटर में हर समय इंटरनेट के साथ जुड़ा रहता है जिसकी वजह से दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपके वेबसाइट को देख सकता है उसकी जानकारी को पड़ सकता है। वेब होस्टिंग कि Service कई कंपनी प्रदान करती है।Hostinger, Domain Racer, GoDaddy, Bluehost, आदि।

web hosting in hindi

इन सारी कंपनियों से होस्टिंग खरीदना होता है। जिसके लिए हमें इन्हें कुछ पैसे देने होते हैं। तभी यह हमारी वेबसाइट के लिए जगह प्रदान करती है। या फिर हम समझे यह एक प्रकार का किराए का घर है। जब तक हम रेंट देते रहेंगे तब तक हम इनके घर में रह सकते हैं। अर्थात हमारा वेबसाइट इन के सर्वर में स्टोर होकर रह सकती हैं। अगर हम पैसा देना बंद कर देंगे तो हमारी वेबसाइट को बंद कर देते हैं।

वेब होस्टिंग का तात्पर्य – Web Hosting meaning in Hindi

वेब होस्टिंग का तात्पर्य एक ऐसे ऑनलाइन सर्विस से है जिसका उपयोग करके कोई भी अपने वेबसाइट को इन्टरनेट में अपलोड करता है. जिससे विश्व में कही से भी इन्टरनेट के माध्यम से वेबसाइट को एक्सेस किया जा सके. वेब होस्टिंग के माध्यम से वेबसाइट ऑनलाइन / लाइव हो जाता है.

web hosting in hindi
What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है? Hosting kya hai 5

वेब होस्टिंग के प्रकार – Types of web hosting in Hindi

आपकी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार की वेब होस्टिंग सेवाएँ उपलब्ध हैं। जो निचे दिया गया है.

web hosting ke prakar
What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है? Hosting kya hai 6
  1. shared hosting,
  2. vps hosting,
  3. dedicated hosting,
  4. cloud hosting,
  5. managed hosting,
  6. resale hosting,
  7. wordpress hosting

1. शेयर्ड होस्टिंग – Shared Hosting in Hindi

शेयर्ड होस्टिंग में कई सारे वेबसाइट एक ही सर्वर का उपयोग करते हैं। इसमें कई सारे वेबसाइट एक ही सर्वर, रैम, स्पेस, CPU का उपयोग करते हैं। इसलिए यह बाकी होस्टिंग से सस्ता होता है। लेकिन इस वेबसाइट में ट्रैफिक ज्यादा आ जाए तो इसकी स्पीड कम हो जाती है। विजिटर को कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम भी दिखाएं दे सकती।

शेयर्ड होस्टिंग छोटे बिजनेस के लिए अच्छा होता है। यदि आप अभी शुरुआत कर रहे हैं या फिर ब्लॉगिंग के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो शेयर्ड होस्टिंग बेस्ट होता है। इसमें वेबसाइट को होस्ट करना बहुत ही आसान होता है। साथ ही आपको कई सारे टूल्स को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

2. विपीएस होस्टिंग – VPS (Virtual Private Server) Hosting

वीपीएस होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से अलग है। इसमें होस्टिंग कंपनी बहुत सारे वेबसाइट को एक ही सर्वर प्रदान नहीं करते। यह केवल एक ही वेबसाइट के लिए होती है। इसमें आपको बहुत सिक्योरिटी मिलती है। इसमें सर्वर को Virtually अलग-अलग भाग में बाट देती है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी मजबूत हो जाती हैं। इस होस्टिंग की प्राइस शेयर्ड होस्टिंग से ज्यादा होते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग से कुछ पैसे कमा रहे हो तो इस होस्टिंग को ले सकते हो। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी होती है।

3. डेडिकेटेड होस्टिंग – Dedicated Hosting

इस होस्टिंग में आपको बहुत सारे बेनिफिट मिल जाते हैं। इसमें पूरा सर्वर आपके अधिकार में रहता है। पूरे सर्वर में आपकी वेबसाइट ही पोस्ट होती है। तो इसका कंट्रोल भी आपके हाथ में रहता है। आप चाहे तो इसके ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर कुछ सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। बाकी होस्टिंग की तुलना में यह थोड़ा महंगा होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ज्यादा ट्रैफिक आने से आप की स्पीड कम नहीं होगी तथा इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी होती है।

4. क्लाउड होस्टिंग – Cloud Hosting in Hindi

क्लाउड होस्टिंग में आप कई सारे सर्वर के साथ कार्य कर सकते हैं। इसमें प्रत्येक सर्वर की रिस्पांसिबिलिटी होती है। अगर कोई सर्वर धीरे से कार्य कर रहा है तो यह वेबसाइट को दूसरे सर्वर के साथ automatic कनेक्ट कर देती है। यह सर्वर बहुत ही सिक्योर होता है। तथा इसका सर्वर डाउन भी नहीं होता है। ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को यह संभालने में सक्षम होता है। इसकी स्पीड अन्य होस्टिंग के मुकाबले कई गुना होता है तथा सभी से यह महंगा भी होता है।

5. मैनेज होस्टिंग – Managed Hosting in Hindi

मैनेज होस्टिंग बहुत ही यूज़फुल होस्टिंग होता है। यह होस्टिंग आपकी वेबसाइट को मैनेज करती है। जैसे स्पीड मेंटेन करना, बैकअप लेना, होस्टिंग में टेक्निकल काम हो तथा और भी विभिन्न प्रकार के कार्य को मैनेज करती है। इसके बदले यह आपसे कुछ अतिरिक्त चार्ज भी ले सकती है।

6.रीसेल होस्टिंग – Reseller Hosting in Hindi

अब जानते हैं रीसेलर होस्टिंग के बारे में होस्टिंग को सेल करने की प्रक्रिया को ही रीसेलर होस्टिंग कहते हैं। अगर आप अपना वेबसाइट स्वयं बना लेते हैं। आपको कोडिंग के अच्छे नॉलेज है तो आपको होस्टिंग परचेज करने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार के होस्टिंग से आप पैसे भी कमा सकते हैं आप होस्टिंग को खरीद कर किसी अन्य व्यक्ति को बेच कर कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।

7. वर्डप्रेस होस्टिंग – WordPress Hosting in Hindi

वर्डप्रेस, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर है। यह आपको एक अच्छा Website बनाने का मौका देता है। साथ ही होस्टिंग भी प्रोवाइड करवाता है। यह होस्टिंग आमतौर पर वर्डप्रेस यूजर के लिए बनाई गई है। हालांकि ऊपर जितने भी होस्टिंग के बारे में बताया गया है उसमें भी आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आपके वेबसाइट के सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है।

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है – How Hosting works

वेब होस्टिंग वाली कंपनियां वेबसाइट ऑनर्स को अपने सर्वर पर वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। बदले में उसके कुछ पैसे चार्ज करते हैं। वेबसाइट के सारे HTML पेज, वीडियो, इमेज आदि को सर्वर में अपलोड करने के बाद उसे इंटरनेट के माध्यम से कोई भी सर्च करके देख सकता है।

How Hosting works

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

देखा जाए तो होस्टिंग से ही आप होस्टिंग खरीदें क्योंकि यह हमें बहुत सारी सुविधाएं देता है अन्य कंपनी की तुलना में। इसके अलावा आप अन्य hosting company से भी होस्टिंग ले सकते है जैसे-

  • Hostgator
  • Bluehost
  • Siteground
  • DreamHost
  • GreenGeeks

डोमेन होस्टिंग क्या है – domain hosting kya hai

साधारण शब्दों में कहा जाए तो डोमेन नाम आपके वेबसाइट का एड्रेस होता है। और होस्टिंग एक जगह होती है जहां तक आपका सारा डाटा स्टोर रहता है।

जब हम एक नई वेबसाइट बनाते हैं तो उसके लिए नाम और डोमेन नेम की आवश्यकता होती है। डोमेन नेम हमारे वेबसाइट की पहचान होती है। डोमेन नेम से ही यूजर आपके वेबसाइट पर पहुंच पाता है।

5 बेस्ट वेब होस्टिंग के नाम – best web hosting in Hindi

  1. Hostgator
  2. Bluehost
  3. Siteground
  4. DreamHost
  5. GreenGeeks

सबसे सस्ते वेब होस्टिंग कौन है – cheapest web hosting in india

  • SiteGround
  • GoDaddy
  • WPEngine
  • HostGator
  • BlueHost

वेब होस्टिंग करने की क्या प्रक्रिया होती है?

वेबसाइट डाटा को सर्वर पर स्टोर करना वेब होस्टिंग कहलाते हैं। ताकि इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट के डाटा तक पहुंचा जा सके। अब चलिए जानते हैं हुसैन करने की प्रक्रिया क्या होती है। आपको एक होस्टिंग प्रोवाइडर का चयन करना होगा। जो आपको विशेष सुविधाएं प्रदान करें। आपके सारे कॉन्टेंट जैसे फाइल, वीडियो, इमेज आदि को स्टोर कर सके। वेबसाइट की सारी फाइलें वेब आधारित कंट्रोल रूम के जरिए होस्टिंग प्रोवाइडर के सर्वर पर अपलोड होती हैं।

होस्टिंग प्रोवाइडर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आए इसके लिए एक आईपी ऐड्रेस तथा डोमेन नेम सर्वर पर उपलब्ध कराती है। जिसको सर्च करके कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आ जाए। वेबसाइट का मालिक अपने वेबसाइट तक ब्राउज़र की मदद से पहुंच सकता है। वह चाहें तो आवश्यकतानुसार उसमें सुरक्षा से संबंधित या वेबसाइट से संबंधित अपडेट कर सकता है।

होस्टिंग से क्या फायदा है?

होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके सारे कांटेक्ट को स्टार्ट करके सुरक्षित रखता है। कोई भी यूजर को आपके वेबसाइट के कॉन्टेट को देखने का एक्सेस देता है। होस्टिंग आपके वेबसाइट सिक्योर रखता है तथा साइबर खतरों से बचाती हैं। होस्टिंग कंपनियां आपके वेबसाइट की समस्याओ का सलूशन करता है तथा टेक्निकल सहायता भी प्रदान करता है।

लिनिक्स होस्टिंग क्या है (Linux web Hosting)

लाइनेक्स वेब होस्टिंग ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। सबसे ज्यादा Linux वेब होस्टिंग का उपयोग किया जाता है।

वेब सर्वर के लिए सबसे अच्छा और लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें Web डिजाइन से संबंधित प्रोफेशनल टूल मिल जाते हैं। इसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आपको कोडिंग के नॉलेज के सकता नहीं होती। इसमें आप स्वयं कुछ डेवलपमेंट नहीं कर सकते परंतु फिर भी यह बहुत ही लोकप्रिय वेब होस्टिंग है।

विंडोज होस्टिंग क्या है (Windows Web Hosting)

विंडोज वेब होस्टिंग एक website hosting है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को support करती है। windows hosting को व्यापक रूप से शक्तिशाली end-to-end management, मापनीयता और विश्वसनीय facilities के लिए जाना जाता है, और इसके अलावा यह Internet के साथ व्यवसायों को जोड़ कर रखने के लिए भी एक popular Web Hosting है।

लिनक्स और विंडोज होस्टिंग में क्या अंतर है?

लिनक्स होस्टिंग में लिनक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जबकि विंडो होस्टिंग में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का। विंडो होस्टिंग की तुलना में लिनक्स होस्टिंग कम खर्चीली होती है क्योंकि इसमें लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। विंडो होस्टिंग की तुलना में लिनक्स अधिक सुरक्षित होती है। इसमें अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है। विंडो होस्टिंग को चलाने के लिए आपको विंडो के बारे में आपको जानने की जरूरत होती है  जबकि लिनक्स होस्टिंग में आपको लिनक्स के बारे में जानने की जरूरत नहीं पड़ती इसको आसानी से होस्ट किया जा सकता है।

वेब होस्टिंग और सर्वर में क्या अंतर है?

वेब होस्टिंग और वेब सर्वर दोनों का उपयोग एक दूसरे के साथ किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग इसको एक ही समझते हैं। जबकि यह दोनों अलग अलग चीज है। Web Hosting वह सेवा है जो वेबसाइटों को Internet पर मौजूद रहने के लिए स्पेस और resources प्रदान करती है। Web server वे कंप्यूटर होते हैं जो websites को होस्ट करते हैं और उनसे जुड़ी files और data को स्टोर करते हैं।

सर्वर होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?

सर्वर होस्टिंग चार प्रकार की होती हैं जिनके नाम क्रम से दिए गए VPS, Shared, Dedicated and Cloud।

डोमेन और होस्टिंग की कीमत कितनी है?

अगर आप डोमेन नेम लेना चाहते हैं जैसे .com तो इसकी कीमत लगभग 700 से 1000 के बीच में पड़ेगी। आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 500 से 3000 के बीच में या उससे ज्यादा भी पड़ सकती है।

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

आपके वेबसाइट के फीचर्स और उसके क्वालिटी वेबसाइट बनाने का खर्चा तय करता है। एक साधारण वेबसाइट बनाने में आपको 5000 से 10000 तक के खर्चे आ सकते है। एक बेस्ट क्वालिटी पूर्ण वेबसाइट बनाने में आपको 10000 से 50000 तक के खर्चा आ सकते हैं। इसमें आपका website hosting प्लान खरीदना domain name तथा साइड का डिजाइन करना सारा चीज शामिल है।

वेबसाइट होस्ट करने में कितना खर्च होता है?

वेबसाइट होस्टिंग की लागत इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बना रहे हैं। उसमें क्या-क्या सुविधाएं आप चाहते हैं। नॉर्मल वेबसाइट बना रहे हैं तो होस्टिंग की लागत बहुत कम आएगी लगभग 150 से 2000 प्रतिमाह। अगर आप स्पेशल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसकी लागत ज्यादा आएगी लगभग 1700 से 6000 प्रतिमाह।

वेबहोस्टिंग के लाभ (Advantages of Hosting)

  1. वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट को कैसा दिखाना है इसमें सुधार करती है।
  2. वेब होस्टिंग डाटा आपके सारे डेटा को मैनेज करती है।
  3. वेब होस्टिंग वेबसाइट की सुरक्षा तथा SEO में सहायता प्रदान करती है।
  4. वेब होस्टिंग की वजह से ना के बराबर वेबसाइट क्रैश होती है।
  5. होस्टिंग खरीदने में तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती। कोई भी साधारण व्यक्ति होस्टिंग खरीद सकता है।

होस्टिंग के हानि (Disadvantages of Hosting)

  1. होस्टिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह है जब हम कोई टॉपिक को सर्च करते हैं तो उससे रिलेटेड बहुत सारे आंसर हमको मिल जाते हैं।
  1. ज्यादा ट्रैफिक आने से सर्वर ओवरलोड हो जाता है। जिससे साइट स्लो और डाउन हो जाती है।
  1. होस्टिंग हालांकि हमें सिक्योरिटी प्रदान करते हैं लेकिन उच्च सिक्योरिटी प्रदान करने में सक्षम नहीं है। जिससे हमारे प्राइवेसी को खतरा रहता है तथा हमारा वेबसाइट भी हैक हो जाता है।

होस्टिंग क्या है – Hosting in Hindi

Hosting एक ऑनलाइन जगह होती है जिसमें हम अपने वेबसाइट का सारा कंटेंट स्टोर करके रखते हैं होस्टिंग के माध्यम से ही हमारा वेबसाइट इंटरनेट की दुनिया में लाइव रहती है। जिस प्रकार हमारे कंप्यूटर में हार्ड डिस्क मेमोरी के रूप में होता है। जो आपके ऑडियो, वीडियो, फोटो आदि Data को सेव करके रखता है।

उसी प्रकार इंटरनेट की दुनिया में हमारे वेबसाइट के कंटेंट को स्टोर करके रखने के लिए स्पेस की आवश्यकता होती है। इसी स्पेस को होस्टिंग कहा जाता है। आपका जो डोमेन नेम होता है उसे DNS (डोमेन नेम सिस्टम) के माध्यम से आपके होस्टिंग से कनेक्ट कर देते है. जब भी कोई user आपके डोमेन नाम को Web browser में सर्च करता है, तो ब्राउज़र डोमेन को आपके उस  hosting से जोड़ देता है, जिसमें आपके Website का सारा कंटेंट स्टोर रहता है।

होस्टिंगर क्या है – Hostinger kya hai

होस्टिंगर अमेरिका की कंपनी है। इंडिया में इन्होंने अपना बहुत नाम किया है। यह कम कीमत में वेब होस्टिंग और डोमेन नेम प्रदान करने वाली कंपनी है। जब इसका निर्माण हुआ था 2004 में तो इसका नाम होस्टिंग मीडिया था। लेकिन 2011 में इसका नाम चेंज हो गया जिसे अब Hostinger के नाम से जानते हैं। दूसरे होस्टिंग कंपनी की तुलना की जाए तो इसके प्लान बहुत कम होते हैं। डिस्काउंट भी मिलता है और बजट के अनुसार भी रहता है।

होस्टिंगजर से होस्टिंग कैसे ख़रीदे – Hostinger se hosting kaise kharide

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना होता है। होस्टिंगर आपको सबसे अच्छा होस्टिंग और डोमेन प्रदान करता है। इसको खरीदना भी काफी आसान है। इसके साथ साथ फ्री डोमेन और फ्री टूल भी आसानी से मिल जाता है। डोमिन खरीदने के लिए नीचे दिए गए एक एक स्टेप को ध्यान से पढ़िए

  1. होस्टिंगर की वेबसाइट पर जाइए।
  2. फिर होस्टिंगर के प्लान चुनिए।
  3. फिर name/email/address आदि जानकारी भरें।
  4. होस्टिंग खरीदते समय free domain plan को चुने। इस प्रकार होस्टिंगर में होस्टिंग प्लान के साथ-साथ फ्री डोमेन भी मिल जाएगा।
  5. फिर होस्टिंग PAYMENT चुनिए।

FAQ

सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है?

सबसे अच्छी होस्टिंग Hostinger हैं।

विंडोज होस्टिंग क्या है?

विंडोज होस्टिंग website hosting है। जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को support करती है।

होस्टिंग को हिंदी में क्या कहते हैं?

होस्टिंग को हिंदी में मेजबानी कहते हैं जिसका अर्थ है घर में आए मेहमान का स्वागत करना।

मुझे फ्री डोमेन नाम कहां मिल सकता है?

हमें फ्री डोमेन नेम Freenom.com से मिल सकता है।

वेब होस्टिंग का क्या अर्थ है?

“वेब होस्टिंग” का अर्थ किसी Website के लिए Web server पर स्पेस आवंटित करना है। आमतौर पर, होस्टिंग Online सामग्री को Store करने के लिए एक सुरक्षित स्थान provide करवाती है।

वेब होस्टिंग की आवश्यकता क्यों है?

वेब होस्टिंग की जरूरत हमें वेबसाइट के डेटा को digital रूप से स्टोर करके रखने के लिए होती हैं।

निष्कर्ष

तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि वेब होस्टिंग क्या है? इसके कितने प्रकार हैं? इसके बारे में मैंने विस्तार से बताया। अगर आपको होस्टिंग से जुड़े कोई बात समझ में नहीं आई होगी तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

इसी प्रकार के कंप्यूटर नोट्स, टेक्नोलॉजी और मनी मेकिंग बिज़नस आइडियाज के लिए आप हमारे youtube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

पॉपुलर पोस्ट्स