Home Blog Page 64

Band sealer machine Hindi: बैंड सीलर मशीन से बिज़नस करके 40 प्रकार के प्रोडक्ट घर पर बनाओं होगी लाखों की कमाई

Band sealer machine Hindi / बैंड सीलर मशीन से बिज़नस

आज हम आपके लिए एक बेस्ट बिज़नस आइडियाज लेकर आये है. बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको इस बैंड मशीन की जरुरत होगी. आप इस बैंड मशीन की मदद से ४० से भी अधिक प्रोडक्ट को पैकिंग कर सकते है. अपने घर पर स्वयं का पैकिंग बिज़नस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते हो.

Band sealer machine Hindi

बिज़नस की पूरी जानकरी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े. साथ ही पोस्ट में लगाये गए विडियो को पूरा देखे. हम इस विडियो में बिज़नस की जानकारी के साथ साथ मशीन को लाइव दिखायेंगे. साथ ही बिज़नस की लागत, मुनाफा और मार्केटिंग के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो दोस्तों आइये देखते है.

बैंड सीलर मशीन क्या है?

बैंड सीलर मशीन आधुनिक ज़माने का एक सेमी आटोमेटिक मशीन है. बैंड सीलर मशीन का उपयोग विभिन्न उत्पादों जैसे सेव, मिक्सर, चाय, काजू, बादाम इत्यादि सभी प्रकार के आइटम को पैकेजिंग करने के लिए उपयोग लाया जाता है. बैंड सीलर मशीन को पैकेजिंग मशीन कहा जाता है. इसके माध्यम से थर्माप्लास्टिक सामग्री को भी सील करने में किया जाता है.

मशीन की कार्य प्रणाली

बैंड सीलर मशीन को सबसे पहले इलेक्ट्रिक कनेक्शन से कनेक्ट किया जाता है. उसके बाद मशीन कुछ ही सेकंड में हीट होकर अलार्म देता है. इसके बाद गर्मी और दबाव की मदद से सामग्री को प्लास्टिक की पन्नी में पैक किया जाता है. इन सभी प्रोसेस को आप विडियो में देख सकते है.

बैंड सीलर बिज़नस

बैंड सीलर मशीन से एक साथ १० से भी अधिक बिज़नस किया जा सकते है. बैंड सीलर मशीन से आप दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सभी सामग्री को पैक कर सकते है. यह बहुत ही कम कीमत वाली बहुत ही अच्छी मशीन होती है. इसका उपयोग करके अपने गाँव या कसबे में बिज़नस शुरू किया जा सकता है. इसमें लागत बहुत ही कम होगी.

बैंड सीलर मशीन की कीमत

वर्तमान में विभिन्न प्रकार के मशीन मार्किट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 5 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक है. आप अपने बजट के अनुसार बैंड सीलर मशीन को मार्किट से खरीद सकते है. मशीन को खरीदने के लिए आप अपने एरिया के मशीन सेलर से संपर्क कर सकते है.

बैंड सीलर बिज़नस में रिस्क

दोस्तों हर बिज़नस की तरह इस बिज़नस में भी कुछ रिस्क है. बिज़नस को शुरू करने से पहले इसके नफे/नुकसान का अनुमान लगा लो. पहले अपने लिए मार्किट बनाओ. उसके बाद ही बैंड सीलर मशीन(Band sealer machine) को खरीदो. अगर आप बिना सोचे समझे किसी भी बिज़नस में हाथ डालोगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है.

FAQ

बैंड सीलर कैसे काम करता है?

band sealer Machine_small business ideas 2021_ packing machine automatic_pouch packing machine

बैंड सीलर मशीन में दो स्ट्रिप दिया गया होता है जो गर्म होकर घूमते है और उससे प्लास्टिक या पाउच सील होता है. सीलिंग बैंड को गर्म मेटल स्ट्रिप से घुमाया जाता है, जिससे बैंड टाइट बँध जाता है। बैंड सीलर में कुछ मशीनों में उत्पाद को वजन से नपने वाली स्केल या तालिका भी लगी होती है

बैंड सीलिंग मशीन क्या है?

यह एक छोटी मशीन है जो प्लास्टिक, पाउच और पन्नी को सील करने के काम आता है. इसके माध्यम से आप प्रोडक्ट की पैकिंग कर सकते है.

हीट सीलिंग मशीन कैसे काम करती है?

हीट सीलिंग मशीन में एक हीटर लगा होता है जो एलेक्टिक बटन को चालू करने पर गर्म हो जाता है जिससे प्लास्टिक के पाउच क सील करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख मशीन से बिज़नस को कैसे शुरू करें? आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख भारत के बैंड सीलर मशीन से बिज़नस कैसे शुरू करें?) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी पैकिंग बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके.

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट nayabusiness.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

यह भी पढ़े:

पॉपुलर पोस्ट्स