Home Blog Page 17

फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi

फायरवॉल क्या हैं? What is firewall in Hindi

फ़ायरवॉल हिन्दी में

फायरवॉल एक प्रकार का सिक्योरिटी system है जो की security के purpose से use किया जाता हैं। ये इनकमिंग और आउटगोइंट नेटवर्क को मॉनिटर करता हैंतथा ये scanning करके network में आने वाले पैकेट को उसमें set किए गए rules के हिसाब से आगे भेजता है। और साथ ही साथ कंट्रोल करता हैं।

What is firewall in Hindi

कंप्यूटर नेटवर्क में उपयोग किया जाने वाला फ़ायरवॉल दो शब्दों से मिलकर बना है पहला फायर अर्थात आग और दूसरा वॉल अर्थात दीवार यानि वो दिवार जो किसी बिल्डिंग को डायरेक्ट आग लगने से बचाता हो।

फायरवॉल कैसे काम करता हैं?

Firewall rules के according काम करता हैं, इसमें पहले से कुछ set of rules होते है जिससे वह चेक करता हैं आने वाले पैकेट को , और फिर उसे आगे भेजता है।

फ़ायरवॉल एक्सेस कण्ट्रोल लिस्ट में उस नेटवर्क के अंदर प्रवेश करने की अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर नेटवर्क एक्सेस की कंडीशन सेट की जाती है की किसको किस आधार पर Deny करना है और किस आधार पर Allow करना है। ये नियम या तो अनुमति देते हैं या अनुमति से इनकार करते हैं।

उदाहरण के रूप में यहाँ हमारे पास फ़ायरवॉल की एक्सेस कण्ट्रोल लिस्ट में कुछ रूल यहाँ दिए गए हैं जैसे:-

Firewall access control list example

यहाँ इस एक्सेस कण्ट्रोल लिस्ट में उन Source IP Addresses और Destination Port की एक सूची दिखाया गया है जिन्हें इस फ़ायरवॉल द्वारा परमिशन Deny किया गया है। जैसा कि आप ऊपर की एक्सेस कण्ट्रोल लिस्ट में देख सकते हैं यहाँ कुछ Source IP Addresses से ट्रैफिक को इस नेटवर्क में प्रवेश करने को अस्वीकार (Deny) कर दिया गया है, बांकी Default Allow Policy के तहत अर्थात किसी भी पेरामीटर के आधार पर जिसको यहाँ मेंशन नहीं किया गया है वे सभी डिफ़ॉल्ट रूप से Allow है।

अतः इसी तरह से फायरवॉल काम करता हैं ताकि वह सिस्टम को सुरक्षित रख सकें।

फ़ायरवॉल के प्रकार (Types of Firewall Hindi)

  1. नेटवर्क फ़ायरवॉल (Network firewall)
  2. होस्ट फ़ायरवॉल (Host Firewall)
  3. पैकेट फ़िल्टर फ़ायरवॉल (Packet Filter Firewall)
  4. हार्डवेयर फ़ायरवॉल (Hardware firewall)
  5. सॉफ्टवेर फ़ायरवॉल (Software firewall)
  6. प्रॉक्सी फ़ायरवॉल (Proxy firewall)
types of firewall in hindi

नेटवर्क फ़ायरवॉल (Network Firewall in Hindi)

नेटवर्क में उपयोग होने वाले फ़ायरवॉल को नेटवर्क फ़ायरवॉल कहा जाता है. इसका उपयोग इन्टरनेट या पब्लिक नेटवर्क में किया जाता है. यदि आपका कंप्यूटर किसी पब्लिक नेटवर्क या इन्टरनेट से कनेक्ट रहता है तो आप नेटवर्क फ़ायरवॉल का उपयोग करके नेटवर्क से सिस्टम को सुरक्षित कर सकते है.

होस्ट फ़ायरवॉल (Host firewall in Hindi)

यह एक प्रकार के सॉफ्टवेर फ़ायरवॉल है जो किसी पर्टिकुलर कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए बनाया जाता है. सिस्टम में आने वाले सभी ट्रैफिक को नजर में रखता है. यह कंप्यूटर को unauthorized access से बचाता है. इस प्रकार के फ़ायरवॉल ज्यादातर एंटीवायरस के साथ में जुड़कर काम करते है.

पैकेट फ़िल्टर फ़ायरवॉल (Packet Filter Firewall in Hindi)

पैकेट फ़िल्टर फ़ायरवॉल का मुख्य काम नेटवर्क में ट्रांसमिट होने वाले पैकेट को फ़िल्टर करना होता है. यह पैकेट को फ़िल्टर करने के साथ साथ ट्रैफिक को भी मॉनिटर करता है उसे नियंत्रित करता है. नेटवर्क के unauthorized पैकेट को रोकता है.

हार्डवेयर फ़ायरवॉल (Hardware firewall in Hindi)

hardware फायरवॉल ऐसे फायरवॉल होते है जो आजकल सभी कम्प्यूटर में लगे होते हैं ताकिवायरस एक computer से दुसरे computer में ना जा सके। साथ ही हम जब भी इंटरनेट से कुछ डाउनलोड करते हैं तो भी firewall वाले कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं ताकि computer में वायरस ना आ सकें, यहां पर firewall computer को virus तथा मालवेयर से बचाता हैं।

इसके अलावा अगर एक computer में virus घुस गया है तो वह दुसरे computer में ना जा सकें इसका ध्यान भी firewall रखता है।

सॉफ्टवेर फ़ायरवॉल (Software firewall in Hindi)

software firewall एक सॉफ्टवेयर होता हैं जिसे computer में डाला जाता हैं जिससे वह computer में वायरस और मालवेयर को घुसने ना दे,और बाहरी वायरस से बचाए। जैसे की antivirus , जो की एक security system है जिसे कम्प्यूटर में डालने के बाद, ये बाहर से आने वाले वायरस को computer में घुसने नहीं देता। antivirus में firewall सुरक्षा का feature भी होता हैं। आजकल new generation में जो operating system उपयोग किए जाते हैं उनमें firewall पहले से ही इनबिल्ट होते हैं। उनमें अलग से डालने की जरूरत नहीं पड़ती।

प्रॉक्सी फ़ायरवॉल (Proxy firewall in Hindi)

proxy firewall सबसे reliable और सुरक्षित होते हैं ये firewall इंटरनेट से आने वाले ट्रैफिक पर नज़र रखते हैं । प्रॉक्सी सर्वर के पास खुद का अपना IP address होता हैं। ये application layer पर ट्रैफिक को फिल्टर करते है ।

यह भी पढ़े:-

Firewall कहा उपयोग होता हैं?

फायरवॉल का उपयोग आजकल हर जगह होता हैं जहा computer use किया जाता हैं वहा पर उसकी सिक्योरिटी के लिए, बाहरी आने वाले वायरस से बचाने के लिए हर जगह firewall का उपयोग किया जाता हैं। Firewall का use किसी भी ऑफिस में, school में, कॉलेज में तथा जहा भी computer से संबंधित कार्य किया जाता हैं वहा पर firewall use किया जाता हैं।

Network security क्या है?

Network security एक ऐसा सिस्टम है जो पूरे नेटवर्क की सुरक्षा करता हैं। अर्थात् unauthorized access misuse से बचाता हैं , इसमें बहुत सारे rules and regulations को follow किया जाता हैं जिससे नेटवर्क secure हो सकें। जिसके लिए सोफ्टवेयर तथा hardware solution का use किया जाता हैं ताकि network में आने वाले intrusions तथा threat attack को रोका जा सके।

हाई network security में एंटीवायरस software,ऐक्सेस control ,network monitoring, aaplication security आदि शामिल हैं।

Network security में firewall का उपयोग

Firewall types

  • Packet filter firewall
  • Application layer getway firewall
  • Circuit level getaway firewall

Packet filter firewall

यह एक ऐसा फायरवॉल है जो आने जाने वाले पैकेट को एनालिसिस करता हैं। और ऐसे पैकेट को ही अंदर जाने देता हैं जो सिक्योर होता हैं,यह OSI model के network layer में काम करता हैं। यह नेटवर्क में आने वाले ट्रैफिक से बचाता हैं,यह फ़ायरवॉल अंदर जाने वाले तथा बाहर आने वाले पैकेटों को analyze करता है।

पैकेट फ़िल्टर फ़ायरवॉल के प्रकार

Packet firewall दो प्रकार के होते हैं

  1. Stateless packet filter – ये फायरवॉल static firewall कहलाते हैं क्योंकि इन्हें packet के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। ये effective नही होते है क्योंकि ये प्रॉसेस से related कोई भी जानकारी नहीं रखते, इसलिए ये इतने प्रभावी नहीं होते हैं। इसे static packet filter भी कहा जाता है.
static packet filter protocol in hindi
फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi 7

2. Stateful packet filter – ये फायरवॉल dynamic firewall कहलाते हैं क्योंकि ये change होते रहते हैं। इन्हें पैकेट के बारे में जानकारी होती हैं और ये जानकारी उपलब्ध कराते हैं। ये फायरवॉल security प्रोवाइड कराते हैं। इसे dynamic packet filter भी कहा जाता है.

dynamic packet filter protocol in hindi
फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi 8

Application layer getaway firewall

ये एक प्रकार का proxy server होता हैं ये फायरवॉल एप्लीकेशन की सूचना के आधर पर packet को जाने देता हैं या रोक देता हैं। इस पैकेट में application की information होती है जिससे प्रोसेसिंग आसनी से हो जाता हैं।

Circuit level getaway firewall

ये फायरवॉल basically TCP(transmission control protocol) और UDP (user datagram protocol) की security को उपलब्ध कराता हैं। अर्थात ये OSI model के session layer में काम करता हैं और उसकी security पर फोकस करता हैं। ये TCP और UDP के सारे पैकेट्स को चेक करता है और फिर action लेता हैं।

फायरवॉल का इतिहास (History)

फायरवॉल बहुत साल पहले से उपयोग किया जा रहा हैं नेटवर्क सिक्योरिटी के लिए ताकि नेटवर्क को सिक्योर रखा जा सके। पहला फायरवॉल 1980 में अमेरिका की कंपनी cisco system and digital equipment corporation ने establish किया था । तथा इससे पहले नेटवर्क सिक्योरिटी के लिया router का use किया जाता था।

ये network layer firewall डाटा packets को उनके सामान्य जानकारी जैसे, source, destination, connection type आदि के bases पे टेस्ट करता था । ये transparency के साथ काम करता था इसलिए ये बहुत जल्दी बंद कर दिया गया। इसके बाद 1990 में नया application layer firewall लॉन्च किया गया । ये हानिकारक http को पता करना , FTP, DNS और अन्य browsing कार्यों में होता था ।इसके बाद तीसरी पीढ़ी में Stateful Firewall आया। यह Firewall से गुजरे सभी कनेक्शन को Record रख सकता था। इसे Circuit Level Firewall से जाना जाता है।

1994 – सबसे पहले स्टेटफुल firewall दिखाई दिए।

2004  – IDC  ने UTM (यूनिफाइड थ्रेट मैनेजमेंट) शब्द का उपयोग किया।

समय के साथ Firewall में भी अनेको विकास कार्य हुए। जिसके परिणामस्वरूप आज यह सभी Computer को सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

फायरवॉल की कीमत (price)

Firewall अलग अलग कीमत में उपलब्ध हैं। यहां क्षमता के हिसाब से कीमत तय की जाती है, अलग अलग कंपनी, अलग अलग प्रकार के फायरवॉल बेचती हैं जिनके कई versions भी available है market में। आइए कुछ कंपनी के फायरवॉल की कीमत जानते हैं।

फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi computervidya

1.UTM Firewall Appliance| Support VPN Connection| Bundled 1-Year License Services (Web Filtering/Anti-Malware/Email Security) इसकी क़ीमत 31831 रुपए हैं amazon में।और भी ऐसे कई firewall है जो amazon, Flipkart में available है। जहा से आप इसे खरीद सकते हैं।

फायरवॉल के लाभ (Advantage)

  • Firewall के उपयोग से हम phishing से बच सकते है।
  • Firewall की वजह से हमारा network बाहरी अटैक यानि threat, unauthorised access से बचता है।
  • Firewall हमारे सिस्टम को hackers व scammers से बचाते हैं ताकि वे हमारे सिस्टम के अंदर वायरस ना डाल सके।
  • जब हम एक computer को दुसरे computer से जोड़ते है तो ये एक computer के वायरस को दुसरे में घुसने नही देता।

फायरवॉल के हानि (Disadvantage)

  • Firewall को manage करना आसान नहीं होता। बड़े बड़े कंपनी में firewall को manage करने के लिए वर्कस की जरूरत पड़ती हैं, तथा इसका maintenance बहुत महंगा पड़ता हैं।
  • सोफ्टवेयर फायरवॉल उसी computer की सुरक्षा करता हैं जिसमें वह install होता हैं।
  • फायरवॉल अच्छी कंपनी का हो तो बहुत अच्छे से काम करता हैं, लेकिन अगर अच्छी कंपनी का न हो तो system के performance को slow कर देता हैं।
  • कुछ हाईटेक वायरस और मैलवेयर को रोकने की क्षमता फ़ायरवॉल में नहीं होती है. ऐसे वायरस देखने में सुरक्षित लगते हैं पर वह वास्तव में कंप्यूटर के लिए हानिकारक होती है ।

FAQ

फ़ायरवॉल क्या है समझाइए?

फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi computervidya

Firewall एक नेटवर्क डिवाइस है जो नेटवर्क के unauthorized access को रोकने का काम करता है. firewall एक सिक्यूरिटी सॉफ्टवेर भी है जो नेटवर्क और इन्टरनेट के सिक्यूरिटी के लिए बनाया गया है.

फ़ायरवॉल कितने प्रकार के होते हैं?

फ़ायरवॉल के विभिन्न प्रकार होते हैं। जैसे :
नेटवर्क फ़ायरवॉल (Network firewall)
होस्ट फ़ायरवॉल (Host Firewall)
पैकेट फ़िल्टर फ़ायरवॉल (Packet Filter Firewall)
हार्डवेयर फ़ायरवॉल (Hardware firewall)
सॉफ्टवेर फ़ायरवॉल (Software firewall)
प्रॉक्सी फ़ायरवॉल (Proxy firewall)

प्रॉक्सी फायरवॉल का उपयोग क्या है?

प्रॉक्सी फ़ायरवॉल का उपयोग नेटवर्क की सुरक्षा के लिए किया जाता है इसमें नेटवर्क को एक्सेस देने से पहले एक पब्लिक आईपी एड्रेस और कम्युनिकेशन पोर्ट के माध्यम से यूजर जांचता है.

यह भी पढ़े :

यह भी देखें :

निष्कर्ष

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरा यह पोस्ट फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi पसंद आया होगा. यदि कोई डाउट हो तो पोस्ट फ़ायरवॉल क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स) – What is firewall in Hindi के निचे कमेंट करें.

इसी प्रकार के नए टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर नोट्स की हिन्दी में जानकारी और नए बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप आइडियाज के लिए मेरे YouTube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

पॉपुलर पोस्ट्स