Home Blog Page 12

What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स

ईमेल क्या है – What is Email in Hindi

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अगर हमको किसी को पत्र भेजना है। तो हम अपने हाथों से एक कागज पर पत्र लिखते हैं। और उसे जहां भेजना है उसके लिए हमें पोस्ट ऑफिस या फिर कुरियर कंपनी के पास जाकर जमा कराते हैं। और वह हमारा पत्र हमारे द्वारा दिए गए पते पर भेज देता है।

email kya hai hindi me
What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स 7

इसका मतलब यह हुआ कि हमारे द्वारा लिखा गया पत्र को भेजने के लिए किसी मध्यस्थ की जरूरत पड़ती हैं। जो हमारे पत्र या मेल को पहुंचाने का काम करता है। ठीक इसी प्रकार इंटरनेट के इस जमाने में हमें ईमेल की जरूरत पड़ती है। जो हमारे द्वारा लिखे गए मेल को भेजने का काम करती हैं।

यह सेवा इतनी अच्छी है कि आप तुरंत हैं किसी को मेल भेजना चाहते हो तो आप भेज सकते हो। इसमें पोस्ट ऑफिस की तरह 2 से 3 दिन का समय नहीं लगता है। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से सेंड का बटन दबाएंगें तो कुछ ही सेकंड में आपका मेल जहां भेजना चाहते हो वहां चला जायेगा।

ईमेल क्या है? – Email kya hai

ईमेल का पूरा नाम होता है इलेक्ट्रॉनिक मेंल। मतलब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से संदेश को भेजना और प्राप्त करना है ईमेल कहलाता है। आधिकारिक तौर पर ईमेल सूचना भेजने और प्राप्त करने का एक साधन बन चुका है। जो बहुत सारे क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है जैसे कार्यालयों, स्कूलों, अदालतो, कॉलेजों आदि।

What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स computervidya
What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स 8

यह एक कागज पर लिखे गए पत्र के समान होता है। बस कागज के पत्र और ईमेल में इतना ही अंतर होता है कि कागज के पत्र को हम कागज पर लिखते हैं और ईमेल के पत्र को हम कंप्यूटर पर लिखते हैं।

ई-मेल भी एक साधारण पत्र की तरह होता है। जैसे कि हम उसमें प्राप्त करने वाले का नाम और एड्रेस तथा संदेश और भेजने वाले का नाम लिखते हैं। ठीक इसी तरह भी ईमेल में हम प्राप्त करने वाले का नाम, पता (Email id) और संदेश लिखते हैं। इसमें भेजने वाले का नाम अलग से नहीं लिखना पड़ता है यह पाने वाले को ऑटोमेटिक पता चल जाता है। इसके बाद हम को सेंड का बटन दबाना पड़ता है। फिर कुछ ही सेकंड में ई-मेल चला जाता है।

ईमेल कैसे काम करता है – How Email Works in hindi

ईमेल के काम करने का तरीका क्लाइंट सर्वर प्रक्रिया के आधार पर होता है. जैसे आप चित्र में देख सकते है. सबसे पहले यूजर (ईमेल भेजने वाला ) अपने ईमेल में लॉग इन करता है. ईमेल को टाइप करके मेल सर्वर को भेजता है.

इसके पश्चात् ईमेल को मेल सर्वर इन्टरनेट के माध्यम से डेस्टिनेशन मेल सर्वर के आईपी एड्रेस में भेजता है. जन्हा के मेल बॉक्स में ईमेल जाकर इकठ्ठा होता है.

जहाँ से ईमेल प्राप्तकर्ता ईमेल को पढ़ सकता है, डाउनलोड कर सकता है, उसे हटा सकता है.

email kaise kaam karta hai, email delivery process in hindi
What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स 9

ईमेल अन्य इंटरनेट सेवाओं की तरह एक क्लाइंट/सर्वर प्रक्रिया के आधार पर बना होता है। हालांकि, ईमेल प्रक्रिया कुछ अधिक जटिल होती है। संक्षेप में कहें तो, ईमेल संचार के दोनों संदर्भों पर कंप्यूटर क्लाइंट के रूप में कार्य करते हैं, और संदेश को सर्वरों के बीच नेटवर्क के माध्यम से पारित किया जाता है। ईमेल वितरण प्रक्रिया चित्र 18.1 में दिखाई जाती है। एक क्लाइंट एक संदेश को ईमेल सर्वर को भेजता है। सर्वर मांगी गई प्राप्तकर्ता के पते को पढ़ता है और संदेश को दूसरे ईमेल सर्वर को आगे भेजता है जो गंतव्य पते से संबंधित होता है। संदेश गंतव्य ईमेल सर्वर पर एक मेलबॉक्स में संग्रहीत किया जाता है। (मेलबॉक्स एक फ़ोल्डर या आने वाले मेल संदेशों की कतार के तुलनात्मक होता है।) संदेश के लिए विनियोगदाता को यहां यहां ईमेल सर्वर पर लॉग इन करके मेल संदेशों की जांच करने के लिए मेलबॉक्स में प्रतीक्षा करनी पड़ती है। यदि प्रवेश

ईमेल लिखने के फोर्मेट – Email Format in Hindi

ईमेल लेखन का Format कुछ इस तरह होता है।

  1. From: भेजने वाले का ईमेल पता।
  2. To: पाने वाले का ईमेल पता।
  3. CC: कार्बन कॉपी।
  4. BCC: ब्लाइंड कार्बन कॉपी।
  5. Subject: अपने ईमेल का सब्जेक्ट लिखें।
  6. Compose email: आप जो ईमेल लिखना चाहते हैं वह लिखें।
  7. Attachment : इमेज,पीडीएफ जैसी फाइल अटैच करें।
  8. Send button: भेजने के लिए इस बटन को क्लिक करें।

इसके बारे में डिटेल जानकारी यहां पर दी गई है – ईमेल कैसे भेजते है?

ईमेल आई डी के भाग

ईमेल आईडी का 2 भाग होता है फर्स्ट भाग में व्यक्ति द्वारा बनाया गया अपना नाम यानी ID होता है और दूसरा डोमेन नेम होता है। फर्स्ट पार्ट और सेकंड पार्ट को @ से जोड़ा जाता है। जैसे [email protected] । इसमें bhagirathi पहला भाग है जो ID हैं और सेकंड भाग gmail.com हैं जो डोमेन नेम। डोमेन नेम को ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी देती है।

email in hindi

ईमेल पता क्या होता है – email address in Hindi

जिस प्रकार हम पत्र भेजते हैं तो भेजने वाले का एड्रेस और पाने वाले का एड्रेस होता है ठीक उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मेल में भी प्राप्त करने वाले और भेजने वाले का एड्रेस होता है। और यही एड्रेस user का ईमेल एड्रेस कहलाता है।

ईमेल एड्रेस किसी भी ईमेल अकाउंट का एक अलग ही पहचान होता है। जिसका उपयोग हम इंटरनेट पर ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं। एक ईमेल को सफलतापूर्वक भेजने और पाने के लिए ईमेल एड्रेस का होना अति आवश्यक है। हर व्यक्ति का अपना एक ईमेल एड्रेस होता है जैसे हर एक व्यक्ति की अपनी पहचान होती है। इंटरनेट पर सभ ईमेल एड्रेस का एक फॉर्मेट रहता है जो दो भागों में बटा रहता है। पहले में यूजर का नाम और दूसरे में डोमेन नेम होता है जो @ से जुड़ा हुआ होता है जैसे [email protected]

यह भी पढ़े:

ऑफिसियल ईमेल आई डी क्या होता है?

ऑफिशियल ईमेल आईडी का उपयोग ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियों स्कूल कॉलेज एवं संस्था में किया जाता है यह ईमेल देखने में काफी प्रोफेशनल होता है। एक ऑफिशियल ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार दिखती है [email protected]

ईमेल से क्या क्या भेज सकते है

वैसे देखा जाए तो ईमेल का use टेक्स्ट मैसेज को भेजने के लिए किया जाता है। लेकिन आज हम टेस्ट के अलावा इसमें कुछ फाइल भी भेज सकते हैं जैसे word processor, picture, video, document, pdf, program आदि। हालांकि कुछ ऐसे फाइल होते हैं जिसको सिक्योरिटी की वजह से नहीं भेजा जाता बाकी सब फाइल को इसमें अटैच करके हम भेज सकते।

इमेज में किसी भी चीज को भेजने की एक कैपेसिटी होती है। आप लगभग 25 एमबी से ज्यादा फाइल को Gmail में नहीं भेज सकते।

ईमेल कैसे भेजते है?

अगर आपको ईमेल भेजना नहीं आता है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ईमेल भेजना सिखाएंगे।

  1. कंप्यूटर में gmail.com खोलें और मोबाइल में जीमेल का ऐप खोलें।
  2. “+”(कंपोज) के आइकन ऊपर क्लिक करें जिससे कंपोज का टैब खुल जाएगा।
  3. From : इसमें आपका इमेल आईडी ऑटोमेटिक आ जाएगा इसमें आपको कुछ चेंज नहीं करना।
  4. To : इसमें आप जिस व्यक्ति को ईमेल भेजना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी डालें।
  5. CC : सीसी को हम कार्बन कॉपी भी बोलते हैं इसका उपयोग तक किया जाता है जब आप एक ही ईमेल को कई अलग-अलग व्यक्तियों को भेजना चाहते हैं। परंतु CC का यूज़ करते समय सभी को पता चल जाता है कि आपने किस-किस को ई-मेल भेजा है। साथ ही रिप्लाई भी पता चल जाता है।
  6. BCC: बीसीसी को हम ब्लाइंड कार्बन कॉपी के नाम से जानते हैं। इसका उपयोग भी सीसी की तरह एक साथ अधिक लोगों को ईमेल भेजने के लिए करते हैं। परंतु इसमें किस-किस को ई-मेल भेजा है। इसके बारे में पता लोगों को नहीं चलता।
  7. Subject : आप किस टॉपिक में  देख रहे हैं उसका सब्जेक्ट यहां पर लिखना होता है।
  8. Compose Email : इसमें आप जो भी संदेश लिखना चाहते हैं। वह आप लिख सकते हैं टेस्ट के फॉर्मेट में चाहे आप हिंदी भाषा में लिखे या फिर इंग्लिश भाषा में।
  9. File Attach : यह ऑप्शन ऊपर में दिया जाता है। उस पर आप क्लिक करके pdf, video, photo, तथा document ईमेल के साथ अटैच कर के भेज सकते हैं।
  10. Send: पूरी तरह से ईमेल लिखने के बाद ऊपर में सेंड का आइकॉन दिखता है जिस पर क्लिक करते ही आपका इमेज सामने वाले के पास जाता है।

ईमेल ID क्या है और कैसे बनाते हैं

ईमेल के माध्यम से अगर आप अपनी बात को किसी दूसरे तक पहुंचाना चाहते हैं। तब आपको एक ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होगी जिसे ईमेल आईडी भी कहा जाता है। अब चलिए ईमेल आईडी बनाना सीखते हैं –

  1. आप ब्राउज़र में जाकर सबसे पहले Gmail.com साइट को open करे।
  2. फिर Create Account पर क्लिक करना है।
  3. अब आगे अपना बेसिक सब डिटेल भरना है जैसे यूजरनेम बना ले ध्यान यूजरनेम के पीछे @Gmail.com आएगा, उसके बाद एक अच्छा पासवर्ड बना ले और नेक्स्ट में क्लिक करें।
  4.  मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसमें ओटीपी आएगा और ओटीपी को फील करके वेरीफाई करें।
  5. उसके बाद डेट ऑफ बर्थ और जेंडर सेलेक्ट करें।
  6. अब I Agree पर क्लिक करें और कुछ ही Time में आपका Email account तैयार हो जायेगा।

जीमेल आईडी कैसे बनाते है

  1. आप सबसे पहले ब्राउज़र में जाएंगे और उसने जीमेल सर्च करेंगे और पहला ऑप्शन को क्लिक करेंगे।
  2. Create Account पर क्लिक करना है, उसके For myself पर क्लिक करें.
  3. अब नया पेज ओपन होगा जिसमें फर्स्ट नेम लास्ट नेम डाल दें।
  4. इसके बाद एक नया यूजरनेम बनाना है। उसके बाद एक पासवर्ड भी बनाना है जिसमें अंग्रेजी के कैपिटल और स्माल अक्षर हो कुछ सिंबल हो और अंक भी हो फिनेस्ट में क्लिक करना है।
  5. फिर मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा। आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर ले।
  6. अब आगे आपको फोन नंबर डालना है रिकवरी ईमेल ऐड्रेस डालना है या फिर आप चाहे तो उसको खाली भी छोड़ सकते हैं फिर डेट ऑफ बर्थ और जेंडर डाल के नेस्ट पर क्लिक करें।
  7. फिर Yes I’m in पर क्लिक करना है। उसके बाद प्राइवेसी एंड टर्म ऑप्शन खुलेगा उसमें agree पर क्लिक करना है। अब आपका जीमेल अकाउंट खुल चुका है। अगर आप चाहे तो प्रोफाइल फोटो पासवर्ड नाम इत्यादि बदल सकते हैं।

बेस्ट ईमेल प्रोवाइडर – Best Webmail Providers in Hindi

वर्तमान में बहुत से ईमेल प्रोवाइडर उपलब्ध है जिनमे से कुछ प्रमुख के नाम निचे दे रहे है:

  • Gmail
  • Yahoo
  • Outlook
  • Mail
  • AOL

1. Gmail

यह दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है। जीमेल को 2004 में लांच किया गया अभी वर्तमान में इसके 1.5 बिलियन यूजर हो चुके हैं। जीमेल लगभग 72 भाषाओं को support करता है। आप 1 दिन में 500 ईमेल भेज सकते हैं तथा 10GB फ्री डाटा स्टोरेज भी मिल जाता है। इसके अलावा GMail के इंटरफरेस की बात करें तो यह भी काफी अच्छा है। यूजर फ्रेंडली भी है। आपको एक ही पेज पर सारे आप्सन मिल जाते हैं। एक समय मे कई यूजर को एक ‌‌‌साथ मेल कर सकते हैं।‌‌‌

gmail in hindi

2. Yahoo mail

यह सबसे पुराना ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है। इसको 1997 में बनाया गया था। यह हमें अलग-अलग सर्विस प्रदान करता था जैसे व्यक्तिगत उपयोग के लिए व्यवसाय के लिए तथा अन्य व्यवसायों के लिए। 2011 तक याहू के 281 मिलियन यूजर हो चुके थे।जो इसे दुनिया की तीसरी बड़ी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर बनाती है।

3.Outlook Mail

यह दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है। जो हमें फ्री में ईमेल सर्विस देती है। यह लगभग 106 भाषाओं को सपोर्ट करती हैं। इसे Sabeer Bhatia and Jack Smith ने जुलाई 1996 में लांच किया। 1997 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीद लिया। 1999 तक इसके 3 करोड़ यूजर हो चुके थे। परंतु हैकर ने इसके कई अकाउंट को हैक कर लिया जिसके कारण इसकी popularity कम हो गई।

4. Mail.com

यह फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है। इसमें खास बात यह है कि इसके अंदर हम फ्री में अनलिमिटेड डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं तथा भेज सकते हैं।

5. AOL Mail

यह वेब बेस्ड ईमेल सर्विस होता है। इसमें हम 25 MB तक के फाइल को अटैच करके भेज सकते हैं। 250gb तक के डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं। तथा इसमें स्पेलिंग चेकिंग, स्पैम प्रोटक्शन, वायरस प्रोटेक्शन जैसे सुविधा भी रहती है।

GMAIL और EMAIL में क्या अंतर है?

मेल आज के समय में बहुत इंपोर्टेंट है ज्यादातर लोग डॉक्यूमेंट को भेजने के लिए ईमेल का यूज़ करते हैं लेकिन बहुत लोग ईमेल और जीमेल में कंफ्यूज हो जाते हैं दोनों में अंतर है आइए जानते हैं –

gmail aur email me antar
What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स 10

ई-मेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल कहा जाता है। ईमेल के माध्यम से हम कोई भी टेस्ट भेज सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से कोई भी टेस्ट भेजना ही ईमेल कहलाता है। जीमेल को गूगल ने बनाया है इसका उपयोग किसी भी ईमेल को भेजने के लिए करते हैं। बस इतना ही अंतर है दोनों में।

यह भी पढ़े:

ईमेल के फायदें (Advantages)

  • हम ईमेल की सहायता से ईमेल के संदेशों के साथ-साथ उनके टाइम व डेट को भी सेव कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ती है।
  • ई-मेल के सहायता से हम अपने संदेश तुरंत किसी को भेज सकते हैं।
  • ई-मेल के आ जाने से लेटर एवं संदेश के खोने की आशंका नहीं रहती है।
  • ई-मेल को वही यूजर पड़ सकता है जिस को भेजा गया है कोई तीसरा उसको नहीं देख सकता।
  • ई-मेल के आ जाना से पेपर की बचत होती है।
  • बिजनेस प्रमोशन तथा विज्ञापन के लिए आजकल ईमेल का उपयोग किया जाता है।

ईमेल के नुकसान (Disadvantages)

  • अगर ईमेल का पासवर्ड चोरी हो गया तो कोई भी व्यक्ति उसका उपयोग कर सकता है।
  • जब आपको कोई इमेल प्राप्त होता है तो उसमें बहुत सारे वायरस हो सकते हैं जो आपके कंप्यूटर मोबाइल के लिए हानिकारक है। आपके पर्सनल जानकारी चुराकर किसी थर्ड पार्टी को भी भेज सकते हैं।
  • जितने भी लोग ईमेल चलाते हैं उन्हें स्पैम ईमेल आते रहते हैं जिससे यूजर परेशान हो जाता है।
  • ईमेल यूजर को अपने मेल बॉक्स को चेक करना पड़ता है क्योंकि मेलबॉक्स फुल होने पर New ईमेल नहीं आ पाता।
  • ई-मेल का उपयोग सरकारी व्यापार में नहीं किया जाता है क्योंकि किसी हैकर्स को इसके बारे में पता चल गया तो वह उसका गलत प्रयोग करेगा।

ईमेल का इतिहास (History)

ईमेल का इतिहास के बारे में जाने तो ईमेल का आविष्कार करने वाला कोई और नहीं बल्कि भारतीय हैं। जिसका नाम है VA Shiva Ayyadurai। उन्होंने 1978 में एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जिसको ईमेल कहां जाता है जिसमें आउटबॉक्स इनबॉक्स मेमो अटैचमेंट फोल्डर आदि ऑप्शन शामिल थे। 30 अगस्त 1982 को अमेरिकी सरकार ने आधिकारिक रूप से VA Shiva Ayyadurai को ईमेल खोज करने का श्रेय दी।

मेरा ईमेल आई डी क्या है

अगर आप अपने ईमेल आईडी को भूल गए हैं। तो आप अपनी ईमेल आईडी को देख सकते हैं। आप गूगल यूट्यूब प्ले स्टोर जीमेल एप्लीकेशन आदि में आप अपनी ईमेल आईडी को देख सकते हैं।

FAQ

ईमेल आई डी किसे कहते है?

वह पत्र यार लेटर जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किसी को भेजते हैं उसे E-mail कहा जाता है।

ईमेल बनाने के लिए क्या चाहिए?

ईमेल बनाने के लिए आपके पास मोबाइल, सिम, तथा इंटरनेट होनी चाहिए।

ई-मेल  के जन्मदाता कौन थे ?

ई-मेल  के जन्मदाता अमेरिकी के टॉमलिंसन है।

भारत मे ई-मेल की शुरुआत कब हुई ?

15 अगस्त 1995 में देश में पहली बार Internet का उपयोग हुआ था और उसके बाद ही E-mail का प्रचलन India में शुरू हुआ।

भारत के 5 बेस्ट ईमेल सेवा कौन से है

1. Gmail
2. Outlook
3. Proton Mail
4. Yahoo! Mail
5. Zoho Mail

आज आपने सिखा :

मुझे आशा है की आज का यह लेख What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स आपको जरुर पसंद आया होगा. यदि यह लेख What is Email in Hindi? ईमेल क्या है? Email kya hai – हिन्दी नोट्स आपको पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड को शेयर करें.

इसी प्रकार के नए टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर नोट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

यह भी देखें:

पॉपुलर पोस्ट्स