DJ Music Business ideas in india | DJ business Hindi me jankari

DJ Music Business
 
अगर आपका लगाव शादी, पार्टी एवम म्यूजिक एवम् मस्ती में है तो आप DJ Music का Business करके हर साल 10 से 12 लाख रूपये असानी से कमा सकते है | आजकल हर छोटे से छोटे फंक्शन से लेकर बड़े बड़े शादी पार्टियों में भी DJ Music का use किया जाता है बर्थडे, फंक्शन, शादी एवम् पार्टियों में डीजे व्यवसाय का काफी चलन है ऐसे में आप भी इस Business को करके अच्छी कमाई कर सकते हो|
dj business in hindi 1
Dj व्यवसाय में कितनी कमाई की जा सकती है  
 
एक अनुमान के अनुसार DJ के एक बुकिंग पर 10 से 12 हजार रूपये की कमाई की जा सकती है | अगर आपको ऑफ सीजन के महीने में 5 बुकिंग भी मिलती है तो महीने का 50000 से 60000 हजार रूपये असानी से कमा सकते हो शादियों एवम् पार्टियों के सीजन में महीने के 15 से 20 बुकिंग भी मिल जाती है | ऐसे में आप 2 से 3 लाख रूपये महिना कमा सकते है और इस तरह साल के 10 से 12 लाख रूपये असानी से कमा सकते हो | 
 
Dj Music Business क्या है
 
DJ Busniess एक ऐसा Business है जिसमे उद्यमी शादी, पार्टी एवम् विभिन्न प्रकार function में डीजे सेट को किराये में चलता है इस बिज़नस को उद्यमी पार्टटाइम, फुलटाइम एवम् साइड बिज़नस के रूप में कर सकता है |
 
डीजे बिज़नस को कैसे शुरू करें |
 
इस business को शुरू करने के लिए आपको DJ Music का एक सेट खरीदना होगा | डीजे को चलाने के लिए एक Operator की जरुरत होगी  साथ ही डीजे म्यूजिक सेट को ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवथा करना पड़ेगा सामान्यतः डीजे में pick-up गाड़ी का उपयोग किया जाता है इस गाड़ी को आप किराये से ले सकते हो 500 से 1000 रूपये में गाड़ी किराये में मिल जाता है |    
 
DJ Business में कितना लागत लगाना पड़ता है
 
सामान्यतः डीजे बिज़नस को शुरू करने के लिए 2 से 2.5 लाख रूपये की जरुरत पड़ती है | लेकिन आप चाहे तो कम बजट में भी इसे शुरू कर सकते हो | आप अपने बजट के अनुसार 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक इन्वेस्टमेंट कर सकते है| शुरुवात में डीजे को स्वम ऑपरेट कर सकते हो साथ ही गाड़ी को किराये का रख सकते हो |
 
DJ Business शुरू करने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ती है|
 
1.  Mospad
 
आप DJ Busines शुरू कर रहे है तो सबसे पहले आपको DJ Mospad रखना जरुरी होता है DJ Mospad का उपयोग DJ में volume(आवाज) को बढाने के लिए किया जाता है इसे आप  2000 walt से लेकर 10000 walt तक रख सकते हो इसकी कीमत 2000 रूपये से 6000 तक होती है DJ mospad विभिन्न कंपनीयो के जैसे Stanger, DJ+, Studio Master एवम् Ahuja कंपनी के आते है हमारी राय में आप Dj+ का Mospad खरीद सकते है    
 
2.  डीजे Cross Over
Cross-over एक ऐसा Device है जिनका उपयोग Dj Music के साउंड में Base को बढाने या घटाने के लिए किया जाता है इनकी कीमत 5000 से लेकर 12000 रूपये तक होती है Cross-over विभिन्न कंपनीयो के आते है जैसे आहूजा, स्ट्रेंजर, स्टूडियो मास्टर, डीजे+ इत्यादि | हमारी राय में आप Stanger कंपनी का Cross over आप अपने डीजे में शामिल कर सकते है
 
3. Mixer
 
Mixer का उपयोग डीजे में साउंड की मिक्स करने के लिए किया जाता है डीजे में मिक्सर बहुत जरुरी होता है इनकी कीमत लगभग 4000 से लेकर 8000 रूपये तक होती है ये भी विभिन्न कम्पनी के जैसे आहूजा, स्टूडियो मास्टर, stanger एवम् डीजे+ के आते है हमारी राय में डीजे+ के मिक्सर मशीन अच्छे होते है आप इसे अपने डीजे में शामिल कर सकते है|
 
4.stabilizer
Steplizer का उपयोग डीजे में जनरेटर के पॉवर को स्थिर करने के लिए किया जाता है इसकी कीमत 8000 से लेकर 10000 रूपये तक होती है ये भी विभिन्न कम्पनी के जैसे आहूजा, स्टूडियो मास्टर, stanger एवम् डीजे+ के आते है हमारी राय में डीजे+ के मिक्सर मशीन अच्छे होते है आप इसे अपने डीजे में शामिल कर सकते है|
 
5. जनरेटर
 
जनरेटर डीजे का अनिवार्य Device है इसका उपयोग डीजे को पॉवर देने के लिए किया जाता है इसकी कीमत 60000 से लेकर 1.5 लाख तक आता है जनरेटर Honda, महेंद्रा एवम् Ichar जैसे विभिन्न कंपनी के आते है हमारी राय में Honda कंपनी के जनरेटर अच्छा होता है इसे आप अपने डीजे में शामिल कर सकते हो |
 
6. Disko Light
डिस्को लाइट का उपयोग डीजे में लाइटिंग के लिए किया जाता है इनका उपयोग करके आप अपने डीजे को बेहतर बना सकते हो | आप अपने डीजे में 3 डिस्को लाइट और एक लेज़र लाइट रख सकते हो | डिस्को लाइट की कीमत लगभग 3500 एवम् लेज़र लाइट की कीमत 2000 रूपये तक हो सकती है हमारी राय में stanger कंपनी के डिस्को लाइट अच्छे होते है इसे आप अपने डीजे में शामिल कर सकते है|
7. Speaker
 
स्पीकर डीजे का सबसे अनिवार्य आइटम है इसके बिना डीजे अधुरा होता है जितना अच्छा आपका स्पीकर होगा उतना ही अच्छा आपका डीजे होगा | डीजे में तिन प्रकार के स्पीकर बॉक्स का उपयोग किया जाता है जिसमे पहला Base, Treble/Top एवम् ट्विटर है
 
8. Base Box
डीजे म्यूजिक में सामान्यतः 4 base box का उपयोग किया जाता है आप भी अपने डीजे 1000walt के दो तथा 750walt के दो बॉक्स शामिल कर सकते हो| विभिन्न कंपनीयो बेस बॉक्स जैसे P-Audio, आहूजा एवम् डीजे+ के base Box अच्छे होते है इन्हें आप अपने डीजे में शामिल कर सकते हो|
 
9. Treble & Top Box     
 
डीजे म्यूजिक में सामान्यतः चार Treble & Top Box का उपयोग किया जाता है
जिसमे एक बॉक्स में दो स्पीकर होते है आप भी अपने डीजे 500 walt के 4 बॉक्स शामिल कर सकते हो| विभिन्न कंपनीयो जैसे P-Audio, आहूजा एवम् डीजे+ के base Box अच्छे होते है इन्हें आप अपने डीजे में शामिल कर सकते हो |
10.   ट्विट्टर स्पीकर
 
सामान्यतः डीजे में 2 ट्विटर स्पीकर का उपयोग होता है आप भी चाहे तो 300walt के 2 ट्विटर स्पीकर को आप अपने डीजे में शामिल कर सकते है. विभिन्न कंपनीयो जैसे P-Audio, आहूजा एवम् डीजे+ के base Box अच्छे होते है इन्हें आप अपने डीजे में शामिल कर सकते हो |
11.   डीजे म्यूजिक का सामान कहा से ख़रीदे|
 
वैसे तो आप डीजे म्यूजिक के सभी सामानो को लोकल शॉप से खरीद सकते हो लेकिन हमारी राय में आप डीजे के सभी सामानों को मुंबई एवम् कोलकाता से मंगाना चाहिए | इनके अलावा कुछ सामानों को आप ऑनलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हो|
 
12.  dj बिज़नस के लिए लोन कहा से ले |
 
केंद्र और राज्य सरकार व्यवसाय को बढाने के लिए विभिन्न योजनाये ला रही है | आप इस विभिन्न योजनाओ का लाभ लेकर DJ Business को शुरू कर सकते है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी आप इस बिज़नस के लिए लोन ले सकते हो | सरकार के विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले Msme में अपने व्यवसाय को register करना होगा, तभी आप इन योजनाओ का लाभ ले सकते है| साथ ही विभिन्न प्राइवेट बैंक के द्वारा भी बिज़नस करने के लिए Loan प्रदान किया जा रहा है |
 
13.  DJ business के लिए License एवम् परमिशन की जानकारी |
 
अगर आप DJ Business को शुरू करना चाहते है तो आप जिस भी जिले में रहते हो वंहा के उद्योग विभाग में जाकर आप अपने DJ Business को Register करा ले | इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और फॉर्म को भरते ही शाम तक आपको आपके DJ Business का लाइसेंस दे दिया जायेगा | इसके साथ साथ दोस्तों बहुत सारे जगह में DJ को बैन कर दिया गया है अतः आप DJ बजाने से पहले इसके बारे में अच्छे से पता कर लीजिये |
14.  डीजे म्यूजिक बिज़नस को क्यों करना चाहिए |
 
इस बिज़नस में उद्यमी को केवल एक बार इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है | इसके बाद केवल maintence का चार्ज लगता है साथ ही इस बिज़नस को पार्ट टाइम, फुल टाइम एवम् साइड बिज़नस के रूप में किया जा सकता है आप अगर कही जॉब भी कर रहे हो या आपका कोई दूसरा बिज़नस भी है तो भी इस बिज़नस को असानी से चला सकते हो | 
 
15.  डीजे बिज़नस में कितने लोगो की जरुरत होती है |
 
वैसे तो आप इस बिज़नस की अकेले भी कर सकते हो सामान्यतः इस बिज़नस में 5 लोगो की जरुरत होती है जिसमे 2 लोग डीजे ऑपरेटर, 2 लोग डीजे की देखरेख के लिए और एक व्यक्ति गाड़ी चलने के लिए जरुरत होती है  
 
16.  डीजे म्यूजिक बिज़नस क्या सावधानिया रखना चाहिए |
 
·       गाड़ी में Speaker बॉक्स रखने के पहले कारपेट अच्छे से बिछा ले |
·       डीजे के volume को 3 पॉइंट से ज्यादा नहीं करनी चाहिए अर्थात volume फुल नहीं करनी चाहिए|
·       स्पीकर बॉक्स को गाड़ी में स्टैंड और पट्टी के सहायता से अच्छे से कसना चाहिए
·       स्पीकर बॉक्स या गाड़ी के ऊपर को त्रिपाल से अच्छे से कसना चाहिए |
DJ Music Business ideas in india | DJ business Hindi me jankari computervidya

4 COMMENTS

  1. DJ बिजनेश के लिए मैं लोन कहाँ से लू मुझे अच्छी सी DJ सेट लेना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here