2024 की गर्मी में पैसा कमाने के 10 बिजनेस आइडिया
भारत के कई हिस्सों में गर्मी की शुरुवात हो चुकी है ऐसे में यदि आप गर्मी के सीजन में बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आज के इस पोस्ट में हम आपको गर्मी के लिए १० बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारें में जानकारी देने वाले है. जिसे आप भी अपने एरिया में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
गर्मी के सीजन में बिजनेस शुरू करने के कई छोटे छोटे अवसर होते है जिसे आप पहचान कर बिजनेस की शुरुवात कर सकते है. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है – गर्मी के लिए टॉप १० बिजनेस आइडियाज
2024 की गर्मियों में पैसा कमाने के 5 बिजनेस आइडिया
- ✅ आइसक्रीम पार्लर
- ✅ नारियल पानी का बिजेनस
- ✅ कुल्फी का बिजनेस
- ✅ गन्ना जूस सेंटर
- ✅ सोडा का बिजनेस
- ✅ स्कार्प & रुमाल का बिज़नस
- ✅ फ्रूट जूस कार्नर
- ✅ मिनरल वाटर सप्लायर
- ✅ लस्सी और छाछ का बिजनेस
- ✅ बर्फ का गोला का बिजनेस
1. आइसक्रीम पार्लर
आइसक्रीम का बिजनेस गर्मी के लिए एक शानदार बिजनेस है जिसे आप शुरू करके महीने के 30 से 40 हजार की आमदनी असानी से ले सकते है. आइसक्रीम एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड बारहों महिना बना रहता है. लेकिन गर्मी के सीजन में इसकी बिक्री बहुत अधिक बढ़ जाती है. बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग महिला सभी इसका सेवन करते है.
आइसक्रीम के बिजनेस को आप ठेला, शॉप, दुकान विभिन्न प्रकार से कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करके के लिए आपको 40 हजार रूपये से लेकर 2 लाख तक का खर्च आ सकता है. यदि आप आइस क्रीम बिजनेस की अधिक जानकरी चाहते है तो निचे हमारे विडियो को जरुर देखें जिसमे हमने आइसक्रीम बिजनेस की जानकरी के साथ साथ आइसक्रीम मशीन, लागत, प्रॉफिट के बारें में विस्तार से बताया है.
2. नारियल पानी का बिजेनस
यदि आप बहुत कम पैसे में एक हाई प्रॉफिटेबल बिजनेस ढूढ़ रहे है तो नारियल पानी का बिजनेस बहुत ही अच्छा आप्शन है. इस बिजनेस को आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है. शहरो के कई इलाके जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्किट प्लेस और रोड के किनारे में इसकी काफी अधिक डिमांड होती है.
यदि आप नारियल पानी के बिजनेस को नए तरीके से शुरू करना चाहते है तो आप हमारे निचे दिए विडियो को जरुर देखें जिसमे हमने नारियल पानी के बिजनेस को नए तरीके से करने के लिए जानकारी दिया है. इस विडियो में नारियल पानी के बिजनेस की जानकरी के साथ, नारियल पानी मशीन, कीमत, प्रोसेस और प्रॉफिट को विस्तार से बताया है.
3. कुल्फी का बिजनेस
गर्मी के दिनों में कुल्फी की काफी अधिक डिमांड होती है. ऐसे में आप कुल्फी के बिजनेस को घर में ही शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुल्फी मेकिंग मशीन की जरुरत होगी.
कुल्फी मशीन की कीमत 20 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. आप भी कुल्फी मशीन खरीदकर घर में कुल्फी बना सकते है. कुल्फी बनाने के प्रोसेस, कुल्फी मशीन की जानकारी और लागत, प्रॉफिट के लिए निचे दिए हमारे विडियो को एक बार जरुर देखें.
4. गन्ना जूस सेंटर
गन्ने का जूस स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. जिसे गर्मी के मौसम में जोर सोर से पिया जाता है. जिसके चलते गन्ने जूस का बिजनेस गर्मी के दिनों के लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस है. इस बिजनेस को आप किसी भी चौक चौराहे, गार्डन, मार्किट प्लेस और रोड के किनारे में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
यदि आप भी गन्ने जूस का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको गन्ना जूस मशीन की जरुरत होगी. जिसकी अधिक जानकरी के लिए आप निचे दिए हमारे विडियो को देख सकते है. इस विडियो में हमने गन्ना जूस बिजनेस की जानकरी के साथ साथ गन्ना जूस मशीन, मॉडल, प्राइस, बिजनेस की लागत, प्रॉफिट के बारें में विस्तार से बताया है.
5. सोडा का बिजनेस
सोडा का बिजेनस ऐसा शानदार बिजेनस आइडियाज है जिसे गर्मी में शुरू करके केवल 3 महीने में पुरे साल की आमदनी की जा सकती है. सोडा बिजनेस को विभिन्न प्रकार से शुरू किया जा सकते है इसे आप केवल 10 हजार रूपये से भी शुरू कर सकते है.
सोडा बोत्लिंग प्लांट को शुरू करने के लिए आपको एक से 2 लाख रूपये की जरुरत हो सकती है. आप इस बिजनेस से प्रतिमाह 40 से 50 हजार की आमदनी ले सकते है. सोडा बिजनेस की अधिक जानकरी और मशीन की जानकरी के लिए आप निचे दिए हमारे विडियो को जरूर देखें.
6. स्कार्प & रुमाल का बिज़नस
गर्मी के दिनों में स्कार्फ और रुमाल का उपयोग बहुत अधिक बढ़ जाता है। हर कोई घर जब से बाहर निकालता है तो अपने साथ स्कार्फ, रुमाल और सनग्लास का उपयोग करता ही करता है।ऐसे में आप इन्हें होलसेल मार्किट से खरीद सकते है और किसी भी क्राउडेड एरिया में टेंट लगाकर, ठेला लगाकर, टेबल में या फिर सेल लगा करके इसका बिज़नस शुरू कर सकते है।
इस बिज़नस को आप बहुत ही कम बजट केवल 20 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते है। और इनसे प्रतिदिन 1000 से दो हजार रूपये की अर्निंग कर सकते है।
7. फ्रूट जूस कार्नर
फ्रूट जूस कार्नर का बिजनेस गर्मियों के लिए बहुत अच्छा बिजनेस है. इस बिज़नस को रोड की किनारे या मार्किट प्लेस में शुरू करके अच्छी आमदनी लिया जा सकता है. इसमे आप कस्टमर को उनके मन पसंद का जूस पिला सकते है. गर्मी में प्रोटीन तथा विटामिन की भरपूर मात्रा में जरुरत होती है जो जूस में मिल जाती है.
फ्रूट जूस कार्नर को शुरू करने के लिए आपको जूसर मशीन की जरुरत होगी. जो मार्किट में 20 हजार रूपये से शुरू हो जाती है.
दोस्तों ऐसे में यह एक बहुत शानदार बिजनेस है. इस बिजनेस को बड़े गावं या शहरो में खोल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
8. मिनरल वाटर सप्लायर
गर्मी के दिनों में होने वाले शादी पार्टी एवं विभिन्न कार्यक्रम में पानी की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है. इनके अलावा शहरी इलाको के छोटे-बड़े दुकानों में, ऑफिस में, कालोनी में पानी बहुतअधिक किल्लत होता है.
ऐसे में यदिआप मिनरल वाटर की सप्लाई बिज़नस को शुरू करते है तो बहुत अच्छी प्रॉफिट ले सकते है. इस बिज़नस को शुर करने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही एक आरो मशीन की जरुरत होगी. या आप वाटर एटीएम मशीन भी खरीद सकते है. जो आपको मार्किट में 50 हजार से १ लाख रूपये में असानी से मिल जाएगी.
आप घर से इस बिज़नस को शुरू करके महीने के 30 से 40 हजार रूपये असानी से कम सकते है.
9. लस्सी और छाछ का बिजनेस‘
लस्सी और छाछ गर्मी में शारीर के लिए बहुत फायदेमेंद होता है. जिसके चलते गर्मियों में इसकी काफी अधिक डिमांड होती है. यह हमारे शारीर को ठंडक रखती है तथा शारीर को मजबूत रखती है. यह गर्मी में ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एकहै. आप लस्सी और छाछ बना कर इस बिजनेसको करके बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते है.
इस बिज़नस को कम बजट में ठेला के रूप में और अधिक बजट में आप दुकान या फ्रेंचाईजी के रूप में शुरू कर सकते है.
10. बर्फ का गोला का बिजनेस
यदि आप गर्मी के दिनों में बहुत ही कम पैसे में एक प्रॉफिटेबल बिज़नस शुरू करना चाहते है तो बर्फ का गोला या बर्फ की कुल्फी का बिज़नस बहुत ही अच्छा है.गर्मी के दिनों में लोग गर्मी से इतना परेशान रहते है. की उसे रास्ते में चलते वक्त भी ठंडी चीजे खाने और पिने को चाहिए होता है. यदि आप बर्फ का गोला का बिजनेस करेंगे तो लोग आपके पास स्वयं रूक कर खाने आएगे.
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको केवल १० से २० हजार रूपये की जरुरत होगी.
दोस्तों उपर जो बिजनेस आइडियाज बताएँ है उसे साल भर किसी भी मौसम में किया जा सकता है लेकिन गर्मी के मौसम में इनकी काफी अधिक डिमांड रहती है. अतः आप इसे अपने एरिया में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
गर्मी के मौसम के लिए बिजनेस
आपको हमारा यह लेख “2024 की गर्मी में पैसा कमाने के 10 बिजनेस आइडिया” कैसा लगा और आप कौन से बिजनेस को शुरू करना चाहते है. यदि आपके मन में लेख “2024 की गर्मी में पैसा कमाने के 10 बिजनेस आइडिया” से जुड़े कोई सवाल और सुझाव है तो कमेंट करना ना भूले. इसी प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज, स्माल बिजनेस आइडियाज, विलेज बिजनेस आइडियाज के लिए आप मेरे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में एक बार विजिट जरुर करें! धन्यवाद् …