Home Blog Page 7

Search engine optimization in Hindi, SEO क्या है? SEO in Hindi 

SEO क्या होता है – SEO in Hindi 

SEO (Search Engine Optimization) एक तकनीक है जिसका उपयोग वेबसाइट को सर्च इंजन के सबसे पहले स्थान में लाने के लिए किया जाता है. यदि की वेबसाइट का seo अच्छे से किया जाये तो वह सर्च इंजन के प्रथम पेज में रैंक करता है.

अतः आज के इस आर्टिकल में हम seo के बारें में बताएँगे साथ में ब्लॉग और वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी होता है आज के आर्टिकल में हम जानेंगे। अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको SEO के बारे में जानना जरूरी। जब आप एक अच्छे आर्टिकल लिखते हैं तो उसको गूगल में रैंक कराना होगा और रैंक तब होगा जब आप उसका SEO अच्छी तरह से करेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी देंगे तथा आप अपने ब्लॉग में किस तरह से SEO कर सकते हैं इसकी भी जानकारी देंगे।

SEO क्या होता है – Search engine optimization in Hindi

SEO को हम search engine optimization बोलते है। यह एक प्रकार की टेक्निक है। जिसकी मदद से हम अपने लिखे हुए आर्टिकल को टॉप रैंक में ला सकते हैं। जिससे हमारे वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर आ सके। एक वेबसाइट या ब्लॉग को पहले पेज में लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई सारे चीजों का ध्यान देना पड़ता है। तब जाकर हमारा ब्लॉग या वेबसाइट पहले पेज पर रैंक करता है। पहले पेज पर जो भी रैंक करता है विजिटर उसी पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं।

what is seo in hindi

आप जो भी आर्टिकल लिख रहे हो उसके बारे में तो पहले से कोई और भी लिख चुका होगा। इसलिए आपको अच्छे से SEO ऑप्टिमाइज करके लिखना है ताकि आपका पेज टॉप में रैंक करें।

SEO का फुल फॉर्म क्या है?

SEO का पूरा नाम “search engine optimization” है।

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है?

यदि आप गूगल में अपना वेबसाइट या ब्लॉग को टॉप रिजल्ट में लाना चाहते हैं तो यह काम SEO कर सकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करें तो आपके ब्लॉग में अच्छी SEO होनी चाहिए। आप विज्ञापन पर खर्च किए बिना SEO की मदद से अपने ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक ला सकते हैं।

SEO के प्रकार – Types of SEO in Hindi

मुख्यता SEO के 3 प्रकार हैं

  1. On-Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Local SEO
Search engine optimization in Hindi, SEO क्या है? SEO in Hindi  computervidya
Search engine optimization in Hindi, SEO क्या है? SEO in Hindi  6

1. ऑन पेज seo क्या है – on page seo in Hindi

जब हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करवाने के लिए उसके ऊपर जो भी कार्य करते हैं उसे On Page SEO कहा जाता है। On Page SEO 99% हमारे हाथ में रहता है। किसी भी पेज को फर्स्ट रैंक में लाने के लिए On Page SEO महत्वपूर्ण होता है। हम अपने ब्लॉग में जितनी अच्छी On Page SEO करेंगे उतना ही अच्छा हमारा ब्लॉग रैंक में आएगा। जैसे अच्छा सा कीवर्ड जोड़ेंगे, इमेज लगाएंगे इंटरनल लिंक और टाइटल लगाएंगे आदि।

 on page seo in Hindi

2. ऑफ पेज seo क्या है – Off Page SEO in Hindi

Off page SEO वह टेक्निक है जो हम अपनी पोस्ट के पब्लिक होने पर करते हैं जिससे वह गूगल में टॉप रैंक में आ सके। जैसे पोस्ट को पब्लिस करने के बाद उसे साइट में, सोशल मीडिया में शेयर करते हैं। उसके लिए बैकलिंक्स बनाते हैं। गूगल जैसे सर्च इंजन में सबमिट करते हैं। ब्लॉग में यह सब चीज करना ही

Off Page SEO in Hindi
Search engine optimization in Hindi, SEO क्या है? SEO in Hindi  7

Off page SEO कहलाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रमोशन करना होता है। यह वेबसाइट या ब्लॉग के बाहर किया जाता है। जबकि On Page SEO ब्लॉग लिखते समय किया जाता है।

3. लोकल seo क्या है – Local Seo in Hindi

यह भी On Page SEO और Off page SEO की तरह SEO है। जिसमें आपके Business या उसकी Website को किसी खास लोकेलिटी के लोगों के लिए ऑप्टिमाइज किया जाता है। जब कोई व्यक्ति उस बिजनेस से संबंधित कोई कीवर्ड सर्च करता है। तो सबसे पहले उन्हें आपका ही का बिजनेस दिखता है। जिससे लोग आपके वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा आ सके और आपका सेल बढ़ सके।

local seo in Hindi

टेक्निकल SEO क्या है – technical seo in Hindi

अपने वेबसाइट को गूगल में टॉप रैंक में लाने के लिए तकनीकी रूप से जो सुधार करते हैं। उसे ही Technical SEO कहते हैं। इसका संबंध आपके कॉन्टेंट से संबंधित नहीं होता है। जैसे कि उसमें टाइटल लगाना, लिंक लगाना, इमेज लगाना आदि। Technical SEO के अंतर्गत, Domain Name, website speed XML Sitemap, Website Layout जैसी चीजें आती हैं। विशेष रूप से Technical SEO आपके पुरे Website के स्ट्रक्चर को इंप्रूव करने की स्ट्रेटजी होती हैं।

YouTube Seo क्या है – Youtube seo Hindi

एक Youtube चैनल को और उसमें वीडियो अपलोड होने वाले को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करना है कि वो Youtube या दूसरे सर्च इंजन से ज़्यादा से ज़्यादा व्यू हासिल कर सकें, इसे ही Youtube SEO कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अपने वीडियो को इस तरह से बनाना कि वह सर्च इंजन में रैंक हो जाए। ज्यादा से ज्यादा व्यू मिल जाए। जिससे आपका प्रॉफिट बढ़ जाए।  इसे ही यूट्यूब SEO (SEO in Hindi ) कहते हैं।

On Page SEO कैसे करे?

अगर आपने क्वालिटी कंटेंट लिखा है तो बिना On Page SEO के आप उसे सर्च इंजन पर रैंक नहीं करवा सकते। यह हर blog और Website पर organic traffic लाने का सबसे सफल तरीका है. On Page SEO कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है –

  • कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले अच्छा कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए।
  • आपका जो भी कॉन्टेंट है उसमें क्वालिटी होनी चाहिए ताकि कोई भी यूजर पढ़कर संतोष हो सके।
  • आपके कॉन्टेंट में नई और रोचक चीज होनी चाहिए। क्योंकि यूनिक आर्टिकल ही गूगल में रैंक करता है।
  • आपका आर्टिकल कम से कम 1500 से 2000 शब्दों के बीच में हो आर्टिकल को बिना मतलब के लंबा बनाना नहीं चाहिए।
  • आपके आर्टिकल में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • आपके आर्टिकल का एक अच्छा टाइटल 20 से 30 शब्दों का होना चाहिए।
  • अपने आर्टिकल में हेडिंग टैग, Meta टैग का उपयोग करना चाहिए।
  • blog post का URL ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर user और crawler समझ जाये कि blog post किस बारे में लिखी गयी है।
  • अपने blog post में कम से कम एक image का उपयोग जरुर करें।
  • ब्लॉग में Internal linking और External Link जरूरत के हिसाब से करे।
  • अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं क्योंकि 60 से 70% न्यूज़ मोबाइल द्वारा ही वेबसाइट या ब्लॉग को देखते – पढ़ते हैं।
  • वेबसाइट को fast loading बनायें
  • अपने वेबसाइट पर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट करते रहे कंटिन्यूटी बनाकर रखें।
  • पुराने पोस्ट को Update करते रहे।
  • वेबसाइट का Design सिंपल रखें।

Off Page SEO कैसे करे?

अगर आपको अपना वेबसाइट रैंक करवाना है तो On Page SEO के साथ-साथ Off Page SEO भी करना पड़ेगा। यह कैसे करते हैं इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • ऑफ-साईट SEO में  backlink करिए जिससे गूगल आपके content को ज्यादा इंपोर्टेंस देगा।
  • आप अपने वेबसाइट या पोस्ट को सोशल मीडिया पर आकर्षित रुप से शेयर करें।
  • इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक आदि सोशल मीडिया में अकाउंट बनाएं वहां डेली अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करें।
  • अपने आर्टिकल का वीडियो इमेज आदि सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने ब्रांड का प्रमोशन भी कर सकते हैं। जिससे आपका कंटेंट सर्च इंजन पर रैंक करेगा
  • आप दूसरे के ब्लॉग में अपना कोई आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं जिसे गेस्ट ब्लॉगिंग कहां जाता है। इससे उस वेबसाइट के विजिटर आपको जान पाएंगे और आप की पॉपुलर्टी भी बढ़ जाएगी।
  • आप सोशल मीडिया के इनफुलेंसर से अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने के लिए कह सकते हैं जिसका फॉलोअर व लाखों-करोड़ों में है।
  • लोकल एसीओ करके आप अपने एरिया में टॉप पोजीशन में आ सकते हैं। और यह ऑफ पेज SEO का बेस्ट तरीका माना जाता है।
  • आप क्योरा और याहू आंसर जैसे क्वेश्चन आंसर प्लेटफार्म में आंसर देकर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
  • आप दूसरे वेबसाइट को अपने ब्लॉग पोस्ट के रिव्यु लिखने के लिए कह सकते हैं।

SEO और SEM में क्या अंतर है?

SEO और SEM इन दोनों का उपयोग सर्च इंजन से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है। अक्सर लोग दोनों को एक ही समझ लेते हैं। परंतु इन दोनों में काफी अंतर होता है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO in Hindi) और सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) में मुख्य अंतर यही है कि SEO का उपयोग सर्च इंजन से ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट लाने के लिए किया जाता है। तो वही SEM का उपयोग सर्च इंजन से ऑर्गेनिक और पेड तरीकों से ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है।

SEO Terms के बारे में जानकारी

नीचे कुछ बेसिक SEO Terms के बारे में जानकारी दिया गया है।

Keyword क्या हैं?

यह एक सेंटेंस होता है। जिसको लोग सर्च इंजन में लिखकर सर्च करते हैं। कीवर्ड दो प्रकार के होते हैं। Short Tail और long-tail। जिस कीवर्ड में 1 से 3 तक वर्ड होते हैं उसे Short Tail कहा जाता है। जिस कीवर्ड में 3 से ज्यादा वर्ड होते हैं उसे long-tail कहा जाता है।

जब किसी Website को बाहरी याद दूसरी site से लिंक मिलता है तो उसे बैकलिंक कहा जाता है। बैकलिंक एक ऐसा लिंक होता है जो दुसरे वेबसाइट से आपके वेबसाइट तक जाने का रास्ता बनाती है. जब एक वेबपेज का लिंक दुसरे वेबपेज के लिंक के साथ जुड़ा हो तो उसे बैकलिंक कहा जाता हैं।

PageRank क्या है?

गूगल सभी वेबसाइट को और पेज को 0 से 10 तक का रैंक देता है। यह उनकी क्वालिटी और SEO को देख कर देता है। जिसकी क्वालिटी और SEO अच्छी होगी वह फर्स्ट में आएगा, उसके बाद सेकंड, और थर्ड। इसे ही पेज रैंक कहते हैं।

Anchor text क्या है?

जब आप किसी वेबसाइट पर कोई पोस्ट पढ़ते हैं। तब आपको क्लीकेबल टेस्ट मिलता है। जिस पर आप क्लिक करते हैं। तो किसी दूसरे पेज या वेबसाइट में चले जाते हैं। इसे ही Anchor text कहते हैं।

Title Tag क्या है?

टाइटल टैग भी एचटीएमएल एलिमेंट होता है। इसका उपयोग ब्लॉग या वेब पेज के टाइटल को देने के लिए किया जाता है। टाइटल को देखकर ही विजिटर आर्टिकल के विषय में जान पाता है। और हर सर्च इंजन में टाइटल  को ही दिखाया जाता है इसलिए सभी ब्लागर इसको बहुत महत्वपूर्ण मानते है। सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट का एक अच्छा टाइटल देते हैं ताकि ज्यादा विजिटर आ सके।

Meta Tags क्या हैं?

मेटा टैग वेबसाइट या ब्लॉग में एक HTML एलिमेंट होता है। यह वेबसाइट के हेड सेक्शन में लिखा रहता है। मेटा टैग ही सर्च इंजन को यह बताता है कि वेब पेज मैं क्या जानकारी लिखा है। सर्च इंजन के क्रॉलर इसी मेटा टैग को समझते हैं और उसके आधार पर ही गूगल में रैंक करते हैं।

Search Algorithm क्या है?

एल्गोरिदम एक जटिल सिस्टम होता है। जैसे आप सर्च इंजन में कुछ भी सर्च करते हो तो आपको बहुत सारे रिजल्ट प्राप्त होते हैं। तो यह सब एल्गोरिदम के कारण ही होता है वह किस वेबसाइट को सबसे पहले मैं लाएगा और किस वेबसाइट को सबसे लास्ट में यह एल्गोरिदम ही डिसाइड करता है।

Keyword Density क्या है?

सभी वेबसाइट या ब्लॉग में एक टाइटल या फिर फोकस कीवर्ड जरूर होता है। जो उस पोस्ट के कंटेंट के बारे में जानकारी देता है। इसे जरूरत के हिसाब से अपने ब्लॉग मैं बार-बार लिखा जाता है। चलो मान लेते हैं कि आपने 500 वर्ड का ब्लॉग है। जिसमें 50 बार फोकस कीवर्ड को लिख दिया है। तो आपकी कीवर्ड डेंसिटी 10 प्रतिशत होगा। जितना बार लिखोगे उतना ही आपका कीवर्ड डेंसिटी का प्रतिशत होगा।

Keyword Stuffing क्या है?

गलत तरीके से पेज को रंग करने और गूगल के फर्स्ट पेज में लाने के कलर को ही कीवर्ड स्टफिंग कहते हैं। इसमें ब्लॉगर पेज कंटेंट और मेटा टैग में एक ही वर्ड जिसको हम टारगेट कीवर्ड बोलते हैं। इसको आर्टिफिशियल रूप से पेज के कांटेक्ट के बीच में रिपीट किया जाता है। जिससे तेज फर्स्ट रैंक में आ जाता है। और अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन यह कुछ समय के लिए वर्क करता है।

Robots.txt क्या है?

Robots.txt एक text file है। यह आपके साइट में रहता है यही सर्च रोबोट को यह बताता है कि किस साइट में किस पेज को विजिट करना है या फिर crawl करना है और किस साइट को नहीं करना है।

Organic Traffic क्या हैं ?

इनऑर्गेनिक ट्रैफिक में हम Ads के माध्यम से ट्रैफिक लाते हैं। जिसमें हमें गूगल को कुछ पैसे देने होते हैं। जिसके बदले वह हमारे ब्लॉग को टॉप में रैंक करवाता है। जिसकी वजह से ट्रैफिक आता है। इसे हम इनऑर्गेनिक ट्रैफिक कहते हैं।

Inorganic Traffic क्या हैं?

Inorganic Traffic वह ट्रैफिक होता है, जिसमे हम Ads की सहायता से ट्रैफिक लाते है। जिसमे हमें Google Ads को भुगतान करना पड़ता है। इसके बाद गूगल हमारे Page को में टॉप में लाता है, जिससे ब्लॉग में ट्रैफिक आता है।

क्या SEO सिखना या करना आसान है?

SEO सीखना कठिन नहीं होता है लेकिन शुरुआत में आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी। SEO सीखना मतलब कि आपको डिजिटल दुनिया में मार्केटिंग की रणनीतियों को सीखने से है। जिसमें आपको बहुत कुछ सीखना होता है। आमतौर पर लोग कहते हैं कि आपको SEO सीखने में 3 से 4 मंथ का समय लग सकता है। जब SEO सीख जाओगे तो उसको करना तो आसान हो ही जाता है।

SEO करने के क्या – क्या फायदे है?

  • SEO करके आप सर्च इंजन में अपने पेज में ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।
  • SEO करके आप ब्लॉग पर फ्री में traffic ला सकते हैं।
  • SEO करके आप ब्लॉग में authority को बढ़ा सकते है।
  • SEO करने से आपके ब्लॉग अधिक ट्रैफिक जाते हैं जिससे आपकी कमाई बढ़ जाती है।
  • आप अपने product के लिए अधिक कस्टमर प्राप्त कर सकते हैं SEO करके।

डिजिटल मार्केटिंग में SEO क्या है?

Digital marketing में SEO का फुल फॉर्म ‘Search Engine Optimization‘ है, जिसका हिन्दी में अर्थ ‘सर्च इंजन अनुकूलन’ होता है यानी अपने content को गूगल जैसे search engine के लिए अनुकूल बना सकते है।

FAQ

क्या SEO हमेशा बदलता रहता है?

Yes SEO की ट्रिक्स बदलता रहता हैं।

SEO कितने प्रकार के होते हैं?

SEO तीन प्रकार के होते हैं –
On Page SEO
Off page SEO
Technical SEO

SEO से आप क्या समझते हो?

SEO वह कला है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज को गूगल में रैंक करा सकते हैं।

क्या SEO आपको अमीर बना सकता है?

जी हां अगर आपको अच्छे से SEO करना आता है तो आप अमीर बन सकते हैं।

क्या पेज स्पीड मायिने रखता है गूगल रैंकिंग में?

जी हां गूगल रैंकिंग में पेज स्पीड बहुत मायने रखता है। गूगल आप के पेज को तभी रैंक करेगा जब आप की पेज स्पीड अच्छी होगी।

SEO से कितना कमा सकते हैं?

आप अपने अनुभव के हिसाब से दो से तीन लाख प्रतिवर्ष कमा सकते हैं।

मोबाइल SEO क्या है?

मोबाइल एसीओ से मतलब है कि आपका जो भी वेबसाइट है वह मोबाइल पर कैसे रैंक करेगा कैसे दिखेगा।

आज आपने सिखा:

दोस्तों मुझे उम्मीद है मेरा यह लेख Search engine optimization in Hindi, SEO क्या होता है? SEO in Hindi आपको जरुर पसंद आया होगा. यदि यह पोस्ट Search engine optimization in Hindi, SEO क्या होता है? SEO in Hindi  आपको पसंद हो तो अपने मित्रो को शेयर करें. और अगर आपका इस पोस्ट के लिए Search engine optimization in Hindi, SEO क्या होता है? SEO in Hindi  कोi सवाल हो तो कमेंट जरुर करें.

इसी प्रकार के कंप्यूटर नोट्स, टेक्नोलॉजी और मनी मेकिंग बिज़नस आइडियाज के लिए आप हमारे youtube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.

पॉपुलर पोस्ट्स