What is ALOHA in Hindi
ALOHA एक मल्टीप्ल एक्सेस प्रोटोकॉल है। जिनका उपयोग नेटवर्क में random access करने में किया जाता है। सन 1970 में Hawaii University के Norman Abram-son और उनके साथी ने चैनल एलोकेशन की समस्या को हल करने के लिए एक method को develop किया था। जिसे ALOHA System कहा जाता है।
इस method में नेटवर्क को कोई भी user किसी भी टाइम में data को ट्रांसमिट कर सकता है। यदि एक से अधिक यूजर एक ही समय पर data का ट्रांसमिशन करता है। तो data का collision हो जाता है। जिससे डाटा ख़राब हो जाता है और तब सभी user को फिर से data को re-transmit करना पड़ता है।
Uses of ALOHA (अलोहा का उपयोग)
ALOHA का उपयोग Ground based radio broadcasting के लिए किया जाता है। ALOHA को नेटवर्क के किसी भी shared transmission medium में apply किया जा सकता है।
Types of Aloha (अलोहा के प्रकार)
Aloha को दो प्रकार में बाटां गया है जिसमे पहला pure aloha और दूसरा slotted aloha है।
What is Pure Aloha? Pure aloha क्या है ?
Aloha के original version को ही pure aloha कहा जाता है। दुसरे शब्दों में pure aloha एक simple aloha version है। जिसमे प्रत्येक user, नेटवर्क में किसी भी समय data को ट्रांसमिट कर सकता है। इस aloha method में collision का रिस्क बहुत अधिक रहता है। इसलिए नेटवर्क में send किये गए data frame के status को जानने के लिए Acknowledgement method का उपयोग किया जाता है तथा collision के बाद destroy हुए data frame को फिर से ट्रांसमिट करना पड़ता है।
Disadvantage of Pure Aloha
Pure aloha में communication चैनल का low utilization होता है। अथार्त communication channel के pure capacity का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस method में चैनल का केवल 18.4% का utilization होता है। इसलिए इसका उपयोग केवल radio broadcasting में किया जाता है लेकिन इसका उपयोग satellite broadcasting में नहीं किया जाता है।
What is Slotted Aloha? Slotted aloha क्या है?
slotted aloha method में नेटवर्क के communication चैनल के ग्लोबल टाइम को विभिन्न टाइम स्लॉट में बाँट दिया जाता है। तथा user डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए इन टाइम स्लॉट का उपयोग करता है। तथा कोई भी user किसी भी टाइम स्लॉट का उपयोग करके data को ट्रांसमिट कर सकता है। pure aloha के comparison में slotted aloha को काम्प्लेक्स अलोहा version कहा जाता है। जिसमे प्रत्येक user नेटवर्क में data को पहले से define किये गए टाइम स्लॉट में ट्रांसमिट करता है।
slotted aloha का मुख्य advantage चैनल के utilization को बढ़ाना है। slotted aloha में communication चैनल के 36.4% का utilize होता है। इसलिए इसका उपयोग satellite broadcasting में किया जाता है।
Pure aloha और slotted aloha में अंतर
- Pure aloha एक सिंपल अलोहा version है जबकि slotted अलोहा कॉम्लेक्स अलोहा version है।
- Pure aloha में चैनल का 18.4% का यूटिलाइजेशन होता है जबकि slotted aloha में चैनल के 36.8% का यूटिलाइजेशन होता है।
- Pure aloha का उपयोग ग्राउंड बेस्ड रेडियो ब्राडकास्टिंग में किया जाता है जबकि slotted aloha का उपयोग satellite ब्राडकास्टिंग में किया जाता है।
- Pure aloha में data को ट्रांसमिट करने के लिए टाइम स्लॉट का उपयोग नहीं किया जाता है जबकि slotted aloha में data को ट्रांसमिट करने के लिए टाइम स्लॉट का उपयोग किया जाता है।