what is URL in Hindi? URL क्या है ?

what is URL in Hindi

URL का तात्पर्य Uniform Resource Locator है URL एक Web Address या इन्टरनेट एड्रेस है URL के मदद से वेब ब्राउज़र इन्टरनेट में उपस्तिथ सभी Website, Server एवम् Resource को Access करता है। दुसरे शब्दों में इन्टरनेट से website को Access करने के लिए जिस एड्रेस का use किया जाता है उसे यूआरएल या वेब एड्रेस कहा जाता है।

उदाहरण:-

 url in Hindi

Notes:-

  • Protocol के उपयोग internet resource को access करने के लिए किया जाता है।
  • होस्ट नेम एवम् डोमेन नेम IP address को indicate करता है और IP Address का use करके हम Internet में उपस्तिथ Server को access करते है।
  • URL में उपस्तिथ तीसरा पार्ट (intex.html) सर्वर में उपस्तिथ फाइल को indicate करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here