What is a strong password in hindi || Strong password Example hindi || S…

What is a strong password in hindi

नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज मै इस विडियो में आपको Strong Password के बारे में बताऊंगा। दोस्तों, आज के वर्तमान डिजिटल लाइफ में हम सभी को 5 से 10 Password को manage करने की जरुरत पड़ती है। जिनमे से 2 से 3 account के Password बहुत ही Important होते है जैसे Facebook, Gmail एवम् Internet Banking के पासवर्ड। यदि आप 2 से 3 बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आपको और अधिक पासवर्ड को manage करने की जरुरत पड़ती है।

दोस्तों , अगर आपको भी Password को Create करने में, Password को याद करने में, Password को Manage करने में Problem होती है। तो आज का यह विडियो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज के इस विडियो में मै आपको Strong Password Create करना बताऊंगा। अधिक जानकारी के लिए पूरा विडियो देखे।

What is Strong Password?

दोस्तों Strong Password वह पासवर्ड है जिसमे कम से कम 12 Character हो। जिसमे अल्फाबेट Small और कैपिटल लैटर में , डिजिट , नंबर और स्पेशल करैक्टर शामिल हो। और जो याद करने में आसन हो साथ ही आसानी से हैक ना किया जा सके।

Strong Password Example:- P@$$w0rd@123, D!aM0nd@123, Acce$$@123 इत्यादि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here