ls command in Linux hindi
दोस्तों! आज हम ls लिनक्स कमांड क्या है? (ls command in Linux hindi) के बारे में बात करेंगे। जिसमें ls लिनक्स कमांड के सिंटेक्स (ls command syntax hindi) के साथ-साथ ls लिनक्स कमांड के उदहारण ls command example को समझायेंगे। साथ ही इस लेख में हम लिनक्स ls कमांड से जुड़े विभिन्न आप्शन एवं Basic Linux Command in Hindi के बारें में बताऊंगा।
ls command in Linux/Unix:-
इस कमांड के माध्यम से जिस भी डायरेक्टरी में होते है उसमे उपस्थित फाइल और डायरेक्टरी की लिस्ट देखने के लिए करते है।
ls Command Syntax:-
$ ls [options] [file|dir]
ls Command Options:-
Option | Description |
---|---|
ls -a | इस option का उपयोग डायरेक्टरी के सभी hidden files को देखने के लिए |
ls -l | इस option का उपयोग files को details में permission के साथ देखने के लिए |
ls -la | इस option का उपयोग hidden files के साथ सभी को details में permission के साथ देखने के लिए |
ls -r | इस option का उपयोग files को reverse order में देखने के लिए |
ls -S | इस option का उपयोग files को साइज़ के अनुसार Sort करके देखने के लिए |
ls -t | इस option का उपयोग files को time & date के अनुसार Sort करके देखने के लिए |
दोस्तों इन सभी ls command के option के अलावा और भी option उपलब्ध है जिनका प्रयोग आप ls command के साथ कर सकते है।
ls command examples
दोस्तों Linux operating system में कमांड को रन करने के लिए आपको terminal application को open करना होगा उसके पश्चात हम निचे जो example दे रहे है उनको चला के प्रैक्टिस कीजिये।
1. $ ls↵
दोस्तों $ ls↵ इस कमांड को चलने पर आपको डायरेक्टरी में उपस्थित सभी डायरेक्टरी की लिस्ट दिखाई देगी , उदहारण के लिए हम आउटपुट के स्क्रीन शॉट आपको दिखा रहे है।
$ ls↵ के आउटपुट
2. $ ls -l↵
दोस्तों $ ls -l↵ इस कमांड को चलने पर आपको डायरेक्टरी की detail information के साथ उसके permission की जानकारी की लिस्ट दिखाई देगी , उदहारण के लिए हम आउटपुट के स्क्रीन शॉट आपको दिखा रहे है।
$ ls -l↵ के आउटपुट
3. ls -a↵
दोस्तों $ ls -a↵ इस कमांड को चलने पर आपको डायरेक्टरी के साथ hidden फाइल एवम् डायरेक्टरी की भी सूची दिखाई देगी, उदहारण के लिए हम आउटपुट के स्क्रीन शॉट आपको दिखा रहे है।
$ ls -a↵ के आउटपुट
तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख ls लिनक्स कमांड क्या है ( ls command in Linux hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( Basic Linux Command in Hindi ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।
दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।