Coaxial Cable in Hindi
नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको Coaxial Cable in Hindi (Coaxial Cable Kya Hai) के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तों कोएक्सिअल केबल के प्रकार और रिपीटर से जुड़े विभिन्न जानकारीके बारें में विस्तार से बतायेंगें।
Coaxial Cable क्या है? (Coaxial Cable kya hai)
दोस्तों Coaxial Cable एक पुराना Legacy ट्रांसमिशन मीडिया है। यह केवल बहुत कम खर्चीला होता है। कोएक्सिअल केबल कॉपर वायर से बना होता है। जिसमें PVC का कवर लगा रहता है और इसके बाहरी लेयर कॉपर वायर की जाली से कवर रहता है। कोएक्सिअल केबल की की कॉपर शील्ड नेटवर्क में उत्पन्न होने वाले Noise को Absorb करके डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है।
Types of Coaxial Cable (कोएक्सिअल केबल)
कोएक्सिअल केबल को दो प्रकारों में बांटा गया है जिसमें पहला Thinnet Coaxial Cable और दूसरा Thick net Coaxial Cable है।
Thinnet Coaxial Cable:-
यह केवल बहुत ही फ्लेक्सिबल होता है और यह सस्ती तथा इंस्टॉलेशन में बहुत ही Easy होता है। Thinnet Coaxial Cable में कॉपर वायर की कोर लगभग 0.25 इंच (0.65 mm) होती है। यह डाटा को 185 मीटर (160 फीट) तक Transmit कर सकता है।
Thicket Coaxial Cable:-
इस प्रकार के केबल में कॉपर वायर की कोर लगभग 0.5 इंच होती है। यह डाटा को 500 मीटर (1650 feet ) तक Transmit कर सकता है। इस केबल को स्टैंडर्ड ईथरनेट केबल भी कहा जाता है। इस प्रकार के केवल का प्रयोग Thinnet Coaxial Cable से बनाए गए छोटे-छोटे LAN Network को कनेक्ट करके बड़े नेटवर्क बनाने में किया जाता है।
Serge prtirodh kitna hota hai cable ka