What is ARCNET in Hindi? ARCNET क्या है?

नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको ARCNET in Hindi(ARCNET Kya Hai) के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तोंARCNET से जुड़े विभिन्न जानकारीके बारें में विस्तार से बतायेंगें।

ARC NET क्या है? (ARCNET kya hai?)

ARC-NET एक legacy प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग लोकल एरिया नेटवर्क में किया जाता था। जो Ethernet और Token ring के सामान है। यह बहुत ही पुराना प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग माइक्रो computer के लिए पहली व्यापक नेटवर्किंग प्रणाली के रूप में किया गया था। ARC-NET का विकास जॉन मर्फी द्वारा सन 1977 में डेटा पॉइंट कारपोरेशन में किया गया।

What is ARCNET in Hindi? ARCNET क्या है? computervidya

ARCNET Protocol से जुड़े तथ्य

  • Arc-net नेटवर्क में प्रत्येक computer केबल द्वारा एक HUB से कनेक्ट रहता है। इसमें ज्यादातर Coaxial केबल का ही उपयोग होता है पर यह Twisted Pair और Fiber Optics cable को भी सपोर्ट करता है।
  • एक Arcnet Packet में source और destination एड्रेस के साथ साथ 508 byte तक का data निर्मित होता है।
  • Arcnet नेटवर्क को Star या Bus टोपोलॉजी में create किया जा सकता है।
  • Arcnet नेटवर्क 2.5 Mbps पर ऑपरेट होता है लेकिन यह Maximum 20 Mbps तक की स्पीड को सपोर्ट करता है।
  • Arcnet एक साधारण, कम खर्चीला और Flexible Network Architecture है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here