Home Blog Page 131

What is Data Transmission in Computer Network in Hindi || Computer Networking Notes in Hindi

Data Transmission क्या है?

कंप्यूटर सिस्टम में डिवाइसों के मध्य डाटा का ट्रांसमिशन Binary बिट (0 या 1) के माध्यम से होता है यह डाटा का Transmission दो तरीके से होता है। जो निम्नलिखित है।

    1. Parallel Transmission
    2. Serial Transmission

types of data transmission1

Parallel Transmission क्या है?

जब कंप्यूटर सिस्टम में डिवाइसों के मध्य डाटा का ट्रांसमिशन एक साथ समान्तर समूह में किया जाता है। Parallel Transmission में बिट्स को भेजने के लिए उसकी संख्या एक अनुसार उतने ही तार (wire) का प्रयोग किया जाता है अर्थात यदि एक साथ 8 बिट्स डाटा भेजना है तो 8 तार वायर के माध्यम से ट्रांसमिट होता है तो इस प्रकार के ट्रांसमिशन को Parallel Transmission कहा जाता है।

What is Data Transmission in Computer Network in Hindi || Computer Networking Notes in Hindi computervidya

Parallel Transmission में डाटा ट्रान्सफर की स्पीड Serial Transmission की तुलना में अधिक होती है। लेकिन पैरेलल ट्रांसमिशन, सीरियल ट्रांसमिशन की तुलना में काफी महंगा होता है क्युकि इसमें अधिक तारो का प्रयोग किया जाता है और साथ में डाटा पाथ का पूरा यूटिलाइजेशन नहीं हो पाता है।

उदहारण के लिए पुराने कंप्यूटर डिवाइस जैसे प्रिंटर एवम् हार्ड डिस्क ड्राइव में इसका प्रयोग किया जाता था लेकिन अब इन सब में Serial Transmission का प्रयोग किया जाता है।

Serial Transmission क्या है?

जब कंप्यूटर सिस्टम में डिवाइसों के मध्य डाटा का ट्रांसमिशन bit-by-bit होता है। अर्थात एक ही वायर (तार) के माध्यम से सभी बिट का ट्रांसमिशन होता है तो इस ट्रांसमिशन को Serial Transmission कहा जाता है।

What is Data Transmission in Computer Network in Hindi || Computer Networking Notes in Hindi computervidya

सीरियल ट्रांसमिशन में डाटा एक ही तार के माध्यम से एक के बाद एक बिट में डाटा ट्रांसमिट होता है या पैरेलल ट्रांसमिशन की तुलना में सस्ता टेक्नोलॉजी है यह वर्तमान में सभी डिवाइस पर इसी का प्रयोग किया जाता है क्युकि इस डाटा ट्रांसमिशन मेथड में ट्रांसमिशन मीडियम का पूरा utilization होता है।

पॉपुलर पोस्ट्स