What is Malicious / malware Program in Hindi? मैलवेयर या Malicious प्रोग्राम क्या है ?

Malware Program in Hindi

दोस्तों! आज हम मैलवेयर क्या है? (Malware Program in Hindi) के बारे में बात करेंगे। जिसमें मैलवेयर के के प्रकार (Malware Program in Hindi) को समझायेंगे। साथ ही इस लेख में हम मैलवेयर से जुड़े विभिन्न पहलु के बारें में बताऊंगा।

Malicious प्रोग्राम क्या है?

वे सभी प्रोग्राम जो user और computer system के लिए harmful या नुकसान दायक होते है उन सभी प्रोग्राम को malware या Malicious Program कहा जाता है। इन सभी प्रोग्राम को computer या user को हानी पहुचाने के लिए develop किया जाता है।

Example:- Virus, Warm, Spyware, Hoaxes, Gray ware इत्यादि।

Category of Malicious Program

Malware Program in Hindi

दोस्तों , Malicious प्रोग्राम को दो category में बाँटा गया है। जिसके Diagram को निचे दिया गया है।

First Category :-

वे सभी malicious program जिन्हें execute होने के लिए किसी host प्रोग्राम की जरुरत पड़ती है। ये प्रोग्राम individual रन नहीं करते है। ये किसी न किसी फाइल के साथ attach होकर कार्य करते है।

Example:- वायरस , लॉजिक बम, बैकडोर इत्यादि।

Second Category:-

वे सभी malicious program जिन्हें execute होने के लिए किसी host प्रोग्राम की जरुरत नहीं पड़ती है। ये प्रोग्राम सिस्टम में अकेले ही रन कर सकते है।

Example:- वार्म , ज़ोंबी इत्यादि।

Work के अनुसार Category

दोस्तों, कार्य के अनुसार भी malicious program को दो भागो में बाँटा गया है। जिसके diagram को निचे दिया गया है।

What is Malicious / malware Program in Hindi? मैलवेयर या Malicious प्रोग्राम क्या है ? computervidya
First Category:-

इस category में वे सभी malicious program आते है जो पुनः निर्मित नहीं होते है और ये प्रोग्राम किसी trigger के द्वारा active होते है।

Example:- जोम्बी, लॉजिक बम, बैकडोर इत्यादि।

Second Category:-

इस category में वे सभी malicious program आते है। जो एक बार execute होने के बाद पुनः निर्मित हो जाते है और automatic कॉपी क्रिएट होते रहते है।

Example:- वार्म ,वायरस इत्यादि।

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख मैलवेयर क्या है ( Malware Program in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( Malware Program kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये मैलवेयर क्या है? (Malware Program in Hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है मैलवेयर क्या है? (Malware Program in Hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here