Computer me Pendrive ko disable kaise karen?
इस Trick के help से आप अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट को disable किया जा सकता है जिससे आपके कंप्यूटर में कोई भी आपके Permission के बिना pen drive, flash drive या USB पोर्ट वाले कोई भी Device को कनेक्ट नहीं कर सकेगा, जिससे आपके कंप्यूटर में डाटा की चोरी और Virus नहीं होगी।
इस Trick को रन करने के लिए आपको निम्न Step करने होंगे:-
- सर्वप्रथम Start Button पर click करे।
- run पर जाकर regedit टाइप करके enter बटन को दबाएँ।
- Registry के निम्न path को navigate करे।
HKEY_LOCAL_MACHINESYSTEMCurrentControlSetServicesusbstor
- usbstor के उपर click करे।
- राईट साइड विंडो में start पर double click करे।
- valudata में पहले से उपस्थित value 3 होगी जिसको आपको 4 करना है।
- ok बटन पर click करे और कंप्यूटर को restart करे।
वापस USB पोर्ट को enable करने के लिए valuedata की value को 3 में सेट कर दे।