Home Blog Page 67

What is Unicast Transmission in Hindi? युनिकास्ट ट्रांसमिशन क्या है?

Unicast Transmission in Hindi?

युनिकास्ट ट्रांसमिशन क्या है?

unicast एक ऐसा Transmission है जिसमे ट्रांसमिशन केवल दो डिवाइस के बिच होता है. अर्थात डेटा केवल एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ही ट्रान्सफर होता है. युनिकास्ट ट्रांसमिशन में केवल एक सेन्डर और एक रिसीवर होता है. आसान शब्दो में युनिकास्ट ट्रांसमिशन को वन टू वन ट्रांसमिशन भी कहते सकते है.

Unicast-transmission-in-hindi

Unicast Transmission एक ऐसा ट्रांसमिशन मेथड है जिसे one to one transmission कहा जाता है अर्थात नेटवर्क के किसी एक पॉइंट से दुसरे पॉइंट में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए उपयोग किया जाता है. दुसरे शब्दों में डाटा पैकेट को नेटवर्क के किसी Specific Source Address से Specific Destination Address में ट्रान्सफर किया जाता है.

what-is-Unicast-transmission-in-hindi

advantages of Unicast Transmission in Hindi

    1. Unicast transmission का उपयोग लम्बे समय के लिए किया जा सकता है.
    2. यूनीकास्ट को असानी से deploy किया जा सकता है.
    3. Unicast Transmission को TCP/IP सपोर्टेड प्रोटोकॉल जैसे http, smtp, ftp और telnet को सपोर्ट करता है.
    4. यह ट्रांसमिशन केवल दो पॉइंट में होता है जिसके कारण ट्रैफिक और collision नहीं होता है. जिससे नेटवर्क की स्पीड प्रॉपर बनी रहती है.
    5. डाटा पैकेट को सिक्यूरिटी और कांफिडेंस के साथ ट्रांसमिट किया जाता है.

Disadvantages of Unicast Transmission in Hindi

      1. यदि नेटवर्क में कोई डिवाइस अपने डाटा को मल्टीप्ल डिवाइस को सेंड करना चाहता है तो वैसे में उसको सभी डिवाइस को अलग-अलग सेंड करना पड़ेगा. साथ ही सभी डिवाइस के एड्रेस भी याद रखने होंगे. तो यह एक स्लो प्रोसेस हो जाता है.
      2. unicast ट्रांसमिशन केवल दो डिवाइस के बिच में होता है.
      3. लम्बी ट्रांसमिशन के लिए यह एक खर्चीला टेक्नोलॉजी है.
      4. अन्य ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी की तुलना में इसमें बैंडविड्थ का पूरा यूटिलाइजेशन नहीं हो पता है.

Transmission Technology क्या है?

ट्रांसमिशन एक ऐसा प्रोसेस है जिसके माध्यम से डाटा या इनफार्मेशन को एक जगह से दुसरे जगह में एनालॉग या डिजिटल सिग्नल के माध्यम से ट्रान्सफर किया जाता है. ट्रांसमिशन करने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है उसे ही ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी कहा जाता है.

Multicast Transmission in Hindi

Multicast एक ऐसा Transmission है. जिसमे ट्रांसमिशन एक साथ दो से अधिक डिवाइस में होता है अर्थात डेटा को एक या एक से ज्यादा डिवाइसेस से दुसरे डिवाइसेस में ट्रान्सफर किया जाता है. मल्टीकास्ट ट्रांसमिशन में एक या एक से अधिक सेन्डर और रिसीवर हो सकते है.

multicast-in-hindi

Broadcast Transmission in Hindi

Broadcast एक ऐसा ट्रांसमिशन है जिसमे एक डिवाइस से बहुत सारे डिवाइसेस में डेटा को एक साथ ट्रांसमिट किया जाता है. इसमें सेंडर तो एक ही होता है लेकिन रिसीवर बहुत सारे होते है. ब्रॉडकास्टिंग में सेन्डर के द्वारा डेटा को केवल एक ही बार भेजा जाता है फिर उस डेटा के कॉपी को बाकि सभी डेटा के साथ ब्रॉडकास्ट कर दिया जाता है. Broadcast Transmission को वन टू आल ट्रांसमिसन भी कहते है.

broadcast-Transmission-in-hindi

Difference Between Unicast Multicast and Broadcast Transmission in Hindi

difference-between-Unicast-broadcast-multicast-in-hindi-me

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख युनिकास्ट क्या है? ( What is Unicast Transmission in hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( Unicast Transmission kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये युनिकास्ट क्या है? (What is Unicast Transmission in hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है युनिकास्ट क्या है? (What is Unicast Transmission in hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पॉपुलर पोस्ट्स