Change Password in Windows 10( Hindi) | कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले

Change Password in Windows 10

Computer  के  Password को change करना |

नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है । आज की इस वीडियो में हम कंप्यूटर के पासवर्ड को चेंज करना बताएं। कंप्यूटर के पासवर्ड को चेंज करने के लिए, अपनी Step को Follow कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आप डेस्कटॉप स्क्रीन पर जाएं। वहां पर उपस्थित My computer के आइकॉन पर Right Click करें।
Step 2: अब manage option पर क्लिक करें इसके पश्चात कंप्यूटर मैनेजमेंट का एक विंडो ओपन होगा। इस पर दिए गए Local user and groups option पर डबल क्लिक करें।
Step 3: अब users option पर डबल क्लिक करें। अब आपको आपके कंप्यूटर में उपस्थित सभी यूजर्स की लिस्ट दिखाई देगी। जिस भी user के पासवर्ड को चेंज करना है उसे सेलेक्ट करके राइट क्लिक करें।
Step 4: सबसे ऊपर के ऑप्शन set password पर लेफ्ट क्लिक करें अब proceed option क्लिक करें।
Step 5: जो भी पासवर्ड आप प्रोवाइड करना चाहते हैं उसे दोनों ऑप्शन पर डाल दे और उसके पश्चात ओके बटन पर क्लिक करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं। इस step को आप किसी भी कंप्यूटर में apply कर सकते हैं

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here