हमारे बारें में
दोस्तों! Comptervidya एक हिन्दी वेबसाइट है। जिनके माध्यम से हम आपको Computer की बेसिक जानकारी, Computer Network, Computer Hardware, Computer Repairing, Internet & Web Technology और Linux Operating System से जुड़े हुए विभिन्न जानकारी को हिन्दी में आप तक पहुचाएंगे। दोस्तों इसके साथ – साथ हम आपको नए – नए Business Ideas की जानकारी देंगे। Business से जुड़े विभिन्न पहलु जैसे Business में Investment, Profit, Material, Machine और License इत्यादि की जानकारी आप तक पहुचाएंगे।
About Vivekanand Verma
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vivekanand Verma है। मै रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला हु। मैंने MCA और M Phil ( Computer Science ) की पढाई किया है। फ़िलहाल मै Dr. C V Raman University, Kargi Road, Kota, Bilaspur (Chattisgarh) में पिछले 9 सालों से Assistance Professor के पद पर कार्यरत हु। Teaching के साथ साथ मै Computer Training, Computer Sales & Services, Flour Mill और Screen Printing के Business को अपने परिवार के सहयोग से करता हु।
दोस्तों! Computervidya वेबसाइट और You tube चैनल को शुरू करने के मेरे तीन उद्देश्य है। जिसे मैं आपको निचे share कर रहा हु।
दोस्तों! मै मुख्यतः छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव का रहने वाला हु और मेरे गाँव में कोई भी English medium की स्कूल नहीं है। अतः मेरे स्कूल और कॉलेज तक की पढाई हिन्दी मिडियम से हुआ। जब मै MCA की पढाई के लिए शहर गया तब मुझे MCA की पढाई इंग्लिश मिडियम में करना पड़ा। उस समय Computer के सभी Books और नोट्स इंग्लिश में आते थे और इन्टरनेट पर भी computer से जुडी जानकारी हिन्दी में उपलब्ध नहीं थे। जिसके वजह से मुझे पढाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसको देखते हुए लोगो की परेशानियों में मदद करने के उद्देश्य से मैंने इस वेबसाइट को बनाया है।
दोस्तों जब मैंने Business Start किया तो उस समय मुझे सबसे बड़ी Problem जो हुआ वो था बिज़नस से जुड़े जानकारी प्राप्त करना। बड़ी मुश्किलों से मैंने इन्टरनेट, दोस्तों और रिश्तेदारों के मदद से जानकारी इकठ्ठा करके बिज़नस शुरू किया और इसके बावजूद बहुत से जानकारी मुझे बिज़नस करते -करते आया। दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे, हमारे यहाँ बिज़नस की जानकारी को share नहीं किया जाता है। Business के Profit को छुपा के रखा जाता है। जिसकी वजह से नए लोगो को बिज़नस शुरू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को देखते हुए लोगो को Business Ideas की जानकारी देने के उद्देश्य से मैंने इस वेबसाइट को बनाया है।
दोस्तों Computer Hardware, Computer Repairing, Computer Troubleshooting और Computer Networking से जुड़े कार्य करना मेरा शौक है। मुझे इन सब काम को करने में मेरा काफी Interest है। यह कार्य मै लगभग 10 वर्षो से कर रहा हु और यह कार्य मै लगातार करना चाह रहा हु जिसके वजह से मै अपने इस वेबसाइट में computer Hardware और Networking से Related पोस्ट अपलोड करता रहता हु। साथ ही मैंने इस वेबसाइट में माध्यम से मैंने Online Computer Repairing की Service प्रारंभ की है। आप चाहे तो आप इस पर हमारी help ले सकते है।