What is Java Script ? जावा स्क्रिप्ट क्या है ?

What is Java Script? जावा स्क्रिप्ट क्या है?

जावा स्क्रिप्ट एक light-weight, open source और Client-side स्क्रीप्टिंग लैंग्वेज है। जिसे Netscape ने सन 1995 में develop किया हैं। यह HTML कोड के साथ Work कर सकता है तथा इसके द्वारा वेबसाइट के Content को dynamically अपलोड किया जा सकता है।

Light-Weight: जावा स्क्रिप्ट को use करने के लिए कोई installation करने की जरुरत नहीं पड़ती है इसे आप डायरेक्टली syntax लगाकर use कर सकते है। जितना इसका कोड होगा उतना ही size मेमोरी में load होगा। exta-size लोड नहीं लेगा।

Open-Source: जावा स्क्रिप्ट open source है इसका use करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के license या copyright लेने की जरुरत नहीं होती है। इसे आप free में use कर सकते है।

Client-Side: इसका उपयोग वेबसाइट के user interface को develop करने के लिए किया जाता है। शुरुवात में जावा स्क्रिप्ट का नाम live-script था लेकिन इसे जावा से generate करने के कारण Netscape ने इसका नाम जावा स्क्रिप्ट कर दिया।

What is Java Script ? जावा स्क्रिप्ट क्या है ? computervidya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here