What is Go Back N Protocol in Hindi? Go Back N Protocol क्या है ?

What is Go Back N Protocol in Hindi?

What is Go Back N Protocol in Hindi? Go Back N Protocol क्या है ? computervidya

Go Back N Protocol क्या है ?(Go Back N Protocol kya hai)

Go-Back-N Protocol एक Connection Oriented प्रोटोकॉल है। Go Back N Protocol के द्वारा होने वाले कम्युनिकेशन में Sender के द्वारा Acknowledgement को Receive के बिना Window के साइज के अनुसार frame को लगातार ट्रांसफर करता है।

यह प्रोटोकॉल Sliding window protocol का एक प्रकार है। जिसमें Receiver अगला आने वाले frame को track करता है। तथा अन्य sequence में आने वाले frame को ignore करता है। प्रत्येक Receive किए जाने वाले frame के acknowledgement के साथ उसका sequence number को भी ट्रांसफर करता है।

Go Back N Protocol में यदि receiver को किसी फ्रेम में error प्राप्त होता है। तो रिसीवर अगले सभी फ्रेम को Discard कर देता है। Sender साइड में जब sender को किसी फ्रेम का acknowledgement प्राप्त नहीं होता है। तब उस फ्रेम के साथ अगले सभी फ्रेम को re-transmit किया जाता है।

यदि हमारे पास कोई छोटा सा data frame है। और उसे लंबी दूरी पर high bandwidth लिंक में transmit करना है। तब डाटा लिंक का पूरा utilization नहीं हो पाता है। इस स्थिति में Go Back N प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है।

1 COMMENT

Leave a Reply to Unknown Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here