What is FDDI in Hindi? FDDI क्या है ? FDDI कैसे काम करता है?

FDDI in Hindi

नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको FDDI in Hindi(FDDI Kya Hai) के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तों FDDI से जुड़े विभिन्न जानकारीके बारें में विस्तार से बतायेंगें।

FDDI in Hindi

Network FDDI in Hindi ( FDDI in Hindi)

FDDI का तात्पर्य Fiber Distributed data interface है। यह एक specification है जो फाइबर ऑप्टिक्स मीडिया का उपयोग करने वाले 100 Mbps के टोकन रिंग को describe करता है। FDDI को IEEE 802.5 स्टैण्डर्ड के similar माना जाता है। FDDI को ANSI द्वारा सन 1986 में तैयार किया गया था।

FDDI को 100 Mbps की स्पीड में 200 किलोमीटर के अन्दर 100 स्टेशन पर रन किया जा सकता है। FDDI नेटवर्क के द्वारा ईथरनेट में 10 Mbps और टोकन रिंग में 4 Mbps को सपोर्ट करता है। FDDI नेटवर्क में दो नोड के बिच का दुरी एक किलोमीटर से कम होनी चाहिए।

Use of FDDI (FDDI का उपयोग )

FDDI का उपयोग मुख्यत: नेटवर्क में high speed backbone बनाने के लिए किया जाता है। नेटवर्क बैकबोन का तात्पर्य नेटवर्क में होने वाले डाटा ट्रांसमिशन के लिए नेटवर्क आर्किटेक्चर होता है। जो एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया जाता है जिसकी क्षमता नेटवर्क में सबसे अधिक होती है नेटवर्क की परफॉरमेंस नेटवर्क के बैकबोन पर depend रहता है। यदि नेटवर्क का बैकबोन फ़ैल हुआ तो पूरा नेटवर्क फ़ैल हो जाता है।

Advantage Of FDDI (FDDI के लाभ)

  • High Bandwidth: FDDI नेटवर्क में डाटा ट्रांसमिशन की क्षमता बहुत अधिक होती है. जिस नेटवर्क में FDDI का उपयोग किया जाता है उस FDDI नेटवर्क की बैंडविड्थ 250 Gbps तक हो सकती है।
  • High Security: FDDI नेटवर्क को बनाने में फाइबर ऑप्टिक्स केबल का उपयोग किया जाता है, चुकी फाइबर ऑप्टिक्स केबल की नेटवर्क सिक्यूरिटी काफी अधिक होती है जिसके कारण FDDI नेटवर्क की सिक्यूरिटी काफी strong होती है।
  • Cable Distance: FDDI नेटवर्क फाइबर ऑप्टिक्स केबल का उपयोग करता है चुकी फाइबर ऑप्टिक्स केबल डाटा को अन्य मीडिया की तुलना में बहुत अधिक दुरी तक ट्रांसमिट कर सकता है जिसके कारण FDDI नेटवर्क में सिग्नल को 200 किलोमीटर तक ट्रांसमिट किया जा सकता है।

Disadvantage of FDDI (FDDI की हानियां)

  • FDDI को नेटवर्क का काम्प्लेक्स Technology कहा जाता है क्युकी इस प्रकार के नेटवर्क के इंस्टालेशन और maintenance में बहुत अधिक technical skill की आवश्यकता होती है।
  • FDDI बहुत ही महँगी technology है। क्युकी इसमें फाइबर ऑप्टिक्स केबल के साथ connector और adapter का उपयोग किया जाता है | जो काफी महँगी होती है।

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख FDDI क्या है ( FDDI in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( FDDI kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये FDDI क्या है ? FDDI in hindi से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है FDDI कैसे काम करता है? (FDDI kya hai) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here