Slipper Making Business ideas Part 2
नमस्कार दोस्तों! Computervidya में आपका स्वागत है आज का यह विडियो Slipper Making Business Ideas 2019 का दूसरा पार्ट है। इस विडियो में हमने Slipper Machine विक्रेता से बात की है और Slipper Making Business से जुड़े विभिन्न जानकारी प्राप्त की है।
दोस्तों, चप्पल मेकिंग बिज़नस Small Scale Business ideas है जिसे आप low Investment में शुरू कर सकते है। इसे आप घर या छोटे से शॉप से शुरू कर सकते है। चप्पल मेकिंग बिज़नस को शुरू करने के लिए 4 प्रकार के मशीन की जरुरत होती है जिनके माध्यम से आप एक से दो मिनट में एक जोड़े चप्पल तैयार कर सकते है। अगर आपको चप्पल मेकिंग का लाइव प्रक्रिया देखना है तो इस विडियो के पार्ट १ को एक बार जरुर देखें।
स्लिपर मेकिंग बिज़नस के पार्ट १ विडियो में हमने स्लिपर बिज़नस से जुड़े सभी प्रकार के जानकारी बताई है। आप उस विडियो को देखकर इस बिज़नस के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों अगर विडियो आपको अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों को Like और Share जरुर करें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो comment करना ना भूले। धन्यवाद्…..