Screen Printing Business / स्क्रीन प्रिंटिंग बॉक्स कैसे बनवाएं?
नमस्कार दोस्तों! computervidya में आपका स्वागत है। आज के इस विडियो में हम आपको Screen Printing Business में प्रयोग होने वाले Screen Printing Box की जानकारी देंगें।
दोस्तों स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नस एक small Business Ideas है। जिसकी डिमांड गाँव, कस्बों एवम् बड़े शहरो में बारहों महीने रहता है। दोस्तों स्क्रीन प्रिंटिंग के माध्यम से हम सभी प्रकार के स्क्रीन जैसे शादी कार्ड, Visiting card, Plastic Bag, T-Shirt या पेपर इत्यादि पर डिजाईन या Matter की छपाई की जा सकती है।
Pomp-let एवम् विभिन्न प्रकार के Advertisement जैसे Sunpack, company logo की छपाई की जा सकती है।
स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नस की लागत
दोस्तों, स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नस केवल 5 से 6 हजार रूपये के इन्वेस्टमेंट में शुरू हो सकता है।