What is Linux in Hindi
What is Linux in Hindi? (linux kya hai)
लाइनेक्स एक मल्टी यूजर , मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें एक से ज्यादा यूजर जो एक साथ मल्टीपल टास्क परफॉर्म कर सकते हैं। Linux को Unix के कोड से Design किया गया है। अतः यह यूनिक्स के सभी फीचर को सपोर्ट करता है।
लिनक्स एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके लिए यूजर को Pay नहीं करना पड़ता है। साथ ही लिनक्स Easily Available है।
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग प्रायः बड़े–बड़े server या नेटवर्किंग में किया जाता है क्योंकि यह सभी प्रकार के हार्डवेयर को सपोर्ट करता है। लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री में उपलब्ध है यूजर को इसके लिए पैसा देना नहीं पड़ता है।
Linux एक open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है। अतः इसके कोड को इन्टरनेट से डाउनलोड करके कोई भी इसमें changes कर सकता है। अतः विभिन्न कंपनी ने इसके कोड को डाउनलोड करके अपने उपयोग के अनुसार विभिन्न लिनक्स Version तैयार किया है। वर्तमान में लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के 350 अलग–अलग डिस्ट्रीब्यूशन है जो लिनक्स कर्नल बनाकर फ्री में डिस्ट्रीब्यूट करते हैं।
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्वप्रथम linus torwold ने सन 1991 में बनाया है। हेलो जब वह helesiki यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था।
Linux के विभिन्न Version :-
- Ubantu
- Red Hat Linux
- Fedora
- Open SUSE Linux
- PC Linux
- Mint
- Minix
- Lindows
- Sabayon Linux
- Arch Linux
- Mandriva Linux
- Bodhi Linux
- Kubantu