Linux File System in Hindi
दोस्तों! आज हम लिनक्स फाइल सिस्टम क्या है? (Linux File System in Hindi) के बारे में बात करेंगे। जिसमें लिनक्स फाइल सिस्टम के कार्य (Linux File System hindi) को समझायेंगे। साथ ही इस लेख में हम लिनक्स फाइल सिस्टम से जुड़े विभिन्न पहलु के बारें में बताऊंगा।
लिनक्स के डायरेक्टरी स्ट्रक्चर(Directory Structure of Linux)
दोस्तों आप जानते ही होंगे की हमारे computer के Hard Disk में हज़ारों लांखो फ़ाइले store रहती है। इन सभी फ़ाइलों को अलग-अलग group में, अलग अलग डायरेक्टरी के अंदर रखने पर जो सरंचना बनती है उस सरंचना को ही Linux में फाइल स्ट्रक्चर कहा जाता है। अर्थात Hard Disk के किसी भी Partition में Store फ़ाइल एवम् डायरेक्टरी की सरंचना उसकी Directory Structure कहलाती है।
दोस्तों लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल एवम् डायरेक्टरी स्ट्रक्चर Hierarchy Structure में होती है। Linux की मुख्य डायरेक्टरी एवम् Hierarchy Structure के 0 लेवल को root कहा जाता है और इसे (/) बैक स्लेश से Denote किया जाता है।
Linux File System in Hindi
दोस्तों जिस प्रकार विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर My Document, My Picture, My Music, Windows, program file इत्यादि प्रमुख डायरेक्टरी एवम् सब-डायरेक्टरी मिलती है। उसी प्रकार लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के root डायरेक्टरी के अंतर्गत bin, root, dev, etc, home, usr, lib इत्यादि डायरेक्टरी मिलती है। इन सभी डायरेक्टरी में अलग अलग प्रकार के फ़ाइल स्टोर रहती है। जो निम्न प्रकार के है :-
इस Step में हम लिनक्स ऑपरेशन सिस्टम के लिए Language को select करते है । जैसे:- English, हिंदी इत्यादी।
- /:- यह लिनक्स की root डायरेक्टरी है जिसके अन्दर लिनक्स फाइल स्ट्रक्चर के टॉप लेवल के डायरेक्टरी होती है।
- /bin :– इस डायरेक्टरी के अन्दर Executable command होते है जैसे cp, pwd, ls इत्यादि।
- /dev :– इस डायरेक्टरी के अन्दर डिवाइस से रिलेटेड विभिन्न specific file स्टोर होती है।
- /etc :- यह डायरेक्टरी के अन्दर विभिन्न system configuration file को स्टोर होती है।
- /lib :- इस डायरेक्टरी में सभी प्रकार के लाइब्रेरी फाइल स्टोर होती है।
- /mnt :- इस डायरेक्टरी में device को mount करके रखता है।
- /root :- यह लिनक्स में root यूजर की home directory होती है जिसमे रूट यूजर के डॉक्यूमेंट और फाइल स्टोर होती है।
- /sbin :- इस डायरेक्टरी के अन्दर system की binary file स्टोर रहती है।
- /proc :- इस डायरेक्टरी के अन्दर Linux kernel की live system file स्टोर होती है।
- /usr :- इस डायरेक्टरी के अन्दर भी bin डायरेक्टरी के सामान Executable command होते है।
- /boot :- इस डायरेक्टरी के अन्दर लिनक्स को बूट करने वाली फ़ाइलें होती है।
- /kernal :- इस डायरेक्टरी के अन्दर kernal की फ़ाइलें रहती है।
तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख लिनक्स फाइल सिस्टम क्या है? ( Linux File System in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( Linux File System kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।
अब दोस्तों यदि कोई ये लिनक्स फाइल सिस्टम क्या है? (What is Linux File System in hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है लिनक्स फाइल सिस्टम क्या है? (Linux File System in hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।