कम पैसों में पेपर प्लेट बनाकर खूब कमाई करें
नमस्कार दोस्तों कंप्यूटर विद्या में आपका स्वागत है आज हम एक ऐसे बिज़नस के बारें में बता रहे है जिसकी डिमांड गाँव, कस्बो तथा शहरों में हमेशा बनी रहती है। दोस्तों आज के इस विडियो में हम दोना पत्तल प्लेट प्याली एवम् थाली बनाने के बिज़नस के बारे में बताने वाले है और साथ ही इस बिज़नस में प्रयोग होने वाले मशीन को लाइव दिखायेंगे । और मशीन के जानकारी के साथ साथ इसमें प्रयोग होने वाले रॉ मटेरियल, बिज़नस में लागत और मुनाफा , लाइसेंस, मशीन की वार्रेंटी, मैन्टेनेंस और इससे बनने वाले दोना प्लेट प्रोडक्ट के मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताएँगे। तो दोस्तों आइये देखते है:-
दोस्तों आइये सबसे पहले दोना पत्तल बनाने वाले मशीन को लाइव देखते है। दोस्तों अगर आप दुसरे प्रोडक्ट को बनाना चाहते है तो इसकी डाई को चेंज करना होगा दोस्तों अलग-अलग प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको मशीन चेंज करने की जरुरत नहीं होगी केवल आपको डाई को चेंज करना होगा। दोस्तों इस बिज़नस में हम दो प्रकार के डाई का प्रयोग करते है। अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखे।
बिज़नस में रिस्क
दोस्तों, हर बिज़नस की तरह इस बिज़नस में भी कुछ रिस्क है दोस्तों मशीन को खरीदने से पहले, बिज़नस को शुरू करने से पहले पूरी तरह से inquiry कर ले और नफे नुकसान का अनुमान लगा ले उसके बाद ही बिज़नस को शुरू करें।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की इस विडियो से आपको कुछ अच्छी जानकारी जरुर मिली होगी अगर विडियो आपको पसंद आया हो तो इसे like, share और comment जरुर करे, और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो विडियो के निचे कमेंट करना ना भूले। धन्यवाद्!….