कम पढ़े लिखे लोगो के लिए 3 बेस्ट बिज़नस
नमस्कार दोस्तों! Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको कम पढ़े लिखे लोगो के लिए 3 बेस्ट बिज़नस के बारें में बताएँगे। दोस्तों यदि आप कम पढ़े लिखे है और अपना स्वयं का बिज़नस करके कमाना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे बिज़नस के बारें में बता रहे है जिन्हें आप करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है तो दोस्तों चलिए देखते है।
1. मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नस
दोस्तों आप सभी को पता ही होगा की आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है और यदि मोबाइल में छोटा से छोटा प्रॉब्लम हो जाये तो उसे रिपेयर करने में कम से कम 300 से 500 रूपये लग जाता है। ऐसे में आप स्वयं मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करके इस बिज़नस को शुरू कर सकते है मोबाइल रिपेयर सिखने के लिए पढ़े लिखे होने की जरुरत नहीं होती है। मोबाइल रिपेयरिंग सिखने के लिए आप अपने शहर के मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से ट्रेंनिंग ले सकते है ट्रेंनिंग को पूरा करने में आपको लगभग 3 महीने का समय लग सकता है इसके पश्चात् आप अपना स्वयं का मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
2. कंप्यूटर रिपेयरिंग बिज़नस
दोस्तों आज के डिजिटल युग में जो लोग कंप्यूटर/ लैपटॉप इत्यादि का रिपेयरिंग करते है उनकी जितना कमाई होती है उतना तो बड़े से बड़े बिज़नस वालों का भी नहीं होता है। इस बिज़नस को आप बहुत ही कम लागत केवल 10000 रूपये के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। दोस्तों शुरुवात में इस कार्य के लिए आपको शॉप लेने की भी जरुरत नहीं है आप होम सर्विस देकर भी इस बिज़नस को कर सकते है।
आपको पता ही होगा जो लोग कंप्यूटर रिपेयरिंग की होम सर्विस देते है वे लोग 300 से 500 रूपये का चार्ज केवल विजिट का ले लेते है। इस बिज़नस को करने के लिए आपको कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करना होगा या फिर किसी कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप में जाकर लगभग 6 महीने तक जॉब करना होगा और जैसे ही ट्रेंनिंग कम्पलीट होती है आप स्वयम का बिज़नस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
3. फ्रिज एवम AC रिपेयरिंग बिज़नस
दोस्तों आज के समय में यह बिज़नस काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योकिं वर्तमान में सभी घरो में फ्रिज और AC का उपयोग होने लगा है ऐसे में आप फ्रिज और AC रिपेयरिंग सिख करके इस बिज़नस के अच्छी खासी कमाई कर सकते है। दोस्तों शुरुवात में इस कार्य के लिए आपको शॉप लेने की भी जरुरत नहीं है आप होम सर्विस देकर भी इस बिज़नस को कर सकते है।
आपको पता ही होगा जो लोग फ्रिज और AC रिपेयरिंग की होम सर्विस देते है वे लोग 300 से 500 रूपये का चार्ज केवल विजिट का ले लेते है। इस बिज़नस को करने के लिए आपको फ्रिज और AC रिपेयरिंग का कोर्स करना होगा या फिर किसी फ्रिज और AC रिपेयरिंग रिपेयरिंग शॉप में जाकर लगभग 6 महीने तक जॉब करना होगा और जैसे ही ट्रेंनिंग कम्पलीट होती है आप स्वयम का बिज़नस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करतें है की यह पोस्ट कम पढ़े लिखे लोगो के लिए 3 बेस्ट बिज़नस (Top 3 Repairing Business idea) आपको पसंद आया होगा अगर यह पोस्ट (कम पढ़े लिखे लोगो के लिए 3 बेस्ट बिज़नस) आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो पोस्ट के निचे कमेंट करना न भूले। धन्यवाद्!
I dont understand Hindi, but it seems the statements are important