What is Serial Line Internet Protocol (SLIP) in hindi? SLIP क्या है?

Serial Line Internet Protocol (SLIP) in hindi

दोस्तों! आज हम SLIP क्या है? (What is SLIP in hindi) के बारे में बात करेंगे। जिसमें SLIP के कार्य (SLIP work hindi) के साथ-साथ SLIP के विशेषताएं (advantage) और SLIP की कमियाँ (disadvantage) को समझायेंगे। साथ ही इस लेख में हम SLIP से जुड़े विभिन्न पहलु को जैसे PPP एवम् Serial Line Internet Protocol के बारें में बताऊंगा।

SLIP क्या है (What is SLIP in Hindi)

SLIP का पूरा नाम Serial Line Internet Protocol (SLIP) है. यह एक legacy प्रोटोकॉल है. जिसका उपयोग कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए Modem और ISP (Internet Service Provider) के बिच connection stablish करने के लिए किया जाता था. SLIP प्रोटोकॉल IP पैकेट को सीरियल लाइन के माध्यम से सेंड करता है.

Serial-Line-Internet-Protocol-in-hindi

SLIP एक simple प्रोटोकॉल है जो OSI मॉडल के नेटवर्क लेयर में डाटा पैकेट को ट्रान्सफर करने के लिए उपयोग होता है. इसे RFC 1055 में डिफाइन किया गया था. दरअसल Serial Line Internet Protocol (SLIP) को Unix Environment के लिए बनाया गया था. जिसे बाद में विंडोज और लिनक्स सभी एनवायरनमेंट में उपयोग किया गया.

SLIP-data-format

Slip प्रोटोकॉल point to point protocol (ppp) का पुराना वर्शन है. SLIP प्रोटोकॉल का उपयोग TCP/IP प्रोटोकॉल सूट के साथ किया जाता था. SLIP प्रोटोकॉल asynchronous data transmission को सपोर्ट करता है.

SLIP का उपयोग( SLIP use in hindi)

SLIP (Serial line internet protocol) का मुख्य उपयोग इन्टरनेट कनेक्शन को जोड़ने के लिए किया जाता था. SLIP प्रोटोकॉल मॉडेम से टेलीफोन लाइन के द्वारा internet connection प्रोवाइड करता था. यह केवल टी सी पी/ आई पी प्रोटोकॉल सूट को सपोर्ट करता था. SLIP का तात्पर्य सिरिअल लाइन इन्टरनेट प्रोटोकॉल है.

Disadvantage of SLIP in hindi

    1. यह एक पुराना प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग अभी नहीं किया जाता है.
    2. SLIP में डाटा रिकवरी और एरर डिटेक्शन की सुविधा नहीं होती है.
    3. SLIP प्रोटोकॉल में address और error control परफार्म नहीं करता है.

PPP क्या है (What is PPP in Hindi)

PPP का पूरा नाम Point to Point Protocol (PPP) है. जो Serial Line Internet Protocol(SLIP) का एडवांस्ड वर्शन है. जिसने SLIP प्रोटोकॉल को replace किया है. PPP प्रोटोकॉल को IFC 1661 में डिफाइन किया गया है. जिसके कारण से RFC 1661 भी कहा जाता है.

Point-to-point-protocol-in-Hindi-computervidya

पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल OSI मॉडल के डाटा लिंक लेयर में कार्य करता है. जिसका मुख्य कार्य दो डिवाइस के मध्य डायरेक्ट नेटवर्क कनेक्शन को stablish करना है. PPP प्रोटोकॉल पूरी तरह से डुप्लेक्स प्रोटोकॉल है. अर्थात PPP प्रोटोकॉल से जुड़े कंप्यूटर आपस में एक साथ कम्यूनिकेट कर सकते है.

PPP प्रोटोकॉल को IETF (Internet Engineering Task Force) के द्वारा बनाया गया था. PPP प्रोटोकॉल को बनाने का मुख्य उद्देश्य दो डिवाइस के बिच में पॉइंट तो पॉइंट लिंक करके डाटा ट्रांसमिट करना था.

Point-to-point-Protocol-in-hindi

PPP प्रोटोकॉल को IETF (Internet Engineering Task Force) के द्वारा बनाया गया था. PPP प्रोटोकॉल को बनाने का मुख्य उद्देश्य दो डिवाइस के बिच में पॉइंट तो पॉइंट लिंक करके डाटा ट्रांसमिट करना था. यह तीन प्रोटोकॉल datagram encapsulation protocol, (Link Control Protocol)LCP और Network Control Protocol (NCP) का कलेक्शन है.

PPP और SLIP में अंतर (Deference between SLIP & PPP)

difference-between-SLIP-and-PPP-in-Hindi-SLIP-and-PPP-ke-beech-antar-computervidya

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख SLIP क्या है ( What is SLIP in hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( SLIP kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये SLIP क्या है ? (What is SLIP in hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है SLIP क्या है? (What is SLIP in hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here