ट्रांसमिशन मोड क्या है? ट्रांसमिशन मोड के प्रकार को लिखिए

ट्रांसमिशन मोड क्या है?

नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको ट्रांसमिशन मोड क्या है? (transmission mode Kya Hai) के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तों ट्रांसमिशन मोड के प्रकार और ट्रांसमिशन मोड से जुड़े विभिन्न जानकारी के बारें में विस्तार से बतायेंगें।


Transmission Mode क्या है?

जब नेटवर्क में डिवाइसों के मध्य Data का Transmission होता है। तब Data Transmission की दिशा के आधार पर Communication Mode को तीन केटेगरी में विभाजित किया गया है। Communication डिवाइसों के मध्य एक बार में एक ही दिशा में होता है या दोनों दिशाओं में होता है। इस आधार पर communication mode को तीन category में devide किया गया है। Communication Mode को ही Transmission Mode कहा जाता है।

ट्रांसमिशन मोड क्या है?


ट्रांसमिशन मोड के प्रकार

दोस्तों ट्रांसमिशन मोड को तिन केटेगरी में विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है।

    1. Simplex Mode
    2. Half Duplex Mode
    3. Full Duplex Mode

Simplex Transmission Mode (सिम्पलेक्स मोड)

जव डिवाइसों के मध्य Data का Transmission एक ही दिशा में होता है। तो इस ट्रांसमिशन मोड को Simplex Transmission Mode कहा जाता है।

ट्रांसमिशन मोड क्या है?

उदाहरण:- Computer से connected कीबोर्ड के द्वारा डाटा केवल keyboard से कंप्यूटर की ओर send होता है।इसी तरह प्रिंटर, स्कैनर इत्यादि डिवाइस में डाटा केवल कंप्यूटर से प्रिंटर की ओर प्रेषित होता है।अन्य उदाहरण में Radio, Television में भी डाटा एक ही दिशा में ट्रांसमिट होता है। इस ट्रांसमिशन के बड़ा disadvantage यह है की इसमें आप सेंडर को तुरंत फीडबैक/रिप्लाई नहीं दे सकते है.

Advantage of Simplex Mode
    1. यह बहुत ही सस्ती communication लाइन होती है।
    2. यह तेज गति से कार्य करती है।
Disadvantage of Simplex Mode
    1. इसमें communication केवल एक ही दिशा में होती है।अतः communication में feedback नहीं दिया जा सकता है।

Half Duplex Transmission Mode (हाफ डुप्लेक्स)

जव डिवाइसों के मध्य Data का Transmission दोनों दिशाओं में possible होता है।लेकिन एक समय में एक ही दिशा में ट्रांसमिशन होता है तो इस ट्रांसमिशन मोड को Half Duplex Transmission Mode कहा जाता है।

ट्रांसमिशन मोड क्या है? ट्रांसमिशन मोड के प्रकार को लिखिए computervidya

उदाहरण:- Walkie-Talkie एक ऐसा डिवाइस है जिसके माध्यम से एक समय में केवल एक ही दिशा में कम्युनिकेशन होता है।और दुसरे समय में दूसरी दिशा से ट्रांसमिशन possible होता है। आपने रेलवे और पुलिस कर्मचारी को इसमें बात करते हुए देखे होगें। पहले एक अधिकारी बात करके ओवर कहता है फिर दूसरा अधिकारी बात करता है अधिकारी ओवर शब्द को कोड के रूप में प्रयोग करते है। उस डिवाइस को ही वाकी टॉकी कहते है. जिसे ट्राफिक पुलिस भी उपयोग करता है. आम आदमी इस डिवाइस का उपयोग नहीं करता है इसके तुलना में मोबाइल फ़ोन ज्यादा कारगर है.


Full Duplex Transmission Mode (फुल डुप्लेक्स)

जव डिवाइसों के मध्य Data का Transmission दोनों दिशाओं एक साथ एक ही समय में possible होता है। तो इस ट्रांसमिशन मोड को Full Duplex Transmission Mode कहा जाता है।

ट्रांसमिशन मोड क्या है? ट्रांसमिशन मोड के प्रकार को लिखिए computervidya

उदाहरण:- Telephone, Mobile एक ऐसा डिवाइस है जिसके माध्यम से एक एक साथ एक ही समय में दोनों दिशाओं में कम्युनिकेशन होता है। Sender और Receiver एक साथ एक ही समय में बात कर सकते है। Sender की बातों का Reply या Feedback रिसीवर तुरंत ही दे सकता है। ये सभी डिवाइस फुल डुप्लेक्स कम्युनिकेशन मोड के केटेगरी में शामिल है. आप सभी मोबाइल फोन, स्मार्ट फ़ोन से परिचित तो है ही इन सभी डिवाइस फुल डुप्लेक्स की केटेगरी में शामिल है.

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख ट्रांसमिशन मोड क्या है?  ( Transmission Mode in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( Transmission mode kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये ट्रांसमिशन मोड क्या है? (Transmission Mode in Hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है ट्रांसमिशन मोड क्या है? (Transmission Mode kya hai) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here