Proxy Server Kya hai – हिन्दी नोट्स
प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा सर्वर है जो इन्टरनेट को एक्सेस करने वाले यूजर और वेब सर्वर के बिच में एक इंटरफ़ेस का काम करता है. अर्थात यूजर के पास जाने वाली सभी इनफार्मेशन प्रॉक्सी सर्वर से होकर जाता है. आज के इस लेख में हम आपको प्रॉक्सी सर्वर क्या है (Proxy Server Kya hai), प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार, प्रॉक्सी सर्वर के कार्य, उपयोग, लाभ और हानि के बारें में (proxy server in hindi) विस्तार से बताएँगे. तो आइये दोस्तों देखते है.
प्रॉक्सी सर्वर क्या है – Proxy Server Kya hai
प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा सर्वर है जो यूजर और इन्टरनेट के बिच में एक इंटरफ़ेस का काम करता है. अर्थात यूजर द्वारा भेजे गए रिक्वेस्ट को प्रॉक्सी सर्वर एक्सेप्ट करता है उसके पश्चात् प्रॉक्सी सर्वर उस रिक्वेस्ट को डेडिकेटेड सर्वर को फॉरवर्ड करता है. सर्वर के द्वारा दिए गए जबाव को यूजर के पास भेजता है.
प्रॉक्सी सर्वर के उपयोग नहीं करने पर यूजर इन्टरनेट में डायरेक्ट सर्वर से कम्यूनिकेट करता है लेकिन प्रॉक्सी सर्वर के उपयोग करने पर प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से सर्वर से कनेक्ट होता है उससे कम्यूनिकेट करता है.
प्रॉक्सी सर्वर की परिभाषा – What is Proxy Server in Hindi
Proxy Server एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम होता है जो क्लाइंट और इंटरनेट के बीच ट्रांसफर का काम करता है. यह क्लाइंट की ओर से Request लेकर इंटरनेट को एक्सेस करता है और इनफार्मेशन को क्लाइंट तक पहुंचाता है। इतना ही नहीं ये फायरवॉल बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों में से एक हैं। जब हम कोई भी request भेजते हैं तो वह proxy सर्वर के माध्यम से ही सिस्टम तक पहुंचता हैं।
प्रॉक्सी सर्वर काम कैसे करता हैं?
जब यूजर प्रॉक्सी सर्वर (proxy server kya hai) के माध्यम से कोई वेबसाइट एक्सेस करता है, तो प्रॉक्सी सर्वर सबसे पहले यूजर की Request को लेकर वेबसाइट तक पहुँचता है और फिर यूजर के अनुरोध के अनुसार इनफार्मेशन लेकर वापस यूजर को दिखाता है. इस कार्य में प्रॉक्सी सर्वर (proxy server kya hai) यूजर का IP एड्रेस इस्तेमाल न करके स्वयं का IP एड्रेस इस्तेमाल करता है. जिससे वेबसाइट के सर्वर के पास यूजर की कोई इनफार्मेशन नहीं पहुंचती है। इस प्रकार प्रॉक्सी सर्वर यूजर और इंटरनेट के बीच mediator का काम करता हैं।
प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार – Types of Proxy server in Hindi
प्रॉक्सी सर्वर अलग अलग प्रकार के होते हैं आइए इन्हें विस्तार से जानते है।
- Forward proxy(अग्रेसित प्रॉक्सी)
- Reverse proxy (रिवर्स प्रॉक्सी)
- Rotating proxy(घूर्णन प्रॉक्सी)
- SSL proxy (एस एस एल प्रॉक्सी)
- Transparent proxy(पारदर्शी प्रॉक्सी)
- Anonymous proxy(अनजान प्रॉक्सी)
- Shared proxy(साझा प्रॉक्सी)
- High anonymity proxy(उच्च गुमनामी प्रॉक्सी)
- Data Centre proxy ( डाटा सेंटर प्रॉक्सी)
Forward proxy(अग्रेसित प्रॉक्सी)
forward proxy , क्लाइंट के request को target सर्वर पर forward करता हैं जिससे दोनों के बीच communication हो सकें। यह अग्रेसित प्रॉक्सी यह सुनिश्चित करता हैं कि क्लाइंट द्वारा भेजा गया रिक्वेस्ट टारगेट location पर फॉरवर्ड हुआ हैं या नहीं और सही समय रहते पहुंचा हैं या नहीं।
Reverse proxy (रिवर्स प्रॉक्सी)
रिवर्स प्रॉक्सी का use internet से क्लाइंट सर्वर तक request को पहुंचने का काम करता हैं।यह एक लेन-देन को इस तरह से सत्यापित और संसाधित करता है कि ग्राहक सीधे संवाद नहीं करते हैं। सबसे लोकप्रिय रिवर्स प्रॉक्सी वार्निश और स्क्वीड हैं । निम्न छवि रिवर्स प्रॉक्सी कॉन्फ़िगरेशन दिखाती है।
Rotating proxy(घूर्णन प्रॉक्सी)
यह प्रत्येक क्लाइंट को एक विशिष्ट IP address प्रदान करता है जो इससे जुड़ा होता है। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए आदर्श है जो बहुत अधिक निरंतर वेब स्क्रैपिंग करते हैं। यह हमें एक ही वेबसाइट को बार-बार वापस करने की अनुमति देता है। इसलिए, रोटेटिंग प्रॉक्सी का उपयोग करने पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
SSL proxy (एस एस एल प्रॉक्सी)
यह क्लाइंट और सर्वर के बीच डाटा में description का काम करता हैं। जैसे हम किसी भी एक shopping app से शॉपिंग करते हैं और अपना डाटा या important डीटेल्स शेयर करते है तो SSL प्रॉक्सी इसे सिक्योर रखता हैं, इसमें एंक्रिप्ट किए गए डाटा को क्रेश नहीं किया जा सकता। यह एक सुरक्षित माध्यम हैं तथा आपके डाटा को सुरक्षित रखता है।
Transparent proxy(पारदर्शी प्रॉक्सी)
जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट हैं यह एक पारदर्शी प्रॉक्सी है, इसमें लिखा हुआ डाटा address पारदर्शी होता हैं।यह एक प्रॉक्सी सर्वर है जो प्रॉक्सी प्रमाणीकरण और पहचान के लिए आवश्यक अनुरोध या प्रतिक्रिया को संशोधित नहीं करता है। यह पोर्ट 80 पर काम करता है।
Anonymous proxy(अनजान प्रॉक्सी)
यह प्रॉक्सी सिक्योरिटी के लिए उपयोग किया जाता है, यह प्रॉक्सी क्लाइंट को सिक्योरिटी प्रदान करता हैं, यह प्रॉक्सी क्लाइंट के IP address को छुपाता हैं ताकि कोई उस IP address के जरिए उस सिस्टम को hack ना कर सकें। और क्लाइंट के लोकेशन का पता ना लगा सकें।
इस प्रॉक्सी का उपयोग एक साथ एक से अधिक लोग कर सकते हैं वे एक दूसरे से IP address शेयर करते हैं।साझा प्रॉक्सी उन लोगों के लिए एक ठोस विकल्प है जिनके पास खर्च करने के लिए बहुत पैसा नहीं है और जरूरी नहीं कि उन्हें तेज कनेक्शन की आवश्यकता हो। साझा प्रॉक्सी का मुख्य लाभ इसकी कम लागत है। क्योंकि वे दूसरों के द्वारा साझा किए जाते हैं, आपको किसी और के गलत निर्णयों के लिए दोषी ठहराया जा सकता है, जो आपको साइट से प्रतिबंधित कर सकता है।
High anonymity proxy (उच्च गुमनामी प्रॉक्सी)
यह एक ऐसा प्रॉक्सी सर्वर (proxy server kya hai) हैं जो समय समय पर अपना IP address बदलता रहता है ताकि कोई इसे आसानी से ट्रेस ना कर पाए। और यह पता ना लगा पाए कि कोनसा ट्रैफिक किसका है और सबसे slow कोनसा चल रहा हैं। यह प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग लोग अपना पता छुपाने के लिए करते हैं।
Data Centre proxy ( डाटा सेंटर प्रॉक्सी)
इस प्रॉक्सी सर्वर का किसी IP address से कोई संबंध नहीं हैं पर ये डाटा सेंटर के माध्यम से किसी और सर्वर द्वारा प्रदान किए जाते है और इसमें प्रॉक्सी सर्वर एक फिजिकल डाटा सेंटर में मौजूद रहता हैं। तथा इस सर्वर के जरिए यूजर्स के रिक्वेस्ट को रूट किया जाता है। इसलिए यह एक important सर्वर में से एक हैं।
यह भी पढ़े
- नेटवर्क डिवाइस क्या है और कितने प्रकार के होते है?
- Network Topology क्या है और कितने प्रकार के होते है?
- ARCNET क्या है?
- FDDI क्या है और कैसे काम करता है?
- ALOHA क्या है? हिन्दी नोट्स
प्रॉक्सी सर्वर के फायदे – Advantage of Proxy Server
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने के निम्नलिखित फायदे हैं।
- यह सुरक्षा में सुधार करता है और उपयोगकर्ता की गोपनीयता को बढ़ाता है।
- यह उपयोगकर्ता की पहचान (आईपी पता) को छुपाता है।
- यह यातायात को नियंत्रित करता है और दुर्घटनाओं को रोकता है।
- साथ ही, फ़ाइलों को कैशिंग करके और आने वाले ट्रैफ़िक को कंप्रेस करके बैंडविड्थ बचाता है।
- हमारे नेटवर्क को मैलवेयर से सुरक्षित रखें।
- प्रतिबंधित सामग्री तक पहुंच की अनुमति देता है।
प्रॉक्सी सर्वर के नुकसान – Disadvantage of Proxy Server
- Data चोरी होने का खतरा – आप किसी वेबसाइट को अपना डाटा दे रहे हैं तो यह डाटा आपके डिवाइस और वेबसाइट के सर्वर के बीच मौजूद प्रोक्सी सर्वर से होकर गुजरेगा। इस डाटा में आपके सेंसेटिव इनफॉरमेशन जैसे user name और पासवर्ड भी हो सकते हैं। अगर आप किसी गलत प्रोक्सी का चुनाव करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।
- Spam और Virus attack – जब आप प्रोक्सी सर्वर से जुड़े हो तो आपके स्क्रीन पर कई सारे ads दिखाई देते हैं तथा कई बार पैसे कमाने के लिए प्रोक्सी सर्वर है आपके सिस्टम में Spam और Virus प्रोग्राम भी इंस्टॉल करने की कोशिश कर सकते हैं।
- Identity Theft –आप अपनी identity छिपाकर इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेबसाइट को visit कर सकते हैं अर्थात आप अपने सिस्टम की IP के बजाय किसी दूसरे की IP एड्रेस use कर रहे होते हैं। आपकी IP और अन्य identity के बारे में प्रोक्सी को पता होता है। जिस प्रकार आप किसी दूसरे की IP use कर रहे होते ठीक उसी तरह यदि आपकी IP का उपयोग इंटरनेट पर किसी illegal activity के लिए किया जाए तो इससे आप खतरे में पड़ सकते हैं।
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कैसे करें – How to Use Proxy Server
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक प्रॉक्सी वेबसाइट का use करना होगा, जिसके लिए सबसे पहले गूगल में best free online proxy लिखकर सर्च करना होगा । और फिर गूगल में बहुत सारी list दिखाई देगी अलग अलग वेबसाइट की जिसमे से आपको जिस प्रॉक्सी में काम करना है उसे सेलेक्ट करके उसका पता गूगल के text box में लिखकर उसे देखना होगा।
क्रोम ब्राउजर में प्रॉक्सी सर्वर कैसे सैट करे।
Google Chrome में प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server Kya hai) का इस्तेमाल करना चाहते है तो निम्मलिखित steps को follow करना होगा –
- सबसे पहले अपने फ़ोन के google Chrome की setting में जाए।
- वहा एक advanced का option दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- Click करने के बाद scroll करे screen को और सिस्टम वाले section में जाए।
- उसके बाद आप open प्रॉक्सी setting के ऑप्शन पर क्लिक करे और वहा पर LAN setting पर click करे।
- अब आप Use a proxy server for your LAN के बॉक्स को इनेबल करे।
- इनेबल करने के बाद address में proxy IP address और port वाले space में पोर्ट नंबर डालें।
- पोर्ट नंबर और IP address डालने के बाद उसे save करे ओर अप्लाई करे ।
- अब आपका क्रोम ब्राउजर में प्रॉक्सी सर्वर सैट होगया हैं उसका इस्तेमाल करें।
प्रॉक्सी क्या है – Proxy in Hindi
प्रॉक्सी सर्वर user और इंटरनेट के बीच gate के रूप में कार्य करता हैं, यह नेटवर्क कनेक्शन sharing, नेटवर्क डाटा filtering और data casing करने के लिए client program और external सर्वर के बीच mediator कि तरह काम करता हैं । जब एक क्लाइंट प्रोक्सी सर्वर से जुड़ता हैं और किसी सर्विस के लिए request करता हैं जैसे किसी webpage के लिए, तो यह उस request को सिंपल बनाने और उसकी complexity को कम करने के methods का इवोल्यूशन करता है।
kproxy server क्या है (k Proxy Server Kya hai)
kproxy server एक ऐसा प्रॉक्सी सर्वर है जिसके मदद से यूजर इन्टरनेट में बिना किसी पहचान के किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है. वर्तमान में कई यूजर इसके माध्यम से इन्टरनेट को उपयोग करते है और वे अपनी पहचान को सुरक्षित रखते है.
kproxy server के मदद से यूजर किसी भी वेबसाइट को एनोनीमस रूप से एक्सेस करके अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते है. इसका उपयोग इन्टरनेट ब्राउज़िंग सुरक्षा के लिए होता है.
प्रॉक्सी (Proxy in Hindi)
प्रॉक्सी के ऐसा तरीका है जिससे यूजर इन्टरनेट को डायरेक्ट एक्सेस करने के बजाय प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से करता है जिससे उसकी पहचान सुरक्षित रहता है.
प्रॉक्सी का उपयोग करके यूजर अपनी पहचान को छूपाकर किसी भी unauthorized website को भी एक्सेस कर सकते है.
फ़ायरवॉल और प्रॉक्सी में अंतर (difference between firewall and proxy)
Firewall और Proxy (proxy server kya hai) दोनों का उपयोग Network Security के लिए किया जाता है. परन्तु दोनों में बहुत से अंतर है.
- फ़ायरवॉल का उपयोग unauthorized access को रोकने के लिए किया जाता है जबकि proxy का उपयोग अपनी पहचान छुपकर वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है.
- Firewall सॉफ्टवेर के साथ साथ हार्डवेयर के रूप में भी उपयोग किया जाता है जबकि proxy एक सर्वर है जो यूजर और इन्टरनेट के बिच ने काम करता है.
- फ़ायरवॉल हैकर और वायरस से बचाता है जबकि प्रॉक्सी इन्टरनेट के कनेक्शन के लिए काम करता है.
FAQ
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग क्या हैं?
प्रॉक्सी सर्वर आपको अपनी IP एड्रेस को छुपाकर सुरक्षित तरीके से वेब ब्राउज़िंग करने की अनुमति देता है, जिससे कि आप हैकर और वायरस से सुरक्षित रहते हैं।
प्रॉक्सी सर्वर कि कीमत
प्रॉक्सी सर्वर की कीमत 50000 से लेकर 5 लाख तक कि है। जिसमे आप अपने convenient और बजट के हिसाब से प्रॉक्सी सर्वर खरीद सकते हैं।
proxy server meaning in hindi
Proxy server एक सर्वर है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी पहचान छुपाकर वेबसाइट को एक्सेस करते है.
प्रॉक्सी सर्वर के वोट क्या हैं?
हमारे देश में मिलिट्री पर्सन एवं एनआरआई नागरिको की इच्छानुसार अपना वोट किसी अन्य व्यक्ति से करवाने के अधिकार को प्रॉक्सी वोटिंग कहते है।
प्रोक्सी सर्वर एड्रेस क्या हैं?
एक प्रॉक्सी सर्वर एड्रेस में आमतौर पर प्रॉक्सी सर्वर का आईपी एड्रेस और वह पोर्ट नंबर होता है जिस पर वह सुन रहा होता है। उदाहरण के लिए, एक प्रॉक्सी पता इस तरह दिख सकता है: 192.168.1. 1.100:8080।
यह भी पढ़े:
- ATM नेटवर्क क्या है हिन्दी नोट्स
- सर्वर क्या है कितने प्रकार के होते है?
- मैलवेयर या Malicious प्रोग्राम क्या है?
- ईथरनेट नेटवर्क क्या है हिन्दी नोट्स
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आज का यह पोस्ट What is Proxy Server in Hindi? प्रॉक्सी सर्वर क्या है? Proxy Server Kya hai – हिन्दी नोट्स आपको पसंद आया होगा. यदि यह पोस्ट (Proxy Server Kya hai) What is Proxy Server in Hindi? प्रॉक्सी सर्वर क्या है? Proxy Server Kya hai – हिन्दी नोट्स आपको समझ आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे इसी प्रकार के कंप्यूटर सब्जेक्ट के हिन्दी नोट्स और नए नए बिजनेस आइडियाज, स्माल बिज़नस आइडियाज की जानकरी के लिए मेरे YouTube चैनल computervidya और वेबसाइट nayabusiness.in में विजिट जरुर करें और अधिक जानकरी ले.